जब भी घर को डेकोरेट करने की बात आती है तो अमूमन महिलाएं घर की दीवारों को सजाने के बारे में सोचती हैं या फिर घर को आर्गेनाइज करने के लिए कैबिनेट आदि को डी-क्लटर करती हैं। लेकिन क्या आपने कभी फ्लोर स्पेस के बारे में सोचा है। शायद नहीं। यह घर का ऐसा स्पेस है, जिस पर शायद ही किसी का ध्यान जाता हो। हालांकि अगर आप इस स्पेस को क्रिएटिव तरीके से यूज करती हैं तो ऐसे में आप अपने होम डेकोर में चार-चांद लगा सकती हैं। यहां फ्लोर स्पेस को यूज करने का मतलब यह कतई नहीं है कि आप अपने फ्लोर स्पेस को सामान से भर दें। इससे आपको घर में मूव करने में भी परेशानी होगी, साथ ही घर देखने में भी अजीब लगेगा। फ्लोर स्पेस को यूज करते समय आपको थोड़ा स्मार्टनेस दिखाने की जरूरत है ताकि आप अपनी जरूरतों को पूरा करते हुए भी फ्लोर स्पेस को फ्री रख सकें। वहीं दूसरी ओर, फ्लोर स्पेस का यूज कुछ ऐसे किया जाए कि यह आपके होम डेकोर को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाए। तो चलिए जानते हैं कि फ्लोर स्पेस को आप किस तरह क्रिएटिव तरीके से यूज कर सकती हैं-
मल्टीपर्पस फर्नीचर
अगर आप चाहती हैं कि फर्नीचर से आपका पूरा घर भरा ना रहे और आपकी सभी जरूरतें पूरी हो सकें तो बेहतर होगा कि आप मल्टीपर्पस फर्नीचर का इस्तेमाल करें। जब आप मल्टीपर्पस फर्नीचर का यूज करती हैं तो ऐसे में आपको अलग-अलग फर्नीचर खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती। मसलन, आप फोल्डिंग टेबल को फ्लोर स्पेस में रख सकती हैं। इसे आप स्टडी टेबल, डाइनिंग टेबल दोनों के रूप में यूज कर सकती हैं। इसी तरह अगर आपके फ्लोर में स्पेस कम है तो आपको सोफा कम बेड खरीदना चाहिए। इससे आपके सोफे व बेड दोनो ंकी जरूरतें पूरी होंगी।
इसे भी पढ़ें:कम बजट में घर सजाना चाहती हैं तो ये 4 आइडियाज हैं सिर्फ आपके लिए
अंडर बेड फ्लोर स्पेस
फ्लोर स्पेस में कई ऐसा स्पेस होता है, जो वास्तव में हमारे किसी काम नहीं आता, जबकि आप उसे कई बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं। उदाहरण के तौर पर, आपने अपने कमरे में बेड रखा हुआ है तो यकीनन वह काफी अधिक फ्लोर स्पेस ले रहा है। लेकिन आप बेड के नीचे के स्पेस को यूं ही बेकार कर देती हैं। (घर को सजाएं सीशेल्स के मदद से) जबकि आजकल मार्केट में अंडर बेड बास्केट व बॉक्सेस मिलते हैं। जिनमें आप अपने फुटवियर से लेकर अन्य कई चीजों को आसानी से रख सकती हैं।
बिछाएं कालीन
अगर आप सच में अपने फ्लोर स्पेस को क्रिएटिव तरीके से यूज करना चाहती हैं तो ऐसे में आप कालीन बिछा सकती हैं। आजकल मार्केट में कई साइज, कलर व पैटर्न के कालीन मिलते हैं। आप अपने फ्लोर स्पेस के अनुसार, उसे खरीद सकती हैं। (ऐसे सजाएं अपना लिविंग रूम रहेगा पॉजिटिव) यह आपके होम डेकोर को स्पाइस अपन करने में मदद करेगा। वहीं दूसरी ओर, यह आपके फ्लोर एरिया को भी बड़ा दिखाएगा।
फ्लोर लैंप का करें इस्तेमाल
फ्लोर लैंप ना सिर्फ आपके कमरे को रोशन करते हैं, बल्कि यह डेकोरेटिव भी होते हैं। जिसके कारण आपके कमरे का लुक एकदम यूनिक लगता है। आप इन्हें कमरे के एक कोने में रख सकती हैं। हालांकि अगर आप फ्लोर लैंप का यूज कर रही हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि कमरे में तारें फैली हुई नजर ना आएं।
इसे भी पढ़ें:इस साल ये 7 इंटीरियर्स डिजाइन आपके घर को देंगे एक क्लासिक लुक
प्लांट्स की लें मदद
अगर आप अपने फ्लोर स्पेस को डेकोरेट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप इनडोर प्लांट्स की मदद ले सकती हैं। फ्लोर पर रखे प्लांट्स ना सिर्फ देखने में काफी अच्छे लगते हैं, बल्कि इससे आपको कई हेल्थ बेनिफिट्स भी मिलते हैं। यह कार्बन डाइऑक्साइड और धूल कणों को हटाकर हवा को शुद्ध करने में भी मदद करते हैं। हालांकि फ्लोर स्पेस में प्लांट्स रखते समय आप कोशिश करें कि आप ऐसे पौधों को चुनें, जो थोड़े उंचे हों। अलग-अलग हाइट के प्लांट्स कमरे को और भी खूबसूरत बनाएंगे।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@bergerpaints.com)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों