Winter Office Look Idea: इस विंटर ऑफिस में स्टाइल के साथ चाहिए कम्फर्टेबल लुक, आज ही वार्डरोब में शामिल करें ये ड्रेसेस

Winter Dresses Look: इस विंटर सीजन यदि आप भी ऑफिस में स्टाइलिश और कम्फर्टेबल दिखना चाहती हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ मॉडर्न ड्रेसेस लेकर आए हैं। जिनसे आप आइडिया ले सकती हैं।  
office wear for women

सर्दियों का मौसम शुरू होते ही हम अपना वार्डरोब अपडेट करने में लगे रहते हैं। इसके साथ ही हर दिन दिन सबसे ज्यादा परेशान अपने लुक को लेकर हो जाते हैं। वहीं ऑफिस जाते हुए हमें रोज ज्यादा सोचना पड़ता है। हर दिन क्या स्टाइल करें कि खुद को स्मार्ट और कम्फर्टेबल लुक दे पाए। महिलाएं अपने इंडियन हो या वेस्टर्न हर लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटती हैं। हर मौके पर वो खुद को अट्रैक्टिव दिखने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। ऐसे में हर दिन खुद को एक न्यू लुक देना भी एक बढा टास्क होता है।

यदि आप भी अपने लुक को लेकर कंफ्यूज रहती हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसी ड्रेसेस का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप ऑफिस में पहनकर खुद को ग्लैमरस लुक देने के साथ खुद को आरामदायक महसूस करा सकती हैं। इस तरह की ड्रेसेस आपको आसानी से ऑनलाइन या किसी लोकल मार्केट से खरीद कर अपना विंटर वार्डरोब अपडेट कर सकती हैं।

स्वेटर बॉडीकॉन ड्रेस

winter office look

आप इस तरह की स्वेटर बॉडीकॉन ड्रेस को आसानी से स्टॉकिंस के साथ ऑफिस में कैरी करके जा सकती हैं। इसके संग आप शूज स्टाइल करके खुद को और भी ज्यादा स्मार्ट लुक दे सकती हैं। इस तरह की ड्रेसेस दिखने काफी मॉडर्न लुक देती हैं। एक्सेसरीज में आप गोल्डन कलर के हूप्स कैरी कर सकती हैं। वहीं इनको आप ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से अपने पसंदीदा कलर में खरीद कस्ती हैं।

जंपर हाई नेक ड्रेस

high neck dress

आजकल विंटर सीजन में ऐसी जंपर हाई नेक ड्रेस काफी फैशन में हैं। इनको कैरी करके आपको बिल्कुल ठंड नहीं लगती है। साथ ही, ये आपके लुक को बेहद कूल भी बनाती हैं और पहनने के बाद आप ये कंफर्ट फील कराती हैं। इसके संग आप ब्लैक या व्हाइट कलर की कमर पर बेल्ट भी टक कर सकती हैं। इसके साथ आप हाई हील्स कैरी करके अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं।

वेलवेट ड्रेस लुक

velvet dress

सर्दियों में ऑफिस में पहनने के लिए वेलवेट ड्रेस भी बेस्ट ऑप्शन है। इसके संग आप फंकी एक्सेसरीज और पौनी हेयर से खुद को गॉर्जियस लुक दे सकती हैं। साथ ही आप शूज या हील्स पहनकर खुद को क्लासी लुक दे सकती हैं। इस तरह की ड्रेसेस आपको ऑनलाइन 800 से 1500 की रेंज में आसानी से मिल जाएंगी।

ये भी पढ़ें: हिजाब को विंटर ड्रेसेस के साथ इस तरह करें स्टाइल, मिलेगा एथनिक लुक

कॉलर मिडी ड्रेस

midi dress

आप इस तरह की कॉलर वाली कॉट्राइज फैब्रिक मिडी ड्रेस से अपना ऑफिस लुक इन्हेंस कर सकती हैं। इसको पहनकर आपका लुक सबसे जुदा नजर आएगा। इस ड्रेस के संग बूट काफी कूल और क्लासी लुक देंगे। ये ड्रेसेस आपको फ्रंट ओपन और विद आउट बटन दोनों ऑप्शन में मिलेंगी। ऐसी ड्रेसेस के साथ स्कार्फ आपके लुक में जान डाल देगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: myntra/Mast & Harbour/Allen Solly Woman/Trendyol/Roadster/StyleCast/Van Heusen Woman

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP