बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान एक फैशन मैगज़ीन के कवर पेज पर नज़र आ रही हैं। इस मैगज़ीन के कवर पेज को भी उनके पापा शाहरुख खान ने ही लॉन्च किया। वैसे हमने आपके पहले ही बताया था कि गौरी खान बता चुकी हैं कि उनकी बेटी सुहाना खान जल्द ही एक मशहूर मैगज़ीन के कवरपेज पर दिखेंगी।
सुहाना खान इस कवर पेज पर बेहद ग्लैमरस अवतार में नज़र आ रही हैं। शाहरुख खान की स्टारडम की वजह से सुहाना को इतना बड़ा मौका मिला। गौरी खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें सुहाना खान इस मैगज़ीन के लिए फोटोशूट करवा रही हैं।
Awesome shoot with Suhana... @VOGUEIndia.
— Gauri Khan (@gaurikhan) July 31, 2018
Photographed by: @Errikos_Andreou Styled by: @Anaita_Adajania
Hair: @YianniTsapatori pic.twitter.com/TbxuCjZ5Os
सुहाना खान ने इस फोटोशूट में बेहद ग्लैमरस आउटफिट पहने हैं। खुले बाल हाई हील्स में सुहाना का ये हॉट एंड ग्लैमरस अवतार ना सिर्फ सुहाना के फैंस को बल्कि शाहरुख खान और गौरी खान के फैंस को भी क्रेज़ी कर रहा है।
सुहाना खान के वोग मैगज़ीन फोटोशूट के अभी तीन लुक सामने आए हैं। एक में वो ऑफ शोल्डर प्रिंटिड ड्रेस पहनकर सोफे पर बैठी पोज़ दे रही हैं। बीच की मांग निकालकर सोफ्ट कर्ल ओपन हेयर में सुहाना का ये सिज़लिंग अवतार किसी को भी उनका फैन बना देगा।
शाहरुख खान की बेटी की इस सिज़लिंग अवतार में देखने के लिए वैसे काफी समय से उनके फैंस वेट कर रहे थे क्योंकि ये बात पिछले कुछ समय से इंडस्ट्री में है कि सुहाना खान करन जौहर के बैनर से बॉलीवुड में कदम रखेंगी लेकिन सिल्वर स्क्रीन से पहले ही सुहाना खान को मैगज़ीन के कवरपेज पर आने का ये बड़ा मौका मिला। वोग इंडिया मैगज़ीन इंडिया की मोस्ट फेमस फैशन मैगज़ीन है जिसके कवर पेज पर बड़े से बड़े बॉलीवुड स्टार्स नज़र आते हैं और ये पहला मौका है जब किसी सुपरस्टार की बेटी को इस तरह के मैगज़ीन के कवर पेज पर फीचर किया गया हो।
सुहाना खान इस रेड वन ऑफ शोल्डर टॉप एंड फ्रिल स्कर्ट में बहुत ही स्टाइलिश लग रही हैं। अगर उनके लुक्स की बात करें तो वो कैमरा फ्रेंडली हैं। स्टाइल की बात करें तो वो शाहरुख खान से कम नहीं हैं। वैसे सुहाना का फैशन सेंस उनकी मम्मी गौरी खान से काफी इन्सपायर है। यही वजह की सुहाना खान कई बार मम्मी गौरी खान की तरह ही नज़र आती हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों