50 साल की उम्र में भी तब्बू करती हैं कमाल की एक्टिंग, ढेर सारी हिट फिल्मों का रह चुकी हैं हिस्सा

Drishyam 2 फिल्म में काम करने वाली तब्बू की इन दिनों जमकर तारीफ हो रही है। 

tabu role in drishyam

किसी भी हिट फिल्म के पीछे पूरी टीम की मेहनत होती है। खासतौर पर नायक और नायिका की। एक समय था जब नायक को फिल्म की रीढ़ माना जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। यही कारण है कि अनुष्का शर्मा समेत तमाम एक्ट्रेस बराबर सैलरी मिलने की भी बात रख चुकी हैं।

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही हैं लेकिन दृश्यम 2 फिल्म की खूब सराहना हो रही है। रिलीज के बाद से फिल्म अब तक 75.64 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

kangana ranaut praises tabu

इसी बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी तब्बू की तारीफ करते हुए कहा कि 50 की उम्र में भी तब्बू अकेले बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को बचा रही हैं। कंगना ने कहा कि तब्बू उन दोनों हिंदी फिल्मों का हिस्सा थीं जो इस साल हिट हुई हैं।

चलिए तब्बू की हिट फिल्मों पर एक नजर डालते हैं-

दृश्यम 2 (Drishyam 2)

View this post on Instagram

A post shared by Tabu (@tabutiful)

हाल ही में रिलीज हुई दृश्यम 2 फिल्म नें नजर आ रहा तब्बू का किरदार बहुत स्ट्रांग है। रिलीज के कुछ ही दिनों में मूवी ने अच्छी खासी कमाई कर ली है। वहीं फैंस भी उनकी कमाल की एक्टिंग की बहुत सराहना कर रहे हैं। 2015 में आए फिल्म के पहले पार्ट में भी तब्बू नजर आई थीं।

इसे भी पढ़ेंःसिनेमाघरों में रिलीज हुई दृश्यम 2, जानिए कैसे कर रहे हैं लोग रिएक्ट

भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)

भूल भुलैया 2 फिल्म ने पहले ही दिन में 17 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। वहीं अगर अगर पूरी कमाई की बात करें तो वो 250 करोड़ के आसपास थी। इस हिट फिल्म में तब्बू समेत कियारा आडवाणी और कार्तिक भी नजर आए थे।

अंधाधुन (Andhadhun)

आयुष्मान खुराना और तब्बू की अंधाधुन फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी में दर्शकों को ढेर सारा सस्पेंस और थ्रिलर देखने के लिए मिला था जो काफी दिलचस्प था।

गोलमाल अगेन (Golmaal Again)

गोलमाल अगेन 2017 में रिलीज हुई कॉमेडी और हॉरर फिल्म है। इस फिल्म में भी तब्बू ने कमाल का किरदार निभाया था। उनके साथ-साथ इस फिल्म में अजय देवगन और परिणीति चोपड़ा भी नजर आई थीं।

जल्द ही नए किरदार में नजर आएंगी तब्बू

जल्द ही तब्बू रिया और एकता कपूर की द क्रू फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के ड्रीम प्रोजेक्ट कहकर पुकारा गया है जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फिल्म में भी तब्बू कमाल की एक्टिंग करती नजर आएंगी।

इसे भी पढ़ेंःYear Ender: 2022 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली इनमें से कितनी फिल्में देखी हैं आपने?

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP