एक नहीं, इन टॉप छह सेलेब्स ने कर दी थी 'कुछ कुछ होता है' मूवी रिजेक्ट

ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिन्होंने ब्लॉकबस्टर मूवी  'कुछ कुछ होता है' में काम करने से मना कर दिया। जानिए इस लेख में।

bollywood movie

कुछ-कुछ होता है राहुल, तुम नहीं समझोगे। फिल्म 'कुछ कुछ होता है' का यह डॉयलॉग आज भी काफी पसंद किया जाता है। 16 अक्टूबर 1998 को रिलीज हुई इस फिल्म को 23 साल बाद भी लोग उतने ही चाव से देखते हैं। मूवी रिलीज के बाद ब्लॉकबस्टर साबित हुई। यहां तक कि लोगों ने राहुल और अंजलि के गेटअप तक को काफी पसंद किया। फिल्म देखने के बाद लड़कियों ने एक नए ही तरीके से हेयरबैंड पहनना शुरू कर दिया। फिल्म ने सफलता के नए मुकाम छुए, जिसका फायदा फिल्म में काम करने वाले किरदारों को मिला और उनका करियर ग्राफ बहुत उंचा हो गया।

फिल्म देखने के बाद यकीनन हर कलाकार के मन में यह अवश्य आया होगा कि काश वह भी इस फिल्म का हिस्सा होता। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। आपको सुनकर शायद अजीब लगे, लेकिन ऐसे कई सेलेब्स हैं, जो इस फिल्म के लिए फर्स्ट च्वॉइस थे, लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए मना कर दिया और फिर बाद में फिल्म की स्टारकास्ट फाइनल हुई। यहां सबसे अधिक हैरानी की बात यह है कि एक या दो नहीं, बल्कि छह सेलेब्स ने इसमें काम करने से मना कर दिया। तो चलिए जानते हैं कौन हैं वह सुपरस्टार-

ट्विंकल खन्ना

twinke khanna KKHH

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है ट्विंकल खन्ना का। शुरुआत में, करण जौहर ने इस फिल्म में टीना के किरदार के लिए उनसे संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया। ट्विंकल को यह रोल उतना आकर्षक नहीं लगा और इसलिए उन्होंने इसे प्ले करने से मना कर दिया।

रवीना टंडन

बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि रवीना टंडन को भी फिल्म कुछ कुछ होता है में टीना का रोल ऑफर किया गया था। लेकिन रवीना टंडन से इसे मना कर दिया। दरअसल, इस फिल्म के ऑफर से पहले रवीना ने दो साल के लिए फिल्मों से ब्रेक लिया था। बाद में, जब वह काम पर वापस आने के लिए तैयार थीं तो उन्हें कुछ कुछ होता है में काम करने का ऑफर मिला। हालांकि, उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया क्योंकि वह एक फिल्म में सेकंड लीड के रूप में अपने करियर को रिस्टार्ट नहीं करना चाहती थीं। वह नहीं चाहती थीं कि कोई जूनियर मेन लीड हो और वह सेकंड लीड।

करिश्मा कपूर

karishma kapoor

ऐसा कहा जाता है कि करिश्मा कपूर से भी करण जौहर ने टीना के रोल के लिए संपर्क किया था। लेकिन करिश्मा ने इस रोल के लिए मना कर दिया। हालांकि, इस बात का तो किसी को नहीं पता कि करिश्मा ने ऐसा क्यों किया। शायद वह फिल्म में सेकंड लीड के रूप में काम ना करना चाहती हों।

इसे जरूर पढ़ें:'कुछ-कुछ होता है' को हुए 21 साल, शूटिंग के वक्त चली गई थी काजोल की याद्दाश्त, जानें ऐसी अनसुनी बातें


ऐश्वर्या राय बच्चन

इस फिल्म में आपको ऐश्वर्या राय बच्चन भी शाहरूख खान के साथ रोमांस करते हुए नजर आ सकती थीं। क्योंकि ऐश्वर्या को भी टीना की भूमिका प्ले करने का ऑफर दिया गया था। हालांकि, ऐश्वर्या इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाईं, क्योंकि उस समय वह फिल्म ’जीन्स’ की शूटिंग में बिजी थीं। ऐसे में उन्हें भी इस रोल को रिजेक्ट करना पड़ा।

अजय देवगन

ajay devgan

ऐसा कहा जाता है कि अभिनेता अजय देवगन को भी इस फिल्म के लिए रोल ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने भी इस मूवी में काम करने से मना कर दिया। हालांकि, उन्होंने इस ब्लॉक बस्टर मूवी के लिए मना क्यों किया, यह भी किसी को नहीं पता।

इसे जरूर पढ़ें:असल जिंदगी और सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं बॉलीवुड की ये फिल्में, आप भी जानें

सैफ अली खान

बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि मूवी में अमन मेहरा की भूमिका के लिए पहले सैफ अली खान को अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने इस मूवी में काम करने से मना कर दिया। बाद में, सलमान खान से इस किरदार को परदे पर साकार रूप दिया।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP