सोनिया गांधी के सशक्त किरदार में नजर आएंगी Suzanne Bernert

देश की राजनीति में अहम बदलाव लाने वाली सोनिया गांधी के सशक्त किरदार में नजर आएं सुजैन बरनर्ट

 
sonia gandhi article

अगर आपने Colors चैनल का Chakravartin ashoka samrat शो देखा हो तो इसमें आपको चंद्रगुप्त मौर्य की पत्नी और सम्राट अशोक की दादी का किरदार निभाने वाली हेलेना का किरदार जरूर याद होगा। इस किरदार को निभाने वाली जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नट ने शो में जिस तरह से अशोक को पद से हटाने के लिए षडयंत्र रचे, उसने दर्शकों का ध्यान विशेष रूप से अपनी तरफ आकर्षित किया। सिर्फ Chakravartin Ashoka Samrat ही नहीं, बल्कि सुजैन छोटे और बड़े पर्दे पर कई तरह की भूमिकाओं में नजर आ चुकी हैं। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि अब वह जिस किरदार में नजर आएंगी, वह देश ही नहीं दुनियाभर की सशक्त महिलाओं में शुमार है। सुजैन 'The Accidental Prime Minister'में सोनिया गांधी के किरदार में नजर आएंगी।

sonia gandhi inside

ट्विटर पर जाहिर की खुशी

सुजैन ने ट्विटर पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए लिखा कि उनका अगला प्रोजेक्ट #सोनियागांधी है और इसका फिल्म का नाम #दएक्सिडेंटलप्राइममिनिस्टर है। इसमें @अनुपम पी खेर और @अक्षय खन्ना मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। सुजैन इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। आखिर हो भी क्यों ना, सोनिया गांधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सर्वेसर्वा होने के साथ-साथ एक सशक्त राजनीतिज्ञ मानी जाती हैं। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मौत के बाद उन्होंने जिस तरह से भावनात्मक मजबूती दिखाई, इतालवी मूल की होते हुए उन्होंने देश की संस्कृति को अपनाया और यहां पूरी तरह रच-बस गईं, लगातार बिखराव के दौर से गुजर रही कांग्रेस में उन्होंने एक तरह से फिर से जान फूंक दी थी, इसका उदाहरण कहीं और मिलना नामुमकिन है। लेकिन जब उनके विदेशी मूल के मुद्दे ने काफी जोर पकड़ लिया तो उन्होंने डॉ मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री पद सौंपकर पर्दे के पीछे से सत्ता संभाली। भारतीय राजनीति में बदलाव लाने में सोनिया गांधी की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण रही, यह इस फिल्म के जरिए देखने को मिलेगा, जाहिर है दर्शकों को भी यह काफी रास आएगी।

35 वर्षीय सुजैन मल्टी टैलेंटेड कलाकार हैं। बंगाली, मराठी, हिंदी जैसी भाषाएं वह सहजता से बोल लेती हैं और साथ में वह एक बेहतरीन लावणी डांसर हैं। सुजैन जाने-माने कलाकार अखिल मिश्रा की पत्नी हैं, जो कई भाषाओं वाली इंडियन फिल्मों और टीवी शो में नजर आ चुके हैं। इससे पहले सुजैन टीवी सीरीज 'प्रधानमंत्री' में नजर आईं थीं। गौरतलब है कि सुजैन लव रेसिपी, पधारो इंडिया, नो प्रॉब्लम, क्रम और हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और क्राइम पेट्रोल, बस कुछ दिन कहे, ये रिश्ता क्या कहलाता है, संविधान, 7आरसीआर, सीआईडी, सावधान इंडिया जैसे कई चर्चित टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। उम्मीद है कि उनकी ये फिल्म उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

यह फिल्म संजय बारू की देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह पर इसी नाम से लिखी किताब पर आधारित है। इसमें अनुपम खेर लीड रोल में नजर आएंगे। इस साल के आखिरी महीने में यानी 21 दिसबंर को यह फिल्म रिलीज होने की उम्मीद है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP