Teddy Day Wishes In Hindi: वैलेंटाइन वीक लगभग हर कपल्स के लिए बेहद ही खास वीक होता है। इस वीक में दोनों ही बड़े अदब और प्यार से एक-दूसरे को मैसेज और गिफ्ट देते हैं। वैलेंटाइन वीक के दौरान आने वाला टेडी डे भी बहुत खास होता है।
वैसे तो वैलेंटाइन वीक का लगभग हर दिन बेहद ही खास होता है। टेडी डे वीक के चौथे दिन मनाया जाता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे टेडी गिफ्ट करने के साथ-साथ रोमांटिक संदेश भी भेजते हैं।
ऐसे में अगर आप भी टेडी डे के मौके पर अपने पार्टनर को खूबसूरत और रोमांटिक संदेश भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं। आइए जानते हैं।
टेडी डे कोट्स फॉर लव (Teddy Day Quotes for Love)
1. कुछ एहसासों के साये दिल को छु जाते हैं
कुछ मंज़र दिल में उतर जाते हैं
बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं
जब ज़िन्दगी में आप जैसे टेडी मिल जाते हैं!
Happy Teddy Day 2023!
2. आज-कल हम हर Teddy को देखकर मुस्कुराते हैं
कैसे बताए उन्हें,
हमें तो हर टेडी में सिर्फ
वो ही नजर आते है!
हैप्पी टेडी डे डियर !
3. अगर आप एक टेडी होते,
तो हम अपने पास रख लेते,
डाल के अपनी झोली में
साथ साथ अपने ले चलते!
Happy Teddy Day !
इसे भी पढ़ें:14 फरवरी को ही क्यों मनाते हैं वैलेंटाइन डे, जानें पूरी कहानी
4. प्यार के तोहफे में
टेडी बियर भेज रहा हूं
टेडी की जुबानी
तुमसे I love you कह रहा हूं!
हैप्पी टेडी डे डियर !
टेडी डे कोट्स फॉर गर्लफ्रेंड (Teddy Day Quotes for Girlfriend)
5. जब मिलो तो ख्वाहिशें काबू में कर लेना
टेडी बियर बीच में रखकर पर्दा कर लेना
जितना भी मिलो हमसे, मन नहीं भरता
कल फिर मिलने का तुम वादा कर लेना !
Happy Teddy Day !
6. मुझे Artificial Teddy की जरूरत नहीं है,
क्योंकि मेरे पास
Real Teddy है और वो तुम हो!
हैप्पी टेडी डे डियर !
7. तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है
इस में प्यार का खज़ाना भी है
इसलिए चाहते हैं आपसे टेडी बियर मांगना
और आज तो मांगने का बहाना भी है!
Happy Teddy Day !
टेडी डे कोट्स फॉर बॉयफ्रेंड (Teddy Day Quotes for Boyfriend)
8. कली जैसी कोमल
टेडी बियर जैसी प्यारी हो
आज कह ही देता हूं
तुम दुनिया से न्यारी हो!
हैप्पी टेडी डे डियर !
9. सब तेरे मोहब्बत की इनायत है वरना,
मैं क्या मेरा दिल क्या,
मेरी टेडी क्या मेरी शायरी क्या!
Happy Teddy Day!
इसे भी पढ़ें:वैलेंटाइन डे पर अपने साथी को भेजें ये रोमांटिक मैसेज और करें प्यार का इजहार
10. कुछ एहसासों के साये दिल को छु जाते हैं
कुछ मंज़र दिल में उतर जाते हैं
बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं
जब ज़िन्दगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते है!
Happy Teddy Bear day!
11. अच्छा लगता है मुझे तेरा
पहले टेडी बेयर को थामना
फिर झुकी नज़रों से मुस्कुराना
बहुत अच्छा लगता है मुझे!
Happy Teddy Bear Day My Love !
12. एक नहीं टेडी
तुम हो हजार टेडी जैसी प्यारी
यही बात तो मुझे अच्छी लगती है तुम्हारी
Recommended Video
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों