सुहाना को फैशन मैगज़ीन के कवर पेज पर पापा शाहरुख खान ने किया लॉन्च

शाहरुख खान ने अपनी बेटी सुहाना खान के डेब्यू फैशन मैगज़ीन कवर पेज को लॉन्च किया। बॉलीवुड फिल्मों में लॉन्च से पहले ही सुहाना खान को ये ग्लैमरस फोटोशूट करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने अपने बारे में काफी बाते भी शेयर की 

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-09-25, 11:01 IST
suhana khan magazine cover page main

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान एक फैशन मैगज़ीन के कवर पेज पर नज़र आ रही हैं। इस मैगज़ीन के कवर पेज को भी उनके पापा शाहरुख खान ने ही लॉन्च किया। वैसे हमने आपके पहले ही बताया था कि गौरी खान बता चुकी हैं कि उनकी बेटी सुहाना खान जल्द ही एक मशहूर मैगज़ीन के कवरपेज पर दिखेंगी।

shahrukh khan daughter suhana magazine cover page

सुहाना खान इस कवर पेज पर बेहद ग्लैमरस अवतार में नज़र आ रही हैं। शाहरुख खान की स्टारडम की वजह से सुहाना को इतना बड़ा मौका मिला। गौरी खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें सुहाना खान इस मैगज़ीन के लिए फोटोशूट करवा रही हैं।

सुहाना खान ने इस फोटोशूट में बेहद ग्लैमरस आउटफिट पहने हैं। खुले बाल हाई हील्स में सुहाना का ये हॉट एंड ग्लैमरस अवतार ना सिर्फ सुहाना के फैंस को बल्कि शाहरुख खान और गौरी खान के फैंस को भी क्रेज़ी कर रहा है।

suhana khan vogue magazine cover page

सुहाना खान के वोग मैगज़ीन फोटोशूट के अभी तीन लुक सामने आए हैं। एक में वो ऑफ शोल्डर प्रिंटिड ड्रेस पहनकर सोफे पर बैठी पोज़ दे रही हैं। बीच की मांग निकालकर सोफ्ट कर्ल ओपन हेयर में सुहाना का ये सिज़लिंग अवतार किसी को भी उनका फैन बना देगा।

शाहरुख खान की बेटी की इस सिज़लिंग अवतार में देखने के लिए वैसे काफी समय से उनके फैंस वेट कर रहे थे क्योंकि ये बात पिछले कुछ समय से इंडस्ट्री में है कि सुहाना खान करन जौहर के बैनर से बॉलीवुड में कदम रखेंगी लेकिन सिल्वर स्क्रीन से पहले ही सुहाना खान को मैगज़ीन के कवरपेज पर आने का ये बड़ा मौका मिला। वोग इंडिया मैगज़ीन इंडिया की मोस्ट फेमस फैशन मैगज़ीन है जिसके कवर पेज पर बड़े से बड़े बॉलीवुड स्टार्स नज़र आते हैं और ये पहला मौका है जब किसी सुपरस्टार की बेटी को इस तरह के मैगज़ीन के कवर पेज पर फीचर किया गया हो।

suhana khan photoshoot bollywood kid

सुहाना खान इस रेड वन ऑफ शोल्डर टॉप एंड फ्रिल स्कर्ट में बहुत ही स्टाइलिश लग रही हैं। अगर उनके लुक्स की बात करें तो वो कैमरा फ्रेंडली हैं। स्टाइल की बात करें तो वो शाहरुख खान से कम नहीं हैं। वैसे सुहाना का फैशन सेंस उनकी मम्मी गौरी खान से काफी इन्सपायर है। यही वजह की सुहाना खान कई बार मम्मी गौरी खान की तरह ही नज़र आती हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP