बेटी सुहाना को मिस कर रहे थे पापा शाहरुख खान, तो सुहाना ने लिखा 'लव यू पापा'

बेटी और पिता का रिश्ता दुनिया में सबसे स्पेशल होता है। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी अपनी बेटी से बेपनाह मुहब्बत करते हैं। जब भी सुहाना उनसे दूर होती हैं तो शाहरुख उन्हें मिस करते हैं।

 
suhana khan miss papa shahrukh khan main

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने 1991 में गौरी खान से शादी की थी। इन दोनों ने बॉलीवुड में प्यार का एक नया इतिहास रचा। शाहरुख और गौरी की जोड़ी हर कपल को रिलेशनशिप गोल्स देती हैं। तीन प्यारे-प्यारे बच्चे इस कपल की जान हैं -सुहाना खान, आर्यन खान और अबराम खान। वैसे तो शाहरुख अपने तीनों ही बच्चों से काफी ज्यादा प्यार करते हैं और उनके लिए इमोशनल हैं, लेकिन बेटी सुहाना से उनकी बॉन्डिंग काफी स्पेशल है।

हाल ही में सुहाना खान के साथ एक प्यारा सा कोलाज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था और उसे कैप्शन दिया था, 'लंदन में अपनी जूलिएट के साथ। कितना शानदार एक्सपीरिएंस है। पूरी कास्ट ने बेहतरीन काम किया। मैं पूरी टीम को बधाई देता हूं।'

पापा शाहरुख ने लिखा 'मिस यू'

suhana khan shahrukh khan daughter

शाहरुख और उनकी बेटी सुहाना दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इन दिनों सुहाना अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालने में काफी सक्रिय हैं। हाल ही में सुहाना ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था। शाहरुख खान ने बेटी सुहाना के लिए लिखा था, 'मिस यू माई गर्ल'। इस पर सुहाना ने जवाब दिया था, 'पापा मैं भी आपको मिस कर रही हूं। लव यू।'

suhana khan shahrukh khan bollywood father daughter duo inside

इसे जरूर पढ़ें:शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना बॉलीवुड में जल्द ले सकती हैं एंट्री

बेटी सुहाना के लिए पसेजिव हैं शाहरुख

कुछ वक्त पहले कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान ने अपनी बेटी के लिए बहुत साफगोई से कहा था, 'मेरी बेटी सांवली है, लेकिन दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की है। और कोई भी इस इस बारे में कुछ और नहीं बोल सकता।' लेकिन शाहरुख खान ने बेबाकी से अपनी बेटी को सांवला कहा, लेकिन उसे दुनिया में सबसे खूबसूरत बताने के साथ उन्होंने यह स्षष्ट कर दिया कि वह अपनी बेटी से कितना प्यार करते हैं और उसके लिए कितने पजेसिव हैं। जब शाहरुख के इस स्टेटमेंट पर विवाद हुआ तो शाहरुख ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा था, 'मेरे बारे में लगभग सारी चीजें सार्वजनिक हैं और अगर मैं थोड़ा सा भी ईमानदार लगता हूं तो मैं मेरा यकीन करें, मैंने कभी किसी को धोखा देने की कोशिश नहीं की। वैसे मैं ऐसा करने वाला कोई नहीं होता। मैं कभी भी सबसे अच्छा दिखने वाला लड़का नहीं था, ना ही सबसे लंबा था, ना ही मेरी बॉडी सबसे अच्छी थी, ना ही मैं बेस्ट डांसर था, मेरे बाल भी सबसे सुंदर नहीं थे, मैं किसी बड़े घराने से भी नहीं था, मैं किसी एक्टिंग स्कूल से भी नहीं आया था, जिसमें हिंदी फिल्मों में हीरो बनने की ट्रेनिंग दी जाती है।

इसे जरूर पढ़ें:सुहाना को फैशन मैगज़ीन के कवर पेज पर पापा शाहरुख खान ने किया लॉन्च

विवाद पर शाहरुख ने ऐसे दिया करारा जवाब

शाहरुख ने इसी स्टेटमेंट में कहा था, 'हीरो में जो चीजें देखी जाती हैं, उनमें अगर कोई अव्वल है, तो मैं उसे छोटा करके कैसे देख सकता हूं। मेरी पत्नी, मेरे बच्चे, सभी नॉर्मल हैं। खुद को हीरो कहने का मतलब है कि मैं अपने पूरे परिवार का मजाक बना रहा हूं। मैं एक लोअर मिडिल क्लास का लड़का हूं और इन सारे शिगूफों से दूर हूं।'

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP