आजकल के मॉडर्न लाइफस्टाइल और बढ़ते प्रदूषण के कारण घर के अंदर भी पॉल्यूशन की मात्रा बढ़ रही है। इससे कई तरह की बीमारियां होने की संभावना बनी रहती हैं। ऐसे में घर की हवा को साफ और शुद्ध रखना बहुत जरूरी होता है। इन दिनों बाजार में होम एयर प्यूरीफायर आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन प्लांट्स नेचुरल एयर प्यूरीफायर होते हैं। प्रोफेशनल इंटीरियर डिजाइनर हो या हाउस वाइफ, हर कोई इंडोर प्लांट्स को काफी पसंद कर रहे हैं। क्योंकि इंडोर प्लांट्स न केवल घर की खूबसूरती बढ़ाने बल्कि घर को पॉल्यूशन और रेडिएशन फ्री रखने का भी काम करते हैं। आप इन पौधों की मदद से घर को केमिकल और धूल से मुक्त रख सकते हैं।
इन दिनों होम डेकोर के लिए प्लांट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। पौधे घर को साफ रखने के साथ-साथ ऑक्सीजन लेवल को भी मेंटेन रखते हैं। प्लांट्स नेचुरल एयर प्यूरीफायर माने जाते हैं। अगर आपका घर भी धूल-मिट्टी से भरा रहता है तो, इसका मतलब है कि आप एलर्जी और बीमारियों से घिरे हुए हैं। आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है हम आपको उन प्लांट्स के बारे में बताएंगे जिनका उपयोग कर आप अपने घर को धूल-मिट्टी से मुक्त कर सकते हैं।
मॉडर्न लाइफस्टाइल में टेक्नोलॉजी हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गया है। फोन, टीवी, हीटिंग डिवाइस और लैपटॉप जैसे उपकरण ने हमारी रोजमर्रा की लाइफ को आसान बना दिया है। लेकिन इन डिवाइस के नुकसान भी हैं। इनमें से एक रेडिएशन है जोकि हमारी सेहत को प्रभावित कर सकता है। बता दें कि प्रकृति के पास इसका बेहतर इलाज है। आप प्लांट्स की मदद से घर को रेडिएशन मुक्त कर सकते हैं।
मनी प्लांट बेल हर घर में होती है। ऐसा कहा जाता है कि मनी प्लांट का पौधा घर में होने से धन की कमी नहीं होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं यह बेल घर की हवा को शुद्ध करने में काफी मददगार है। यह पौधा घर से कार्बन डाई ऑक्साइड को कम करता है साथ ही घर में ऑक्सीजन का लेवल बनाएं रखता है। इस पौधे को आप किसी बोतल में भी उगा सकते हैं। हफ्ते में एक बार बोतल का पानी चेंज करना होता है।
स्पाइडर प्लांट हवा में शामिल अमोनिया और बेंजीन जैसे दूषित पदार्थों को प्यूरीफायर करने का काम करता है। इस प्लांट को सीधी धूप की जरूरत नहीं होती है। आप हफ्ते में केवल एक बार थोड़े समय के लिए पौधे को धूप में रख सकती हैं। स्पाइडर प्लांट को बाथरूम में लगाना काफी अच्छा आइडिया है। (होम डेकोर के लिए बेस्ट प्लांट)
रबर प्लांट घर की हवा को शुद्ध करने और खूबसूरती बढ़ाने का काम एक साथ करता है। घर में मौजूद लकड़ी के फर्नीचर फॉर्मेल्डिहाइड गैस रिलीज करते हैं, जोकि सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है। यह पौधा घर को फॉर्मेल्डिहाइड गैस से मुक्त करने में मददगार है। इस प्लांट की सबसे खास बात यह है कि इस पौधे के लिए आपको केवल थोड़ी सी धूप की जरूरत होगी।
इसे जरूर पढ़ेंःअपने इंडोर प्लांट्स का ऐसे रखें ध्यान, नहीं होंगे आपके पौधे खराब
एलोवेरा प्लांट का उपयोग औषधि के रूप में किया जाता है। इसके अलावा इस पौधे के कई उपयोग है। यह हवा में मौजूद कार्बन-डाइऑक्साइड को कम करता है। इस प्लांट को आप बाथरूम में रख सकते हैं, क्योंकि बाथरूम घर का एक ऐसा एरिया है जिससे पूरे घर में कार्बन-डाइऑक्साइड रिलीज होती है। इस प्लांट को भी धूप और पानी की खास जरूरत नहीं होती है। पौधे की देखभाल के लिए हफ्ते में एक बार इसमें पानी डालें। ( एलोवेरा के फायदे)
इसे जरूर पढ़ेंःसिर्फ 100 रुपये में घर के लिए लाएं ये इंडोर प्लांट्स
संसेविया ट्रिफ़सिआटा प्लांट को स्नेक प्लांट के नाम से भी जाना जाता है। यह पौधा हवा में शामिल खतरनाक तत्व फॉर्मेल्डिहाइड को बेहतर तरीके से फिल्टर करता है। इस पौधे को खास धूप की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में इस प्लांट को आप बेडरूम में रख सकते हैं। क्योंकि रात के समय यह प्लांट ऑक्सीजन रिलीज करता है। इसके अलावा यह पौधा होम डेकोर के लिए भी बेस्ट ऑप्शन होता है।
शतावरी फर्न पौधे में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो कि घर में मौजूद गामा रेज को कम करता है। यह पौधा बहुत प्यारी खुशबू रिलीज करता है जिससे आपके घर का वातावरण मीठा बना रहेगा। शतावरी फर्न को आप घर के किसी भी कोने में रख सकती हैं।
ये इंडोर प्लांट्स हमें खतरनाक ऑर्गेनिक कंपाउंड से बचाते हैं। इसके अलावा यह घर को धूल-मिट्टी से भी मुक्त रखते हैं। एलोवेरा और स्नैक जैसे प्लांट की मदद से आप शुद्ध हवा का सेवन कर सकती हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।