जगन्नाथ रथ यात्रा में होने जा रहे हैं शामिल तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां

पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा इस साल 7 जुलाई को शुरू हो रही है। ऐसे में आप भी इस यात्रा पर जाने वाले हैं, तो कुछ जरूरी  बातें जान लें। 

What is not allowed in Jagannath Temple

इस साल 7 जुलाई को पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू होने वाली है। जगन्नाथ रथ यात्रा 7 से 16 जुलाई तक चलेगी। ऐसे में हर साल की तरह इस साल भी भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को सुंदर वस्त्रों में सुसज्जित करके रथ यात्रा निकलेगी। अगर आप भी इस साल पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा पर जाने वाले हैं, तो यहां जाने से पहले कुछ जरूरी चीजें जान लें, ताकि यहां जाने के बाद आपको किसी भी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।

होटल बुक कर लें

अगर आप जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होना चाहते हैं, तो आपको मंदिर के पास ही होटल बुक कर लेना चाहिए। यात्रा के दौरान यहां भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में यहां उन दिनों कमरा मिलना मुश्किल हो जाता है। अगर आपने पहले से बुकिंग कर रखी है, तो आपको किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

महंगे गहने ना पहनें

   puri jagannath temple   m

यात्रा के दौरान यहां लाखों की तादाद में भक्त आते हैं। ऐसे में भीड़-भाड़ में चोरी होने की संभावना भी बढ़ जाती है। अगर आप भी पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल हो रहे हैं, तो आपको गहना नहीं पहनना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:Jagannath Rath Yatra 2024: जगन्नाथ यात्रा के बाद रथों का क्या होता है?

शालीन वस्त्र पहनें

जगन्नाथ मंदिरमें ड्रेस कोड लागू हो चुका है। ऐसे में अगर पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा में जा रहे हैं, तो आपको शालीन वस्त्र ही पहनना चाहिए। हाफ पैंट, फटी हुई जींस, स्कर्ट और बिना आस्तीन के कपड़े मंदिर के अंदर पहनना मना है। ऐसे में आपको सूट या साड़ी पहनना चाहिए। अगर आप ड्रेस कोड को फॉलो नहीं करते हैं, तो आपको मंदिर के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें-Jagannath Rath Yatra 2024: जगन्नाथ रथ यात्रा से पहले सोने की झाड़ू से क्यों की जाती है रास्ते की सफाई, बेहद रोचक है कहानी

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP