पहले जहां पति पत्नी का रिश्ता सात जन्म का होता था वहीं आज का सच ये है कि यहां तो एक जन्म में ही कई शादियां हो जाती हैं, इसलिए अगर आप भी अपने पति की आदतों में लगातार बदलाव देख रही हैं तो उसे अनदेखा ना करें बल्कि इन तरीकों को अपना कर पता लगाएं कि आखिर माज़रा क्या है? जनाब आज कल बदले बदले क्यूं हैं ।
शादी का बंधन एक ऐसा रिश्ता है जहां सब कुछ विश्वास पर टिका होता है। पर ज़ब पति पर विश्वास डगमगाने लगें तो रिश्ता कमजोर होने की तादात पर आ जाता है. ऐसे में आपकी थोड़ी-सी समझदारी इन परिस्थितियों को बदलने में सार्थक सिद्ध हो सकती है.आप नीचे बताई गई बातों पर गौर कीजिये और अपने पति का अध्ययन कर ये पाता लगाइये कि कहीं वो आपको धोखे में रख किसी और से चक्कर तो नहीं है।
अगर आप अपने पति का फोन इस्तेमाल करती हैं और पता चले कि आपके पति फोन का पासवर्ड बदल लिया है तो समझ जाएं कि आपके पति शक के दायरे में है।
सिर्फ इतना ही नहीं अगर इसके साथ ही फोन की चैट भी अगर डिलीट होती है तो यह बात भी अफेयर की ओर इशारा करती है।
इसे भी पढ़ें: पति करता है बात-बात पर शक तो इन तरीकों से लाएं मैरिटल लाइफ में वापस लाएं खुशियां
अगर उनका ड्रेसिंग सेन्स एकदम से बदल जाए और शीशे के सामने खड़े होकर अपने लुक पर खास ध्यान दें तो समझ जाइए दाल में जरूर कुछ काला है।
हर पति-पत्नी के बीच नोंक-झोंक होती है, लेकिन अगर पति हर बात को तिल का ताड़ बनाने की कोशिश करे तो उसकी ये आदत भी अफेयर की ओर ही इशारा करती है।
अगर आपका पति पहले की अपेक्षा आपको समय देना कम कर दे, या फिर हर बात-बात में ये जताने की कोशिश करे कि वो बिजी है, तो उनके इशारे कोअनदेखा करने की गलती न करें।
इसे भी पढ़ें: महज ब्यूटी स्पॉट ही नहीं बल्कि आपकी पर्सनैलिटी के राज भी खोलते हैं चेहरे के तिल
आपके पति अगर करीब आने पर आपसे नींद आने और थकान का बहाना बनाए, तो समझ जाइए कि उनका आप में इंट्रेस्ट खत्म हो चुका है।
अगर आपके पति आपमें ज्यादा दिलचस्पी ना दिखाए और वो केवल सेक्स के लिए ही आपसे बात करे, तब आपको यह जान जाना चाहिए कि आपके पति के जीवन में किसी और की एंट्री हो चुकी है।
सुबह-शाम अपनी पर्सनैलिटी को निखारने की कोशिश करना इस बात का संकेत है कि आपके पति, आपके अलावा किसी और के लिए अपने को संवारकर रखना चाहते हैं।
रोज़ ऑफिस के नाम से देर से घर आना और पूछने पर हर रोज़ कोई न कोई बहाना बनाना या फिर ग़ुस्सा करना भी इस बात की ओर इशारा करता है कि आपके पति की ज़िंदगी में किसी और ने जगह बना ली है।
अक्सर घर से बाहर खाना या काम से शहर से बाहर जाना या घर से जल्दी से जल्दी निकल जाने का मतलब है कि उन्हें किसी और से मिलने की उत्सुकता है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।