बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के बारे में काफी पहले से खबरें आ रही थीं कि वह बॉलीवुड में एंट्री लेने के लिए एक्साइटेड हैं। अब उनकी डेब्यू फिल्म The Grey Part Of Blue रिलीज हो गई है। सुहाना खान इस फिल्म में अपने पापा शाहरुख की तरह इंप्रेसिव नजर आ रही हैं। इस फिल्म में अपने नेचुरल लुक में नजर आ रही है सुहाना खान एक मंझे हुए कलाकार की तरह अपने डायलॉग्स बोलती नजर आ रही हैं और इसके लिए उनकी काफी तारीफ भी हो रही है। सुहाना खान की ये फिल्म इंटरनेट पर वायरल हो गई है। सुहाना खान की इस फिल्म का वीडियो उनके फैन क्लब एकाउंट पर शेयर किया गया है।
फिल्म में सुहाना खान एक ऐसी प्रेमिका की भूमिका में नजर आ रही हैं, जो पहली बार अपने बॉयफ्रेंड को अपने पेरेंट्स से मिलवाने जा रही हैं। इस छोटी सी फिल्म में सुहाना के चेहरे पर गजब का कॉन्फिडेंस नजर आ रहा है। इस फिल्म में सुहाना मेकअप वाले स्टाइलिश लुक के बजाय पूरी तरह सिंपल और नेचुरल दिख रही हैं। उनकी सादगी में सुंदरता झलक रही है।
OMG!!! Here's the teaser of #SuhanaKhan's first short film #TheGreyPartOfBlue. She looks gorgeous in this trailer, can't wait for release!! 😍😍
— Suhana Khan Club (@SuhanaKhanClub) September 28, 2019
Thank you @theogimeno pic.twitter.com/UNp1bNE9dV
सुहाना खान की पहली फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है। 10 मिनट की इस फिल्म में सुहाना खान लीड रोल में नजर आ रही हैं। सुहाना खान की बचपन से चाह थी कि वह अपने पापा की तरह सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएं। इस बारे में उनके पापा शाहरुख खान मीडिया को दिए इंटरव्यू में जिक्र कर चुके हैं।
All the best to #SuhanaKhan for the first short film, #TheGreyPartOfBlue and wish you a successful career ahead! ❤️ https://t.co/MNaeEj5i44
— SRK Warriors Club (@TeamSRKWarriors) November 17, 2019
वैसे सुहाना ने हाल ही में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है और आगे की पढ़ाई के लिए वह फिलहाल न्यूयॉर्क में हैं। जहां कई स्टार किड्स बिना अपनी पढ़ाई पूरी किए बॉलीवुड में एंट्री ले लेते हैं, वहीं सुहाना अपनी फॉर्मल स्टडीज पूरी करने के बाद ही फिल्मों में फुल फ्लेजेड काम करेंगी।
इसे जरूर पढ़ें:बेटी सुहाना को मिस कर रहे थे पापा शाहरुख खान, तो सुहाना ने लिखा 'लव यू पापा'
शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि सुहाना पढ़ाई पूरी करने के बाद ही एक्टिंग की शुरुआत करेंगी। वैसे पापा शाहरुख अपनी लाडली बेटी सुहाना के लिए काफी प्रोटेक्टिव हैं और उसे इंस्पायर भी खूब करते हैं। कुछ वक्त पहले जब सुहाना के सांवले रंग पर सवाल उठाए गए थे तो शाहरुख खान ने अपने जवाब से फैन्स को इंप्रेस कर दिया था। शाहरुख खान ने कहा था, 'मैं लोगों को उनकी अपीयरेंस से जज नहीं करता हूं। मैं ऐसा करने वाला कौन होता हूं। अगर ईमानदारी से कहूं तो मेरी बेटी सुहाना सांवली है, लेकिन वह दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हैं और कोई भी मेरी बात को हल्के में नहीं ले सकता है।' इस बारे में उन्होंने आगे कहा, 'मैं कभी भी एक गुड लुकिंग पर्सन नहीं था, ना ही सबसे अच्छा डांसर, ना सबसे अच्छी बॉडी वाला व्यक्ति, ना ही मेरे बाल सबसे अच्छे ते। मैं किसी एक्टिंग स्कूल से नहीं आया था, जिसने मुझे हिंदी फिल्म हीरो बनना सिखाया हो। इसलिए मैं दूसरों के प्रति इस तरह का नजरिया कैसे रख सकता हूं।'
हालांकि शाहरुख खान अपने तीनों बच्चों आर्यन खान, अबराम खान और सुहाना से बेपनाह मुहब्बत करते हैं, लेकिन बेटी सुहाना उनके लिए बहुत स्पेशल है। सुहाना जब भी उनसे दूर होती है तो वे उसे मिस करते नजर आते हैं। वहीं सुहाना भी अपने पापा के लिए काफी इमोशनल है। हम यही उम्मीद करते हैं कि शाहरुख खान की तरह सुहाना भी फिल्मों में नाम कमाएं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों