herzindagi
gulab jal ke fayde skin ke liye

Beauty Tips: आप 5 तरह से त्‍वचा पर कर सकती हैं ‘Gulab Jal’ का इस्तेमाल

गुलाब जल कई मायनों में सेहत के लिए फायदेमंद है। आज आप त्वचा के लिए इसके कुछ फायदे और इस्‍तेमाल करने का सेफ तरीका बताएंगे। 
Editorial
Updated:- 2021-09-24, 18:32 IST

गुलाब के फूल की पत्तियों के पानी को गुलाब जल कहा जाता है। यह जल सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। खासतौर पर त्वचा की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए गुलाब जल बहुत असरदार है। बेस्ट बात तो यह है कि इसका इस्तेमाल अलग-अलग तरह से किया जा सकता है।

आप केवल गुलाब जल से ही कई तरह की त्वचा संबंधी परेशानियों को कम कर सकती हैं। दरअसल, गुलाब जल में एंटीइंफ्लेमेटरी एवं एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं। यह त्वचा के लिए बहुत ही लाभकारी होती हैं। गुलाबजल त्वचा में नमी को बरकरार रखता है और किसी भी तरह के फंगल इंफैक्शन से बचाता है। तो चलिए जानते हैं कि आप गुलाब जल को कितनी तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं और इससे आपको क्या फायदा होगा।

इसे जरूर पढ़ें:शिव जी पर चढ़े गुलाब के फूलों को फेंकने की जगह उनसे बनाएं चाय

टोनर की तरह करें इस्तेमाल

गुलाब जल में एस्ट्रिंजेंट होता है। आप बाजार से मेहंगे टोनर्स खरीदने की जगह गुलाब जल का इस्तेमाल कर के त्वचा की टोनिंग कर सकती हैं।

सामग्री

  • 100 एमएल गुलाब जल
  • 10 बूंदे गुलाब के तेल
  • 10 बूंदें लैवेंडर तेल

विधि

इन सभी सामग्रियों को एक स्प्रे बोतल में मिलाएं और जब भी आपको टोनिंग करनी हो इसका इस्तेामल करें। इससे आपकी त्वचा के पोर्स खुल जाएंगे और साफ हो जाएंगे। उनमें जमा आतिरिक्त तेल भी साफ हो जाएगा। इससे आपको मुंहासों की दिक्क्त कभी नहीं होगी। इसे आप दिन में 2 बार जरूर लगाएं।

इसे जरूर पढ़ें:बनना है सोनम कपूर की तरह सुंदर दुल्हन तो इन 5 तरह के फूलों के फेसपैक का करें इस्तेमाल

gulab jal kab lagana chahiye

त्वचा को मॉइश्चराइज करने के लिए

गुलाब जल बहुत अच्छा मॉइश्चराइजर भी होता है। यह त्वचा को नमी प्रदान करता है और कोमल बनाए रखता है। इससे आपकी त्वचा हमेशा तरोताजा बनी रहती है। यदि आप रोज गुलाब जल लगाती हैं तो आपको कुछ ही दिनों में इसका असर नजर आने लगेगा। आप कई तरह से गुलाब जल को मॉइश्चराइजर की तरह लगा सकती हैं।

पहला तरीका

  • 2 चम्मच गुलाब जल
  • 1 चम्मच ग्लिससरीन
  • 1 चम्मच नारियल का तेल

विधि

तीनों को मिला कर एक बोतल में भेरे और दिन में 2-3 बार चेहरे पर लगाएं।

दूसरा तरीका

  • 2 चम्मच बादाम का तेल
  • 1 चम्मच गुलाब जल

विधि

दोनों सामग्रियों को आपस में मिलाएं और इससे चेहरे की मसाज करें।

तीसरा तरीका

  • 2 चम्मच गुलाब जल
  • कोई भी क्रीम

विधि

क्रीम और गुलाब जल को आपस में मिला कर चेहरे पर लगाएं।

gulab jal kaise lagaye

टैनिंग ठीक करने के लिए करें यूज

अगर आपको टैनिंग हो गई है तो आप गुलाब जल की मदद से उसे भी ठीक कर सकते हैं। इससे आपके चेहरे पर ग्लो आता है।

सामग्री

  • 20 पत्तियां तुलसी की लें
  • 200 एमएल गुलाब जल

विधि

सबसे पहले तुलसी को पीस कर उसका रस निकाल लें। इसके बाद आपको इस रस में गुलाब जल मिलाना है और इस मिश्रण को एक बोतल में भर कर रख लेना है। दिन में 2 से तीन बार आपको इस मिश्रण को चेहरे पर लगाना है। महीने भर ऐसा रोज करेंगी तो टैनिंग अपने आप दूर हो जाएगी।

स्किन क्लीनिंग के लिए

अगर आपकी त्वचा धूल और मिट्टी की परत जमने से डल हो गई है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आप गुलाब जल की मदद से चेहरे की खोई चमक को वापिस ला सकती हैं। इसके लिए आपको केवल दिन में 2 से 3 बार कॉटन में गुलाब जल लेकर चेहरे को साफ करना होगा। ऐसा करने से आपका चेहरा साफ भी हो जाएगा और चेहरे पर चमक भी आ जाएगी।

गुलाब जल का फेस पैक

अगर आपको समय से पहले ही एजिंग और त्वचा में डार्क स्पॉट हो रहे हैं तो आपको को फेस पैक में गुलाब जल मिला कर लगाना चाहिए।

सामग्री

  • 1 चम्मच मुलतानी मिट्टी
  • 2 चम्मच गुलाब जल

विधि

मुलतानी मिट्टी और गुलाब जल को आपस में मिला कर चेहरे पर लगाएं और सूखने पर चेहरे को साफ कर लें। ऐसा अगर आप रोज करेंगी तो आपके चेहरे से एंजिग के मार्क्स गायब हो जाएंगे।

त्‍वचा पर गुलाब जल का उपयोग करने के कई फायदे हैं। इस लेख को पढ़ कर कुछ फायदों के बारे में आप जान भी चुकी होंगी। अब बारी है कि आप नियमित गुलाब जल के इन उपायों को अपनी त्‍वचा पर आजमाएं। वैसे तो गुलबा जल के कोई भी साइड इफैक्‍ट्स नहीं हैं। फिर भी आपकी त्‍वचा यदि एक्‍सट्रीम सेंसिटिव है तो आपको एक बार चिकित्‍सक से जरूर सलाह लेनी चाहिए।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए देखती रहें हरजिंदगी।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।