घर का लिविंग रूम ऐसा रूम होता है जो सबका फेवरेट होता है। क्योंकि लिविंग रूम में लोग अपने फैमिली मेंबर्स के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने के साथ ही टीवी देखते हैं, अपनी फेवरेट बुक्स पढ़ते हैं और घर में आने जाने वाले गेस्ट्स को अटेंड करते हैं। अगर लिविंग रूम अट्रैक्टिव और गुड लुकिंग होता है तो पूरे घर की शोभा बढ़ती है। जबकि अगर आप घर के अन्य हिस्सों को सजा कर रखें और लिविंग रूम ही अस्त-व्यस्त रहे तो कोई फायदा नहीं है। लिविंग रूम को सजा कर रखने घर का माहौल तो पॉजीटिव होता ही है साथ मेहमानों के सामने भी एक अलग इमेज बनती है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जिनके आपको अपने लिविंग रूम को सजाने में मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें:घर में इस तरह बनाएं प्लेरूम, छोटे से लेकर बड़ों तक हर कोई बन जाएगा बच्चा
लंबे होने चाहिए पर्दे
लिविंग रूम के पर्दे हमेशा लंबे होने चाहिए। इनका साइज इस तरह से रखें कि यह जमीन से टच हो। जबकि लिविंग रूम की खिड़कियों के पर्दे बिल्कुल भी लंबे नहीं होने चाहिए। इस तरह के कॉम्बिनेशन से आपका लिविंग रूम काफी अट्रैक्टिव लगता है।
ज्यादा एक्सेसरीज न रखें
कुछ लोग समझते हैं कि लिविंग रूम में ज्यादा एक्सेसरीज रखने से यह बहुत अच्छा लगेगा। जबकि आपका लिविंग खाली खाली होना चाहिए। लिविंग रूम को इस तरह न सजाएं कि वह म्यूजियम लगने लगे। लिविंग रूम को सजाने के लिए यहां सिर्फ फ्लॉवर पॉट और पेंटिंग का ही यूज करें। रूम को बड़ा दिखाने के लिए सामान को कोने से सटा कर रखें और लिविंग रूम को बीच से हमेशा खाली रखें।
टेबल को न्यूजपेपर से न भरें
लिविंग रूम की टेबल पर सिर्फ एक ही न्यूजपेपर होना चाहिए वो भी लेटेस्ट वाला। कई बार आप टेबल से पुराने न्यूजपेपर और मैग्जीन को हटाना लगाना भूल जाती हैं जिससे टेबल कबाड़ी की दुकान लगने लगती है। इसलिए टेबल पर सिर्फ डेली न्यूजपेपर रखें और मैग्जीन को हर 15 दिन या एक महीने में चेंज कर दें।
सेटिंग चेंज करते रहें
लिविंग रूम को हमेशा फ्रेश और अट्रैक्टिव दिखाने के लिए इसकी सेटिंग चेंज करते रहें। यानि कि लिविंग रूम में रखें सोफे, टीवी और टेबल आदि की पोजीशन को हर महीने या दो महीने में चेंज करते रहें। साथ ही लिविंग रूम में सामान रखते वक्त इस बात का भी ध्यान रखें कि सब चीजें एक साथ न हों। लिविंग रूम को खुला खुला रखने की कोशिश करें ताकि बीच में स्पेस बना रहे।
इसे भी पढ़ें:इस फेस्टिव सीजन अपने घर का मेकओवर करें
कालीन का प्रयोग करें
अपने लिविंग रूप को रॉयल और क्लासी लुक देने के लिए आप छोटे कालीन का भी प्रयोग कर सकती हैं। इस बात का खास ख्याल रखें कि कालीन का कलर दीवारों के पेंट के कलर के हिसाब से ही होना चाहिए। साथ ही कालीन का साइज भी रूम के हिसाब से ही खरीदें। इस तरह का कॉम्बिनेशन आपके लिविंग रूम को अट्रैक्टिव बनाता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों