हाई नेक आउटफिट में आपके लुक को स्टाइलिश बनाएंगे ये नेकपीस

अगर आप हाई नेक आउटफिट में खुद को स्टाइल कर रही हैं तो ऐसे में स्टेटमेंट लुक क्रिएट करने के लिए आप कुछ नेकपीस को अपने ओवर ऑल लुक का हिस्सा बना सकती हैं।
necklace for high neck dres

अक्सर जब हम खुद को स्टाइल करती हैं तो तरह-तरह के आउटफिट्स पहनना पसंद करती हैं। इतना ही नहीं, हर आउटफिट में डिफरेंट डिजाइन व पैटर्न को स्टाइल कर सकती हैं। ठंड के मौसम में अक्सर हम बेहतर कवरेज के लिए हाई नेक आउटफिट को पहनना ज्यादा पसंद करते हैं। हाई नेक ब्लाउज से लेकर ड्रेसेस तक आपके लुक को बेहद खास बनाती हैं। यूं तो इस तरह के आउटफिट का अपना एक अलग ग्रेस होता है, लेकिन एक खूबसूरत नेकपीस आपके स्टाइल को और भी खास बना सकता है।

हाई-नेक आउटफिट के साथ नेकपीस को बेहद ही सोच समझकर सलेक्ट करना चाहिए। आप लॉन्ग नेकपीस से लेकर पेंडेंट तक सब कुछ स्टाइल कर सकती हैं। बस आपको उसे सही तरह से स्टाइल करना आना चाहिए, ताकि आप बैलेंस लुक क्रिएट कर सकें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप हाई नेक आउटफिट के साथ किस तरह के नेकपीस को स्टाइल कर सकती हैं-

स्टेटमेंट नेकपीस करें सलेक्ट

necklace with high neck dress

अगर आप हाई नेक आउटफिट में एक बेहद ही खास और डिफरेंट लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो उसके साथ बोल्ड स्टेटमेंट नेकलेस पहना जा सकता है। आप अपने आउटफिट के साथ चंकी पेंडेंट, लेयर्ड चेन या जियोमेट्रिक डिज़ाइन के नेकपीस को स्टाइल करने का मन बना सकती हैं। आप ऐसा नेकपीस को पहन सकती हैं, जो नेकलाइन के ठीक नीचे हों। कोशिश करें कि आप हाई नेक पर मेटैलिक चोकर पहनें। इससे आपका लुक बेहद ही एलीगेंट और क्लासी लगेगा।

इसे भी पढ़ें-Wedding Jewellery Designs: शादी के फंक्शन के लिए खास रहेंगे नेकलेस के ये नए डिजाइंस, ट्रेडिशनल लुक के साथ करें ट्राई

लेंथ पर करें फोकस

high neck outfit

जब आप हाई नेक आउटफिट के साथ नेकपीस पहन रही है तो आपको उसकी लेंथ पर भी फोकस करना चाहिए। यूं तो आप हाई नेक आउटफिट के साथ शॉर्ट और लॉन्ग दोनों तरह के नेकपीस को स्टाइल कर सकती हैं, लेकिन आप अपने लुक के अनुसार इसे सलेक्ट करना चाहिए। मसलन, अगर आपका हाई नेक प्लेन है, तो आप शॉर्ट नेकपीस पहन सकती हैं। जिसमें आप कॉलर या शॉर्ट चेन चुनें। वहीं, कैजुअल वाइब के लिए फ्लोई हाई-नेक टॉप के ऊपर लंबी, पतली चेन या फिर पेंडेंट को पहना जा सकता है।

करें लेयरिंग

अगर आप हाई नेक आउटफिट को स्टाइल कर रही हैं और उसमें एक ट्रेंडी लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में लेयरिंग करना अच्छा विचार हो सकता है। इसके लिए आप चेन की लेयरिंग कर सकती हैं या फिर मिक्स-मैटीरियल नेकपीस को पहना जा सकता है। आप चाहें तो गोल्ड और सिल्वर टोन को मिलाकर या मिनिमलिस्ट चेन के साथ पर्ल मिलाकर ट्राई करें। जब आप लेयरिंग कर रही हैं तो यह ध्यान दें कि केवल दो या तीन लेयर तक ही सीमित रहें, ताकि आपको एक पॉलिश्ड लुक मिल सके।

आउटफिट के अनुसार चुनें नेकपीस

statement necklace option

हाई नेक आउटफिट के साथ नेकपीस को स्टाइल करते समय आपको आउटफिट के लुक को भी ध्यान में रखन चाहिए। मसलन, आप फॉर्मल हाई-नेक ब्लाउज़ लुक के लिए आप पतली सोने की चेन या क्रिस्टल पेंडेंट को पहन सकती हैं। वहीं, कैज़ुअल लुक में आप हाई-नेक टी या स्वेटर के साथ बोल्ड, कलरफुल या डिफरेंट डिजाइन के नेकपीस को स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-स्टेटमेंट लुक के लिए इन नेकलेस डिजाइन को करें अपनी कलेक्शन में शामिल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP