सुशांत सिंह राजपूत के मौत के सदमे से फैन्स अभी तक उबर नहीं पाए हैं और उनके लिए इंसाफ चाहते हैं। वह आज भी सुशांत को दिन-रात याद करते हैं। ऐसे में उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जी हां सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म रिलीज होने जा रही है। उनकी आखिरी फिल्म, 'दिल बेचारा', 24 जुलाई यानि आज शाम 7.30 बजे डिज्नी हॉटस्टार पर ऑनलाइन रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन मुकेश छाबड़ा ने किया है, जो इंडस्ट्री के जाने-माने कास्टिंग डायरेक्टर हैं। यह उनकी डायरेक्टर के तौर पर पहली फिल्म है। इस फिल्म से संजना सांघी डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म के पोस्टर को रिलीज करते हुए डिज्नी हॉटस्टार ने इस बात की घोषणा की है कि इस फिल्म को देखने के लिए किसी तरह के सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी। यह फिल्म सभी को फ्री में दिखाई जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर पर मौत को गले लगाया
View this post on Instagram
सुशांत की यह फिल्म जॉन ग्रीन के बेस्टसेलिंग नोवल 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' का रीमेक है, संजना सांघी इस फिल्म में पहली बार मुख्य भूमिका निभाएगीं। 'फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए संजना ने सोशल मीडिया पर कैप्शन में लिखा- ''प्यार, उम्मीद और कभी न खत्म होने वाली यादों की कहानी। स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत की मूवी जो हमेशा हमारी यादों में रहेगी। दिल बेचारा 24 जुलाई को रिलीज हो रही है। फिल्मों को उन्होंने सभी के लिए एक गिफ्ट कहा है।'' आगे उन्होंने लिखा, ''यह फिल्म सभी के लिए फ्री होगी। सुशांत के प्यार और सिनेमा के प्रति उनके प्यार के लिए, फिल्म सभी सब्सक्राइबर और नॉन सब्सक्राइबर के लिए उपलब्ध होगी।"
इस फिल्म की कहानी ऐसे कैंसर पीड़ित कपल की है, जिन्हें इस बात की जानकारी है कि अंत खुशहाल नहीं होगा, लेकिन फिर भी उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो जाता है। जी हां फिल्म की कहानी एक टीनएजर हेजल ग्रेस (संजना सांघी) की है, जो पिछले काफी समय से थाइरॉयड कैंसर से जूझ रही हैं। उनकी मम्मी को लगता है कि वह डिप्रेशन का शिकार हो जाएंगी। इसलिए वह उसे हर हफ्ते कैंसर मरीजों के सपोर्ट ग्रुप में भेजती हैं, जिससे वह नए दोस्त बना सके। यहां पर उसकी मुलाकात चार्मिंग लड़के ऑगस्टस (सुशांत सिंह राजपूत) से होती है, जो हड्डियों के कैंसर से जूझ रहा है। उस लड़के के साथ हेजल को एक नई दुनिया मिलती है, जो हॉस्पिटल, मेडिकेशन, तकलीफ और कैंसर जैसी चीजें से बहुत अलग है।
कुछ दिनों पहले सुशांत के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जो लोग कह रहे थे कि समय के साथ घाव भर जाता है वो झूठ बोल रहे थे। ऐसा लग रहा है कि घाव ताजा हो रहे हैं। हमने साथ में खूब मस्ती की, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ऐसे बहुत सारे सवाल हैंं, जिनका अब जवाब नहीं मिलेगा। इन घावों में एक फिल्म भी शामिल है। एक गिफ्ट है जिसे देखना सभी के लिए अभी बाकी है। हमारे देश के बच्चों, उनकी शिक्षा और उनके भविष्य के लिए सपने, योजनाएं और इच्छाएं शामिल हैं जो पूरी होंगी। मैं यह वादा करती हूं कि इन सपनों में से प्रत्येक को पूरा करने के लिए सब कुछ करूंगी जैसे आप हमेशा मुझसे चाहते थे। आपने वादा किया था कि हम सब एक साथ काम करेंगे।'
इससे पहले, संजना ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'अभी तो इतना कुछ बाकी था सुशांत? आपने मुझे कुछ दिनों में ही बहुत कुछ दिया है। इसके लिए मैं हमेशा आपकी आभारी रहूंगी। मैंने अपने वेब पेज को करीब 100 दफा रिफ्रेश किया, क्योंकि मुझे उम्मीद थी कि मैं कोई जोक पढ़ रही हूं। हम अपनी फिल्म देखने वाले थे, मेरी पहली फिल्म। और आपने मुझे कहा था कि आपको भरोसा है कि यह सबसे बेस्ट फिल्म होगी। मूवी की शूटिंग के दौरान, आप एक रास्ता मिला और आपने सेट के दूसरी साइड से चिल्लाना शुरू किया, 'रॉकस्टार, इतनी अच्छी एक्टिंग थोड़ी न करते हैं पागल।' इस वीडियो को शेयर करते हुए वह बहुत ज्यादा इमोशनल हो गई थीं।
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 34 वर्ष की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन के बाद से ही लगभग पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में है। बॉलीवुड सेलेब्स के साथ-साथ फैंन्स ने भी सुशांत सिंह राजपूत को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी थी।
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।