herzindagi
know the success story of vlcc health care limited in hindi

जानिए कैसे छोटी सी पूंजी से वंदना लूथरा ने शुरू किया था वीएलसीसी हेल्थ केयर लिमिटेड

ब्यूटी एंड वेलनेस क्षेत्र में वीएलसीसी का नाम मशहूर नामों में से एक है। आज हम आपको बताएंगे कि इसकी शुरुआत वंदना लूथरा ने कैसे की थी और यह कैसे बड़ा बिजनेस बना।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-04-21, 14:51 IST

मिडिल क्लास परिवार में पैदा हुईं वंदना लूथरा के लिए इस बिजनेस को शुरू करने का सफर आसान नहीं था। वंदना लूथरा ने अपनी बचत की छोटी सी रकम से इस बिजनेस की शुरुआत की थी। आइए जानते हैं कि वंदना लूथरा ने किस तरह से वीएलसीसी को स्थापित किया और सफलता की सीढ़ियां हासिल की।

इस सीरियल से की थी वंदना ने शुरुआत

story of vlcc health care limited

टीवी सीरियल 'जस्सी जैसी कोई नहीं में' वंदना लूथरा ने जस्सी का किरदार निभाया था और वह अपने लुक की वजह से काफी पॉपुलर हुई थी। आपको बता दें कि वीएलसीसी का आइडिया वंदना लूथरा को मां से मिला। उनकी मां एक आयुर्वेदिक डॉक्टर थीं और पिता एक मैकेनिकल इंजीनियर थे। (कभी बाथरूम में बैठकर बनाते थे जूते, आज हैं Adidas कंपनी के मालिक)

इसके बाद वंदना अपने सपनों को पूरा करने के मकसद से ब्यूटी एंड वेलनेस की पढ़ाई करने विदेश चली गई। इसके बाद चीजों को देखने का उनका नजरिया ही बदल गया और 1980 में शादी के बाद धीरे-धीरे वह सफलता की सीढ़ियां चढ़ने लगी और वीएलसीसी को शुरू करने का निर्णय लिया।

आपको बता दें कि साल 2013 में समाज के प्रति उनके योगदान के लिए उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया और 2015 में वंदना लूथरा ने फॉर्च्यून इंडिया की भारत की सबसे ताकतवर महिलाओं की लिस्ट में 33वां स्थान हासिल किया।

इसे जरूर पढ़ें: चश्मा बनाने वाली कंपनी Ray Ban कभी होने वाली थी दिवालिया, जानें इंटरेस्टिंग स्टोरी

कैसे शुरू किया वीएलसीसी हेल्थ केयर लिमिटेड?

देश में जब वेलनेस मार्केट ग्रो कर रहा था तब वंदना ने फिटनेस-ब्यूटी मिलाकर संपूर्ण वेलनेस का एक क्षेत्र बनाया और यह बिजनेस उन्होंने सिर्फ 2000 रुपये से शुरू किया था। इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने इस बिजनेस को आगे बढ़ाया और इस काम से अपनी पहचान बनाई।

आपको बता दें कि वीएलसीसी का बिजनेस आज लगभग 12 देशों में फैला है और वीएलसीसी के अपने प्लांट हैं जिनमें स्किन केयर, हेयर केयर और बॉडी-केयर प्रोडक्ट का उत्पादन भी होता है। वीएलसीसी के कई सारे ऑफिस भी हैं जिनमें डॉक्टर, न्यूट्रीशनिस्ट, साइकोलॉजिस्ट, ब्यूटीशियन, आदि काम करते हैं। (छोटे बिजनेस को बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया का ऐसे करें यूज, मिलेगा कई गुना फायदा)वीएलसीसी कई फेमस कंपनियों में से एक बन चुकी है और इसे स्थापित करने वाली वंदना लूथरा प्रतिष्ठित उद्योगपतियों में से एक हैं। आपको बता दें कि मोदी सरकार ने कुछ समय पहले उन्हें ब्यूटी एंड वेलनेस सेक्टर स्किल काउंसिल का चेयरपर्सन बनाया था।

इसे जरूर पढ़ें: विदेशी कंपनी Bata की कहानी, जानें कैसे रचा भारत में इतिहास

आपको वीएलसीसी के बारे में जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- facebook

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।