एलोवेरा का इस्‍तेमाल स्किन टाइप के अनुसार करें, मिलेगा एक्‍स्‍ट्रा ग्‍लो

एलोवेरा का इस्‍तेमाल स्किन टाइप के अनुसार करने से आपको त्‍वचा को ग्‍लोइंग बनाने में काफी मदद मिल सकती हैं। 

aloe vera uses according to skin type

एलोवेरा सबसे फेमस और जरूरी नेचुरल ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स में से एक है जिसका इस्‍तेमाल सदियों से बेदाग और ग्‍लोइंग त्‍वचा पाने के लिए किया जा रहा है। यह पौधा कई त्‍वचा और बालों से जुड़े फायदों से भरपूर होता है और इसका इस्‍तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है। लेकिन स्किन टाइप के अनुसार इसका इस्‍तेमाल कैसे किया जाना चाहिए? इस बात से ज्‍यादातर महिलाएं अनजान हैं।

आज हम आपको बताएंगे कि स्किन टाइप के अनुसार एलोवेरा को अपने ब्यूटी रिजीम में कैसे शामिल कर सकती हैं। लेकिन सबसे पहले हम एलोवेरा के त्‍वचा से जुड़े फायदों के बारे में जान लेते हैं।

एलोवेरा के त्‍वचा के लिए फायदे

  • नमी से भरपूर होने के कारण एलोवेरा त्वचा को मॉइश्चराइज करता है।
  • यह सनबर्न को शांत करता है और त्वचा की जलन से राहत दिलाता है।
  • इसमें मौजूद एंटी-ऑक्‍सीडेंट्स मुंहासों और दाग-धब्बों से लड़ते हैं।
  • एलोवेरा में एंटी-एजिंग और मॉइश्चराइजिंग गुण उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करते हैं।
  • एलोवेरा त्वचा की मरम्मत और उसे ठीक कर सकता है।
  • यह त्वचा को अच्छी तरह साफ करता है।
  • यह एक्सफोलिएंट के रूप में भी काम करता है।

ड्राई त्वचा के लिए एलोवेरा

uses of aloe vera for dry skin

सामग्री

  • एलोवेरा जेल- 1 चम्‍मच
  • शहद- 1 चम्‍मच
  • खीरा- 1 टुकड़ा

विधि

  • एलोवेरा जेल, शहद और खीरे का टुकड़ा लें।
  • इन तीनों का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं।
  • 15 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।

ऑयली त्वचा के लिए एलोवेरा

uses of aloe vera for oily skin

सामग्री

  • एलोवेरा जेल- 1 चम्‍मच
  • टीट्री ऑयल- 10 बूंदें

विधि

  • एलोवेरा जेल में 10 बूंदें टी ट्री ऑयल की मिलाएं।
  • इसे रात भर अपने चेहरे पर लगा रहने दें।
  • अगले दिन, इसे गुनगुने पानी से धो लें।
  • इसे हफ्ते में दो बार दोहराएं।

नॉर्मल और सेंसिटिव त्वचा के लिए एलोवेरा

uses of aloe vera for normal skin

सामग्री

  • केला- 1
  • एलोवेरा जेल-1
  • गुलाब जल- कुछ बूंदें

विधि

  • केला, एलोवेरा जेल और गुलाब जल लें।
  • एक गाढ़ा पेस्ट पाने के लिए इन सभी को एक साथ मिलाएं।
  • अपने नम चेहरे पर लगाएं। एक बार सूख जाने पर धो लें।

एलोवेरा के इस्‍तेमाल के कुछ अन्य तरीके

  • आप एलोवेरा की पत्ती का एक टुकड़ा काट कर उसका जेल निकाल कर त्वचा पर लगा सकती हैं।
  • जेल को आपके फेस मास्क पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • त्वचा को शांत करने के लिए आप चेहरे की मालिश के बाद जेल को अपनी त्वचा पर भी लगा सकती हैं।
  • आप बाजार में उपलब्ध एलोवेरा जेल प्रोडक्‍ट को खरीदकर भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

हालांकि, यह नेचुरल प्रोडक्‍ट है और इसे लगाने से कोई साइड इफेक्‍ट ज्‍यादातर महिलाओं में दिखाई नहीं देता है। लेकिन, अगर आपको कच्चा एलोवेरा लगाने के बाद खुजली और त्वचा में रेडनेस आती है, तो इसे इस्‍तेमाल करना बंद कर दें और तुरंत अपने स्किन स्‍पेशलिस्‍ट से सलाह लें। ब्‍यूटी से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Recommended Video

Image Credit: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP