सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला दहेज उत्पीड़न करने पर पति की सीधे हो सकती है गिरफ्तारी

दहेज उत्पीड़न के मामले में अब पुलिस पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की सीधे गिरफ्तारी कर सकती है। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला महिलाओं के हितों को सुरक्षित करने में अहम साबित होगा।

 
supreme court verdict dowry harrassment husband arrest main

अभी तक दहेज उत्पीड़न के मामले सामने आने पर पति और उसके परिवार को नियमों के तहत जो सुरक्षा कवच मिला हुआ था, वह सुप्रीम कोर्ट के नए फैसले के साथ खत्म हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने पहले के फैसले में अहम बदलाव करते हुए पति और उसके परिवार की गिरफ्तारी का रास्ता भी साफ कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट का कहना था कि शिकायतों के निपटारे के लिए परिवार कल्याण कमेटी की रिपोर्ट की जरूरत नहीं है। जाहिर है इस नए प्रावधान के जरिए मामले में आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी पर लगी रोक सुप्रीम कोर्ट ने हटा दी है। शीर्ष अदालत का कहना है कि पीड़ित महिला की सेफ्टी के लिए ऐसा करना जरूरी है। कोर्ट ने आरोपियों के लिए कानूनी प्रावधान के बारे में कहा कि वे अग्रिम जमानत का विकल्प अपना सकते हैं। अदालत ने कहा कि पुलिस दहेज उत्पीड़न के मामले में सीधे कार्रवाई करेगी। अब पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआरपीसी की धारा 41 के तहत काम करेगी, जिसमें आरोपी के खिलाफ पर्याप्त आधार होने पर ही गिरफ्तारी का प्रावधान है।

supreme court verdict dowry harrassment husband arrest inside

सुप्रीम कोर्ट ने पहले सीधे गिरफ्तारी पर लगाई थी रोक

दहेज प्रताड़ना मामले में सुप्रीम कोर्ट के दो जजों की बेंच ने पिछले साल दिए अपने फैसले में कहा था कि दहेज प्रताड़ना के केस में सीधे गिरफ्तारी नहीं होगी लेकिन इस फैसले के बाद चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुआई वाली तीन जजों की बेंच ने कहा था कि दहेज प्रताड़ना मामले में दिए फैसले में जो सेफगार्ड दिया गया है उससे वह सहमत नहीं हैं। दो जजों की बेंच के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की अगुआई वाली तीन जजों की बेंच ने दोबारा विचार करने का फैसला किया था और सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।

साल 2017 में सुनाया था यह फैसला

इससे पहले 27 जुलाई 2017 को सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने अपने फैसले में कहा था कि आईपीसी की धारा-498 ए यानी दहेज प्रताड़ना मामले में सीधे गिरफ्तारी नहीं की जाएगी। उस समय में शीर्ष अदालत ने कहा था कि दहेज प्रताड़ना मामले की जांच के लिए हर जिले में एक परिवार कल्याण समिति गठित की जाएगी और समिति की रिपोर्ट के आधार पर ही गिरफ्तारी होगी। सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए दहेज उत्पीड़न मामले में कानून के बढ़ते दुरुपयोग पर चिंता जाहिर की। सुप्रीम कोर्ट ने तब लीगल सर्विस अथॉरिटी से प्रत्येक जिले में परिवार कल्याण समिति का गठन करने के लिए कहा था।

supreme court verdict dowry harrassment husband arrest inside

सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व फैसले का दिया हवाला

पहले की रूलिंग में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ए के गोयल और जस्टिस यू यू ललित की बेंच ने कहा था कि राजेश शर्मा बनाम स्टेट ऑफ यूपी के केस में गाइडलाइंस जारी की थी और इसके तहत दहेज प्रताड़ना के केस में सीधे गिरफ्तारी से सुरक्षा दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने अरनेश कुमार बनाम बिहार स्टेट के मामले में फैसला सुनाया था कि बिना किसी ठोस कारण के गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए। तब विशेषज्ञों ने कहा था कि निर्दोष लोगों के ह्यूमन राइट्स को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इसी के आधार पर अनचाही गिरफ्तारी और बिना पर्याप्त आधार के छानबीन से सुरक्षा की जरूरत का हवाला दिया गया था।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP