आखिर कैसे सर्फ एक्सेल कंपनी बन गई 1 अरब डॉलर का ब्रांड, घर-घर में ऐसे बनाई पहचान

'दाग अच्छे हैं..' टैगलाइन आपने जरूर सुनी होगी। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का प्रोडक्ट सर्फ एक्सेल घर-घर में अपनी पहचान बना चुका है लेकिन आखिर इसकी शुरुआत कैसे हुई थी? चलिए आपको बताते हैं।

What is the history of Surf Excel company in hindi

कई डिटर्जेंट पाउडर और कपड़े धोने वाले साबुन ऐसे होते हैं जो घर-घर में यूज होते हैं। भारतीय बाजार में छह दशकों से कारोबार को आगे बढ़ाने वाला ब्रांड सर्फ एक्सेल कंपनी कुछ ही सालों में टॉप डिटर्जेंट ब्रांड में से एक बन गया। चलिए आज आपको बताते हैं कि आखिर कैसे सर्फ एक्सेल कंपनी ने अपनी पहचान बनाई है।

कैसे हुई थी इस कंपनी की शुरुआत?

success story of surf excel company

हिंदुस्तान यूनिलीवर इंग्लैंड की कंपनी है और यह डिटर्जेंट पाउडर के अलावा हेल्थ केयर और ब्यूटी केयर प्रोडक्ट बनाती है। साल 1996 में कंपनी ने सर्फ एक्सेल को सबसे पहले लंदन के बाजार में पेश किया था।इस कंपनी के संस्थापक का नाम विलियम हेस्केथ लीवर था और इसके फाउंडर संजीव मेहता हैं। यह दुनिया के कई के छोटे बाजारों से लेकर बड़े बाजारों तक पहुंचा। तब भारत में भी सर्फ एक प्रीमियम ब्रांड था। घर-घर में लोग इस सस्ते बार के तौर पर सर्फ का उपयोग करना चाहती थी।(जानिए कैसे छोटी सी पूंजी से वंदना लूथरा ने शुरू किया था वीएलसीसी हेल्थ केयर लिमिटेड)

इसके बाद कंपनी ने 10 रुपये के पैकेट में सर्फ एक्सेल को बाजार में बेचना शुरू किया। छोटे शहरों से लेकर गांव-गांव तक सर्फ एक्सेल का लोग घर में यूज करने लगे।

इसे जरूर पढ़ें:चश्मा बनाने वाली कंपनी Ray Ban कभी होने वाली थी दिवालिया, जानें इंटरेस्टिंग स्टोरी

विज्ञापनों से मिली सफलता

सर्फ एक्सेल की सफलता में विज्ञापनों का बहुत बड़ा रोल रहा है। हिंदुस्तान युनिलीवर ने अपने प्रोडक्ट के विज्ञापनों में ऐसे स्लोगन यूज किये जो हमेशा के लिए लोगों के दिमाग में बस गए। "दाग अच्छे हैं" टैगलाइन के पीछे कंपनी ने यह संदेश देने की कोशिश की थी कि "अगर आप कुछ अच्छा करते हैं और उस कारण से कपड़े गंदे हो जाते हैं, तो दाग अच्छे हैं।"(आखिर कैसे नारियल तेल का सबसे फेमस ब्रांड बना पैराशूट कोकोनट ऑयल)

आज सर्फ एक्सेल कंपनी भारत में सबसे पॉपुलर डिटर्जेंट पाउडर है। यह डिटर्जेंट मार्केट में एक लीडर कंपनी बन चुकी है। हिंदुस्तान यूनिलीवर का यह सबसे लोकप्रिय ब्रांड है जिसका सालाना 1 बिलियन डॉलर हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस ब्रांड ने साल 2022 के दौरान बिक्री में 8,200 करोड़ रुपये की कमाई की थी।इसे जरूर पढ़ें-विदेशी कंपनी Bata की कहानी, जानें कैसे रचा भारत में इतिहास

आपको सर्फ एक्सेल के बारे में जानकर कैसा लगा हमें जरूर कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP