herzindagi
Sushmita sen romance with boyfriend see video and pictures

सुष्मिता सेन हैं कितनी रोमांटिक जाहिर कर रहा है यह वीडियो और तस्‍वीरें

सुष्मिता बिना किसी संकोच के आए दिन अपनी और बॉयफ्रेंड रोहमन की तस्‍वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्‍ट कर देती हैं। चलिए आज हम आपको सुष्मिता सेन द्वारा पोस्‍ट किए ऐसे ही रोमांटिक वीडियो और तस्‍वीरों को दिखाएंगे।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2019-01-16, 16:24 IST

सुष्मिता सेन ने जब से अपने रिलेशन अपने कश्‍मीरी बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ डिसक्‍लोज किए हैं तब से वह आए दिन अपने बॉयफ्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ रोमांटिक करती नजर आ जाती हैं। कभी वह उनके साथ एक्‍सरसाइज के दौरान रोमांस करती नजर आती हैं तो कभी वह अपनी फैमिली के बीचोंबीच उन्‍हें किस करती दिख जाती हैं।

Sushmita sen romance with boyfriend see video and pictures

कुल मिला कर कहा जाए तो सुष्मि‍ता अपने बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी हद तक सीरियस हैं और उन्‍हें लोगों को यह बात बताने में कोई परहेज भी नहीं है कि उनकी लव लाइफ के बारे में लोग जानना चाह रहे हैं। सुष्मिता बिना किसी संकोच के आए दिन अपनी और रोहमन की तस्‍वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्‍ट कर देती हैं। चलिए आज हम आपको सुष्मिता सेन द्वारा पोस्‍ट किए ऐसे ही रोमांटिक वीडियो और तस्‍वीरों को दिखाएंगे।

Sushmita sen romance with boyfriend see video and pictures

बंगाली भाषा में ‘आइ लव यू’ सिखाने वाला वीडियो 

हालही में सुष्मिता ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सुष्मिता और उनकी कथक डांस गुरू प्रतिमा, जिन्‍हें सुष्मिता ‘मां’ कहती हैं,  दोनो मिल कर रोहमन को बंगाली भाषा में ‘आइ लव यू’ कहना सिखा रही हैं। गौरतलब है कि बंगला में आइ लव यू को आमी तोमाके भालोबाशी' कहा जाता है। रोहमन भी बार बार इस शब्‍द को दोहरा रहे हैं। सुष्मिता का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

सुष्मिता सेन के फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। खास बात यह है कि वीडियो के कैप्शन में भी सुष्मिता सेन ने अपने प्यार को कम नहीं किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'मैं इसको (वीडियो) पोस्ट करना भूल गई थी, लेकिन मैं यह कहना कभी नहीं भूलूंगी कि मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं।' सुष्मिता सेन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

 

 

View this post on Instagram

😄I almost forgot to post this but I never forget to say it!!! ❤️I love you guys!!!😁😍love begets love...say it more often & feel the vibe transform every single time!!!👏💃🏻😁 @pritam_shikhare @rohmanshawl & #yourstruly wish you love & a beautiful Monday!!!😉💋 #sharing #languageoflove #sayit #feelit #beit ❤️💃🏻😁

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) onJan 13, 2019 at 6:02pm PST

बॉयफ्रेंड के साथ योगा 

सुष्मिता सेन फिटनेस फ्रीक हैं, यह बात सभी जानते हैं। सुष्मिता कभी अकेले तो कभी बेटियों के साथ अपने योगा और एक्‍सरसाइज के वीडियो इंस्‍टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं मगर, कुछ समय पहले सुष्मिता ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमे वह अपने पार्टनर यानी रोहमन के साथ योगा के बड़े ही रोमांटिक आसन कर रही थीं। यह आसान देख कर किसी का भी मन अपने पार्टनर के साथ इन्‍हें दोहराने का करेगा। वैसे सुष्मिता और रोहमन साथ में ही जिमिंग भी करते हैं। दोनों ही अपनी-अपनी फिटनेस का बेहद ध्‍यान रखते हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

‘A simple tune to string along, so me, so us!!!’ ❤️🎵😀thank you for this jaan!! Mmuuuaah! #Repost @rohmanshawl with @make_repost ・・・ So i want to share this video with all of you because this holds a very special place in my heart, not only because its my love @sushmitasen47 trying to play the guitar but also because the first time i ever touched the guitar was to play this very tune and from there started my love for 🎸guitars. @sushmitasen47 lets do this baby, its an amazing start ❤️😘😍 @nickshay_dangwal thanks for introducing me to this tune and yeah I agree you are the reason I started playing 🎸😘 #nothingelsematters

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) onJan 15, 2019 at 4:59am PST

गिटार बजाते हुए वीडियो

सुष्मिता सेने का लेटेस्‍ट वीडियो आया है , जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड रोहमन के लिए गिटार में म्‍यूजिक निकाल रही हैं। रोहमन ने यह वीडियो पोस्‍ट किया है और इस पर लिखा है कि यह सुष्मिता ने पहली बार किया हैं। पहली बार सुष्मिता ने गिटार बजाया है और वह बहुत ही सुंदर गिटार बजाती हैं।

 

वहीं सुष्मिता ने लिखा है, ‘दिस इज फॉर यू बेबी’ दोनों के इस प्‍यार को देख कर कोई भी रोमांस के मूड में आ जाएगा। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।