herzindagi
home shifting main

नए घर में हो रही हैं शिफ्ट तो जरूर खरीदें यह फर्नीचर

अगर आप अभी-अभी नए घर में शिफ्ट हुई हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप अपने घर के लिए कौन सा फर्नीचर खरीदें। तो आज हम आपको घर के लिए कुछ एसेंशियल फर्नीचर के बारे में बता रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2020-10-29, 15:09 IST

नए घर में शिफ्ट होना यकीनन हर किसी को काफी अच्छा लगता है। जहां एक ओर यह बेहद रोमांचक है, वहीं दूसरी ओर यह एक थकाऊ प्रक्रिया भी है। नए घर में शिफ्ट होने के बाद आपको काफी कुछ चेंज करना होता है। सबसे पहले तो आप जहां शिफ्ट हो रही हैं, उस घर के स्पेस व डेकोर के अनुसार आपको फर्नीचर खरीदना हो सकता है। हो सकता है कि आपके पास पहले से कुछ फर्नीचर हो, लेकिन वह आपके नए घर में फिट भी हो, यह जरूरी नहीं है। ऐसे में नया फर्नीचर खरीदने की दरकार होती है। इतना ही नहीं, अगर आप जिस घर में शिफ्ट हो रही हैं, अगर आपने वह खरीदा है तो यकीनन आपकी यही इच्छा होती है कि आपका फर्नीचर भी घर के अनुरूप ही हो। लेकिन कौन सा फर्नीचर खरीदा जाए, यह समझ नहीं आता। हो सकता है कि आपने मन में भी ऐसी ही दुविधा हो। हालांकि किसी भी फर्नीचर को खरीदने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना होता है कि वह आपकी जरूरत को पूरा करे और आप उसे घर के जिस कोने में रखना चाहती हैं, वह उस जगह की खूबसूरती को बढ़ाए और उसे कॉम्पलीमेंट करे। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही एसेंशियल फर्नीचर के बारे में बता रहे हैं, जो आपके नए घर के लिए बेहद जरूरी है-

सोफा

 home shifting inside

जब एसेंशियल फर्नीचर की बात होती है तो सबसे पहले सोफे का नाम लिया जाता है। यह आपके लिविंग रूम में बैठने की व्यवस्था बनाने में मदद करता है। आजकल मार्केट में डिफरेंट साइज, शेप, डिजाइन व कलर में सोफे अवेलेबल है। आप अपनी पसंद और अपने घर के डेकोर व लिविंग रूम के स्पेस के अनुसार एक सोफा चुन सकती हैं।

डाइनिंग टेबल

 home shifting inside

डाइनिंग टेबल भी एक एसेंशियल फर्नीचर है, जो हर घर में होना ही चाहिए। डाइनिंग टेबल पर बैठक पूरे परिवार के साथ मिलकर भोजन करना और भोजन करते हुए अपने विचारों को शेयर करने का अपना एक अलग ही आनंद है।

इसे जरूर पढ़ें: इन आदतों से बनाए रखें अपने घर को हमेशा चमकता-दमकता

फ्लोर लैंप

 home shifting inside

वैसे तो घर में लाइटिंग के लिए आपने बल्ब आदि का इंतजाम किया होगा, लेकिन फ्लोर लैंप की बात ही कुछ और है। यह ना सिर्फ आपके घर की लाइटिंग व्यवस्था को बेहतर बनाते हैं, बल्कि लिविंग रूम या बेडरूम आदि में फ्लोर लैंप का इस्तेमाल करने से उस जगह का पूरा लुक ही बदल जाता है। 

बेड

 home shifting inside

बेड एक ऐसा फर्नीचर है, जिसे आप शिफ्ट होने के बाद शायद तुरंत खरीदना चाहेंगी। वैसे इन दिनों बेड सिर्फ आराम करने के लिए सिर्फ फर्नीचर मात्र नहीं रह गया है, बल्कि इसकी मदद से आप अपने होम डेकोर में चार-चांद लगा सकती हैं। आजकल कई डिजाइन में बेड अवेलेबल हैं और आपको समझदारी से इनका चयन करना चाहिए। मसलन, अगर आपका बेडरूम काफी बड़ा है और आप उसे एक रॉयल लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में राउंड बेड को चुनना अच्छा रहेगा। इसी तरह बच्चों के कमरे के लिए आप छोटे साइज से डिफरेंट शेप्स बेड जैसे कार शेप या बार्बी शेप बेड चुन सकती हैं। अगर आपके दो बच्चे हैं तो उनके लिए बंक बेड चुनना भी अच्छा विचार है।

इसे जरूर पढ़ें: शादीशुदा कपल कम खर्चे में इस तरह सजाएं अपना घर, बढ़ेगा रोमांस

 

साइड टेबल

 home shifting inside

साइड टेबल भी हर घर की जरूरत है। इसकी मदद से आप अपने घर में बोतल, ऐशट्रे, चश्मा, किताबें, या अन्य शोपीस आइटम रख सकती हैं। आप इसे अपने सोफे या अपने बिस्तर के बगल में एक साइड टेबल में रख सकती हैं।

 

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।