पेड़-पौधे लगाने का शौक तो हर किसी को होता है। लोग अपने अपने घरों में कई तरह के पेड़ और पौधे लगाते हैं। घर के अंदर , बालकनी और गार्डन में तरह-तरह के फूल वाले पौधे घर की शोभा को बढ़ाते हैं। ऐसे भी बहुत से लोग हैं, जिन्हें लगता है कि सिर्फ फूल वाले ही पेड़-पौधे खूबसूरत होते हैं। ऐसे में आपको बता दें कि आप बहुत बड़े भ्रम में हैं कि गार्डन या घर की खूबसूरती सिर्फ फूल वाले पेड़-पौधे से हो सकती है। दुनिया में ऐसे भी पेड़ पौधे हैं, जिनके पत्ते फूलों की तरह बहुत खूबसूरत होते हैं। ये ऐसे शो प्लांट हैं, जिनके पत्ते फूलों की तरह रंग बिरंगी और खूबसूरत आकार में होते हैं। यदि आप भी पेड़-पौधे लगाने के शौकीन हैं और अपने घर को खूबसूरत पौधों से डेकोरेट करना चाह रहे हैं, तो फूल वाले पौधे के अलावा इन खूबसूरत पत्तों वाले पौधे को भी घर लाएं।
कोलियस
गुलाबी रंग के पत्तों वाला यह पौधा आपके गार्डन में लगे हरे पेड़-पौधों के बीच काफी खूबसूरत लगेगा। जहां पत्तों का रंग हरा होता है कोलियस का पत्ता गुलाबी और तोता हरे रंग का होता है।
क्रोटन
गुलाबी, पीले और हरे रंग का क्रोटन का पौधा आपके गार्डन और बालकनी की खूबसूरती को बढ़ा देगा। दिखने में यह पौधा इतना खूबसूरत है, कि हर कोई इस पौधे के बारे में आपसे पुछेगा।
अलोकैशिया
दिल आकार के पत्तों वाला यह पौधा दिखने में काफी अट्रैक्टिव और प्यारा लगता है। पत्तों के बीच में लाइट ग्रीन कलर में लकीरें बनी है, जो पत्तों की खूबसूरती को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
इसे भी पढ़ें: 50 रु. से कम में फूलों और फलों से भर सकता है आपका गार्डन, जानें कैसे
कैलाथिया
गुलाबी, काले और डार्क ग्रीन कलर के पत्तों वाला यह पौधा आपके घर में जरूर होना चाहिए। गुलाबी और काले रंग के कॉन्ट्रास में बड़े आकार के ये पत्ते बहुत सुंदर दिखते हैं (गार्डनिंग टिप्स)।
फिटोनिया
कम देखभाल और रोशनी में भी अच्छे से ग्रो करने वाले फिटोनिया के पौधे कई रंगों में उपलब्ध है। अपनी पसंद के अनुसार रंग चुनें और बालकनी, हॉल और गार्डन कहीं पर भी इसे लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Gardening Ideas: बीज या जड़ से नहीं, डाल से उगा सकते हैं ये चार पौधे
पर्पल हार्ट
आमतौर पर जहां पत्तों के रंग हरा या तोता हरे रंग का होता है, वहीं पर्पल हार्टके पत्ते बैंगनी रंग के होते हैं। कम देखभाल में अच्छे से ग्रो करने वाला यह पर्पल हार्ट पानी और मिट्टी दोनों में ही अच्छे से ग्रो करता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों