सुष्मिता सेन ने हमेशा लीक से अलग हटकर जिंदगी जी। और अब वह अपनी बेटियों को भी अपनी तरह कॉन्फिडेंट और इंडिपेंडेंट बनाना चाहती हैं। एक डेडिकेटेड मां की तरह सुष्मिता सेन अपनी लाडलियों रेने और अलीसा पर नाज करती हैं। उनकी सभी इच्छाएं पूरी करने के साथ वह उन्हें भरपूर प्यार देती हैं। बेटी रेने के 19वें जन्मदिन पर मां सुष्मिता ने उसे इंस्पायर करने वाली यह इमोशनल चिट्ठी लिखी। रेने को अपनी जिंदगी का पहला प्यार करार देने वाली सुष्मिता ने अपनी बेटी की तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है और इस पर उन्होंने कैप्शन दिया है, हैप्पी बर्थ डे माई फर्स्ट लव। तुम्हारा टीनेज जल्द ही खत्म होने वाला है। इसका हर लम्हा एंजॉय करो। गाओ, नाचो, सीखो, ग्रो करो, नए दोस्त बनाओ, नई चीजों का अनुभव करो, अतीत के साथ भविष्य के बारे में भी सोचे, लेकिन वर्तमान में जियो। और अपने हर कदम के साथ यह तय करो कि तुम क्या बनना चाहती हो। तुम्हारी बहन और मैं तुम्हारे साथ हैं, तुम्हें प्यार करते हैं। अपने 19वें जन्मदिन पर मेरी यही कामना है कि तुम आसमान की ऊंचाइयां छूने का लक्ष्य अपने लिए तय करो। यह समय है उड़ने का, डुग्गा डुग्गा शोना।
'अपनी क्षमताओं पर यकीन करो'
पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने इससे पहले साल 2013 में भी रेने को एक प्यारी सी चिट्ठी लिखी थी, जो उनके इंस्टाग्राम पर नजर आई थी। इस चिट्ठी में भी सुष्मिता ने ऐसी बातें लिखी थीं, जो हर बेटी को पढ़ना चाहिए। सुष्मिता ने रेने को यह चिट्ठी तब लिखी थी जब वह बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई के लिए जा रही थी।
इस चिट्ठी में एक मां ने अपनी बेटी को जिंदगी की फिलॉसफी बड़ी खूबसूरती से समझाई। उन्होंने लिखा, 'मेरी प्यारी रेने, अपनी किस्मत खुद लिखो, नॉलेज से खुद को सशक्त बनाओ। एक दिन यह तुम्हारी सबसे बड़ी ताकत बनेगा। अपने रास्ते खुद तैयार करो। अपने सपने याद रखो, दोस्ती को निभाओ। हर दिन एक ऐसा काम करो, जिससे तुम्हें डर लगता है। खूब मेहनत करो, लेकिन डिमांड कुछ मत करो। कभी हिम्मत मत हारो। खुश रहो। अपनी क्षमताओं पर यकीन रखो। शेयर करो, हंसो और माफ करने में यकीन रखो। जोखिम उठाओ। इससे तुम्हें ग्रो करने में मदद मिलेगी। तुम्हें कब माफी मांगनी है, यह जानो। जो झुकता है, वह कभी नहीं टूटता। नई गलतियां करो, लेकिन पुरानी मत दोहराओ। तुम्हें जो कुछ मिला, उसके लिए आभारी रहो, पॉजिटिव रहो।' सुष्मिता की यह चिट्ठी भी दिखाती है कि रेने को उसकी मां और छोटी बहन अलीसा कितना प्यार करते हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों