लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप में कुछ समय बाद छा जाती है बोरियत, कहीं आपका रिश्ता भी तो ऐसा ही नहीं

लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप में एक समय के बाद एक अजीब की उदासी व बोरियत छा जाती है। आप इन संकेतों के जरिए इसे पहचान सकती हैं।

boredom in a long term relationship

कहते हैं कि बदलाव प्रकृति का नियम है। ना तो समय किसी के लिए रूकता है और ना ही जीवन में कभी भी कोई चीज एकसमान रहती है। वैसे यह बात किसी इंसान या चीजों पर ही लागू नहीं होती, बल्कि रिश्ते भी समय के साथ बदलते हैं। जरूरी नहीं है कि किसी रिश्ते की शुरूआत में चीजें जैसी हो, वह पांच या दस साल बाद भी वैसी ही रहें। या तो रिश्ते में मजबूती आती है या फिर नीरसता। खासतौर से, लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप में तो यह बदलाव काफी जल्दी देखा जाता है। दरअसल, ऐसे रिश्ते में दोनों पार्टनर एक-दूसरे से काफी दूर होते हैं, जिसके कारण वह उस टच और उस टच की गर्माहट व अपनेपन से दूर होते हैं। बातें करने से भले ही उन्हें एक-दूसरे के साथ का अहसास हो, लेकिन वास्तव में वह अंदरूनी तौर पर उस अहसास को महसूस नहीं कर पाते। जिसके कारण उनके रिश्ते में नीरसता काफी जल्द आ जाती है। इसलिए तो कहा जाता है कि लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप में रहना और उसमें प्यार को यूं ही बरकरार रखना इतना भी आसान नहीं होता। कई बार कपल्स एक-दूसरे से इमोशनली भी दूर जाने लगते हैं और उन्हें इस बात का अहसास ही नहीं होता। इसकी वजह होती है कि वह रिश्ते में boredom के संकेतों को नजरअंदाज करते हैं और जिसके कारण उनका रिश्ता धीरे-धीरे कमजोर होने लगता है। तो चलिए आज हम आपको उन्हीं नीरसता के संकेतों के बारे में बता रहे हैं। आप भी इन्हें जानने के बाद नजरअंदाज करने की भूल ना करें-

इसे भी पढ़ें:किसी को करने लगी हैं पसंद तो उसे इंप्रेस करने के लिए इन चीजों को न करें

झगड़े खत्म होना

signs of boredom in a long term relationship  inside three

कहते हैं कि जहां प्यार होता है, वहां लड़ाई भी होती है। कपल्स के रिश्ते को तो खट्टी-मीठी तकरार की मजबूत बनाती है और उसमें एक नयापन बनाए रखती है। दरअसल, लड़ने के बाद अपने पार्टनर को मनाने के लिए आपको जो जतन करने पड़ते हैं, वह आपके रिश्ते में मिठास बनाए रखते हैं। लेकिन अब अगर आप सिर्फ केजुअल बात करते हैं और आपके बीच किसी तरह की नोंक-झोंक या लड़ाई नहीं होती तो यह भी आपके लिए एक बड़ा संकेत है। रिश्ते में झगड़े ना होना यह दर्शाता है कि अब आपको उनकी बातों में उतना इंटरस्ट नहीं है और ना ही आप दोनों रिश्ते की परेशानियों को सुलझाने में रूचि रखते हैं।

केयरिंग में कमी

signs of boredom in a long term relationship inside two

हर व्यक्ति खुद से ज्यादा अपने पार्टनर का ख्याल रखता है। लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप में पार्टनर एक-दूसरे से दूर होते हैं और इसलिए वह उनका ख्याल नहीं रख सकते। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं होता कि वह उनकी फिक्र नहीं करते। अमूमन हर कपल भले ही वह एक-दूसरे से दूर क्यों ना हो, अपने पार्टनर की हर छोटी-बड़ी बात का ख्याल रखता है। उनके लिए फिक्रमंद होता है और दूर रहकर भी हर तरह से उसकी समस्या को सुलझाना चाहता है। लेकिन अब अगर आप एक-दूसरे को अपनी परेशानी नहीं बताते या फिर बताने के बाद बहुत अधिक ध्यान नहीं देते तो इसका अर्थ है कि आप दोनों का ही रिश्ते से इंटरस्ट खत्म हो रहा है।

इसे भी पढ़ें:‘तुमसे शादी करना मेरी सबसे बड़ी भूल थी’ गुस्से में अपने पार्टनर से न कह दें यह बात

काम में बिजी होना

signs of boredom in a long term relationship inside one

यह सच है कि जब आप दोनों एक-दूसरे से दूर होंगे तो आपके लिए काम पहली प्राथमिकता होगी, लेकिन अब अगर आप लेट नाइट ऑफिस में रूकना पसंद करते हैं या घर पर भी काम में ही उलझे रहते हैं। इतना ही नहीं, आप दोनों के पर्सनल टाइम में भी आप अपना काम निपटाने के बारे में सोचते हैं तो इसका मतलब है कि अब आप अपने पार्टनर में उतनी रूचि नहीं रखते। दरअसल, हम जिसे पसंद करते हैं, उसके लिए किसी ना किसी तरह टाइम निकाल ही लेते हैं। रिश्ते के शुरूआत में आप भी अपना काम जल्दी निपटाकर अपने पार्टनर से मिलने जाते होंगे या फिर ज्यादा से ज्यादा टाइम उनके साथ बिताने के बारे में सोचते होंगे। लेकिन अब आपके साथ ऐसा कुछ नहीं हो रहा क्योंकि अब आप दोनों का ही इंटरस्ट कम हो गया है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP