क्या आप Pet की शौकीन है! आपने अपने घर में Pet पाला हुआ है। तो यकीनन आप उसकी कई जिम्मेदारियां उठाती होंगी। यूं तो लोग घर में कैट, डॉग, बर्ड या फिश पालकर अपने इस शौक को पूरा करते हैं, लेकिन हमारे देश में ज्यादातर लोग dog पालना पसंद करते हैं। लोग अपने बच्चों की तरह अपने Pets को प्यार करने लगते हैं। उनकी देखभाल और रख-रखाव में अपना काफी समय बिताते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि डॉग को भी एक्सरसाइज की जरूरत होती है। जब पूरा देश महामारी की चपेट में है, और आपको कम से कम घर से बाहर जाना है तो जाहिर सी बात है आपका डॉग भी घर से बाहर जाने को मिस कर रहा होगा। ऐसे में आप हमारे ये टिप्स फॉलो करके अपने डॉग को घर में रहकर ही एक्सरसाइज करा सकते हैं।
Stairs एक्सरसाइज
आपके डॉग के लिए आपके घर की सीढ़ियां बहुत अच्छे एक्सरसाइज टूल का काम कर सकती हैं। आप सीढ़ियों पर सबसे उपर खड़े हो जाइए और उसका मनपसंद टॉय या बॉल ऊपर से नीचे फेंकिए। जब आपका डॉग उस टॉय को पकड़ ले तो उसका नाम लेकर अपने पास लाने के लिए कहिए। इस प्रैक्टिस राउंड को लगातार कीजिए। इस तरह आपके डॉग का बहुत अच्छा वर्कआउट हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें:घर में Pet रखकर ऐसे बनाएं अपने बच्चों को हेल्दी
Obstacle गेम
आप अपने घर की छत पर या गार्डन में उसके साथ obstacle गेम खेलें। इसके लिए आप कुछ कार्डबोर्ड या कुशन की मदद से एक tunnel बनाएं। इस टनल के दूसरी साइड से आप उसको बुलाएं। इस obstacle गेम के कुछ राउंड्स करें। इसके अलावा आप अपने डॉग को hula hoop में से जम्प कराने की प्रैक्टिस भी करा सकते हैं। इस तरह आपका डॉग मेंटली और फिजिकली फ़िट महसूस करेगा। पर ध्यान रहे ये पहली बार में नहीं होगा इसके लिए डॉग को थोड़ी प्रैक्टिस करवानी होगी। अगर घर में हैं छोटे बच्चे, तो जरूर पालें Pets
हाईड एंड सीक
अपने डॉग के कुछ फेवरेट टॉय को दरवाजे के पीछे, टेबल के नीचे या मैट के नीचे छुपा दीजिए। अपने डॉग को इनको सर्च करने को कहिए। पहले उसको दिखाकर उन चीज़ों को छुपाएं। उसके बाद जगह बदलकर इन चीज़ों को छुपाएं। वह बारी-बारी सब जगह अपने टॉय ढूंढेगा ये डॉग ट्रेनिंग और फिजिकल फिटनेस दोनों के लिए बहुत अच्छी एक्सरसाइज है।
इसे भी पढ़ें:पालतू जानवर भी सिखा सकता है आपको बहुत कुछ
थ्रो एंड कैच
डॉग को किसी भी चीज़ को कैच करने में बहुत मज़ा आता है। आप एक बॉल या डिस्क लीजिए उसको दूर फेंकिए आपका डॉग इसको कैच करेगा। लगातार कुछ देर अपने डॉग को थ्रो एंड कैच की प्रैक्टिस कराइए। इस तरह आपका डॉग एक्टिव रहेगा और उसकी वॉक की कमी भी पूरी हो जाएगी।अपने pet का इस तरह रखें ख्याल, नहीं पड़ेगा बीमार
इस तरह आप इन इजी indoor एक्सरसाइज की मदद से अपने अपने डॉग को फिट और एक्टिव रख सकते हैं।
अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें। अपने डॉग के साथ आपका क्या एक्सपीरियंस रहा है ये हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों