सुष्मिता सेन हैं कितनी रोमांटिक जाहिर कर रहा है यह वीडियो और तस्‍वीरें

सुष्मिता बिना किसी संकोच के आए दिन अपनी और बॉयफ्रेंड रोहमन की तस्‍वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्‍ट कर देती हैं। चलिए आज हम आपको सुष्मिता सेन द्वारा पोस्‍ट किए ऐसे ही रोमांटिक वीडियो और तस्‍वीरों को दिखाएंगे।

Sushmita sen romance with boyfriend see video and pictures

सुष्मिता सेन ने जब से अपने रिलेशन अपने कश्‍मीरी बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ डिसक्‍लोज किए हैं तब से वह आए दिन अपने बॉयफ्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ रोमांटिक करती नजर आ जाती हैं। कभी वह उनके साथ एक्‍सरसाइज के दौरान रोमांस करती नजर आती हैं तो कभी वह अपनी फैमिली के बीचोंबीच उन्‍हें किस करती दिख जाती हैं।

Sushmita sen romance with boyfriend see video and pictures

कुल मिला कर कहा जाए तो सुष्मि‍ता अपने बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी हद तक सीरियस हैं और उन्‍हें लोगों को यह बात बताने में कोई परहेज भी नहीं है कि उनकी लव लाइफ के बारे में लोग जानना चाह रहे हैं। सुष्मिता बिना किसी संकोच के आए दिन अपनी और रोहमन की तस्‍वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्‍ट कर देती हैं। चलिए आज हम आपको सुष्मिता सेन द्वारा पोस्‍ट किए ऐसे ही रोमांटिक वीडियो और तस्‍वीरों को दिखाएंगे।

Sushmita sen romance with boyfriend see video and pictures

बंगाली भाषा में ‘आइ लव यू’ सिखाने वाला वीडियो

हालही में सुष्मिता ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सुष्मिता और उनकी कथक डांस गुरू प्रतिमा, जिन्‍हें सुष्मिता ‘मां’ कहती हैं, दोनो मिल कर रोहमन को बंगाली भाषा में ‘आइ लव यू’ कहना सिखा रही हैं। गौरतलब है कि बंगला में आइ लव यू को आमी तोमाके भालोबाशी' कहा जाता है। रोहमन भी बार बार इस शब्‍द को दोहरा रहे हैं। सुष्मिता का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

सुष्मिता सेन के फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। खास बात यह है कि वीडियो के कैप्शन में भी सुष्मिता सेन ने अपने प्यार को कम नहीं किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'मैं इसको (वीडियो) पोस्ट करना भूल गई थी, लेकिन मैं यह कहना कभी नहीं भूलूंगी कि मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं।' सुष्मिता सेन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बॉयफ्रेंड के साथ योगा

सुष्मिता सेन फिटनेस फ्रीक हैं, यह बात सभी जानते हैं। सुष्मिता कभी अकेले तो कभी बेटियों के साथ अपने योगा और एक्‍सरसाइज के वीडियो इंस्‍टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं मगर, कुछ समय पहले सुष्मिता ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमे वह अपने पार्टनर यानी रोहमन के साथ योगा के बड़े ही रोमांटिक आसन कर रही थीं। यह आसान देख कर किसी का भी मन अपने पार्टनर के साथ इन्‍हें दोहराने का करेगा। वैसे सुष्मिता और रोहमन साथ में ही जिमिंग भी करते हैं। दोनों ही अपनी-अपनी फिटनेस का बेहद ध्‍यान रखते हैं।

गिटार बजाते हुए वीडियो

सुष्मिता सेने का लेटेस्‍ट वीडियो आया है , जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड रोहमन के लिए गिटार में म्‍यूजिक निकाल रही हैं। रोहमन ने यह वीडियो पोस्‍ट किया है और इस पर लिखा है कि यह सुष्मिता ने पहली बार किया हैं। पहली बार सुष्मिता ने गिटार बजाया है और वह बहुत ही सुंदर गिटार बजाती हैं।

वहीं सुष्मिता ने लिखा है, ‘दिस इज फॉर यू बेबी’ दोनों के इस प्‍यार को देख कर कोई भी रोमांस के मूड में आ जाएगा।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP