घर में कई बेहतरीन तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है ऑलिव ऑयल, जानिए

अगर आप जानना चाहती हैं कि आप ऑलिव ऑयल को कुकिंग के अलावा किस-किस तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं। तो पढ़िए यह लेख।

ways you can use olive oil tips

अगर सबसे हेल्दी ऑयल्स की बात हो तो उसमें ऑलिव ऑयल का नाम जरूर लिया जाता है। यह शरीर के लिए कई मायनों में लाभदायक है। इस तेल के इस्तेमाल से हद्य रोग,, मधुमेह व अन्य कई गंभीर बीमारियों का खतरा काफी कम हो जाता है। इसके अलावा, जैतून के तेल में संतृप्त वसा की मात्रा कम होती है जिससे शरीर में कॉलेस्टेरोल की मात्रा को भी संतुलित बनाए रखने में मदद मिलती है। इतना ही नहीं, इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट, विटामिन ए, डी, ई, के और बी-कैरोटिन हेल्थ के लिए बेहद लाभदायक माने गए हैं। यही कारण है कि हर किसी को अपनी डाइट में ऑलिव ऑयल शामिल करने की सलाह दी जाती है। आप भी इसका सेवन करती ही होंगी।

लेकिन क्या आप जानती हैं कि आपकी किचन से बाहर पूरे घर में यह आपकी कई परेशानियों को दूर करने में मदद करता है। अगर इसका सही तरह से व समझदारी पूर्वक इस्तेमाल किया जाए तो यह यकीनन बेहद काम का तेल है। तो चलिए आज हम आपको ऑलिव ऑयल के कुछ बेहतरीन इस्तेमाल के बारे में बता रहे हैं-

लकड़ी का फर्नीचर

ways you can use olive oil Inside

अगर आप अपने घर में मौजूद लकड़ी की चीजों जैसे वुडन कटिंग बोर्ड, वुडन फर्नीचर आदि को लॉन्ग लास्टिंग बनाना चाहती हैं तो उसमें कभी-कभी ऑलिव ऑरूल से बेहद लाइट कोटिंग करें। यह ना सिर्फ आपके लकड़ी के सामान में एक नई जान डाल देगा, बल्कि उसे क्रैक या ड्राई होने से भी बचाएगा। आप इसे लकड़ी के सामान की कोटिंग करके पांच मिनट ऐसे ही रहने दें। इसके बाद साफ कपड़े से उसे पोंछ दें।

इसे भी पढ़ें:ऑलिव ऑयल अपनाएं, वजन और ब्लड शुगर लेवल को फटाफट घटाएं

टूल्स को करें प्रोटेक्ट

ways you can use olive oil Inside

ऑलिव ऑयल आपके टूल्स के लिए एक ल्यूब्रिकेंट की तरह काम करता है और उन्हें जंग लगने व खराब होने से बचाता है। आप किचन या गार्डनिंग टूल्स के उपर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि आप यह सुनिश्चित करें कि टूल पहले साफ व सूखा हो।

शेविंग क्रीम

ways you can use olive oil Inside

सुनने में आपको शायद अजीब लगे लेकिन ऑलिव ऑयल शेविंग क्रीम का एक बेहतरीन substitute है। बस आप थोड़ा सा ऑलिव ऑयल लेकर उसे अपने पैरों पर अप्लाई करें। इसके बाद आप रेजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे ना सिर्फ शेव स्मूद होगी, बल्कि रेजर बर्न की समस्या भी नहीं होगी। जैतून का तेल बहुत मॉइस्चराइजिंग होता है, इसलिए आपके पैर बाद में काफी सॉफ्ट महसूस करेंगे। वैसे अगर आप चाहें तो जैतून के तेल और चीनी की मदद से एक बेहतरीन होममेड स्क्रब भी तैयार कर सकती हैं।

क्रैक्ड एड़ियों से छुटकारा

ways you can use olive oil Inside

अगर आपकी एड़ियां रूखी, व क्रैक्ड हैं और आप उन्हें फिर से मुलायम बनाना चाहती हैं तो भी ऑलिव ऑयल आपके काम आएगा। जैतून का तेल आपकी स्किन को बेहतरीन तरीके से मॉइश्चराइज करके उन्हें फिर से कोमल बनाता है। बस आप सोने से पहले अपनी एड़ियों को प्यूमिक स्टोन के साथ स्क्रब करें ताकि डेड स्किन सेल्स बाहर निकल जाए। अब आप एड़ियों पर जैतून का तेल लगाएं और आखिरी में मोजे पहनकर सो जाएं। अगली सुबह आपको अपने पैर काफी मुलायम महसूस होंगे।

इसे भी पढ़ें:महिलाओं की 10 समस्‍याओं को 1 साथ दूर करता है ये तेल, एक्‍सपर्ट से जानें कैसे


बालों से हटाए गम

ways you can use olive oil Inside

अगर गलती से आपके बालों के च्वूइंग गम चिपक गई है तो परेशान ना हो, आप ऑलिव ऑयल की मदद से इसे आसानी से रिमूव कर सकती हैं। दरअसल, ऑलिव ऑयल में मौजूद फैट कंटेंट बालों से गम हटाने में मदद करता है। बस आप गम के आसपास के हेयर में जैतून का तेल लगाएं और उसके बाद पांच-दस मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। आखिरी में गम को धीरे-धीरे निकालें।

इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी यकीनन ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल इन तरीकों से करना चाहेंगी। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हमारी वेबसाइट हरजिन्दगी से।

Image Credit:(@freepik)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP