जानिए आखिर कैसे नारियल तेल का सबसे फेमस ब्रांड बना पैराशूट कोकोनट ऑयल

कई भारतीय घरों में पैराशूट कोकोनट ऑयल का यूज होता है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि आखिर कैसे नारियल तेलों में पैराशूट कोकोनट ऑयल सबसे फेमस ब्रांड बन गया। चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं। 

know the success story of parachute coconut oil in hindi

पैराशूट कोकोनट ऑयल भारत में नारियल तेल के सबसे बड़े ब्रांड में से एक है। इस तेल की एक बोतल भारतीय घरों में मिल जाएगी, लेकिन क्या आप जानती हैं कि यह तेल कैसे अन्य नारियल तेल की ब्रांड से अधिक फेमस कैसे बना? चलिए हम आपको इस लेख में बताते हैं।

किस भारतीय कंपनी का ब्रांड है पैराशूट कोकोनट ऑयल?

parachute coconut oil success story

मैरिको नाम की एक भारतीय कंपनी का ब्रांड पैराशूट कोकोनट ऑयल है। इस कंपनी के संस्थापक का नाम हर्ष मारीवाला है। यह कंपनी केवल हेयर ऑयल ही नहीं, बल्कि स्किन केयर प्रोडक्ट, खाद्य तेल और मेल ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स भी बनाती है। मैरिको कंपनी की स्थापना 2 अप्रैल 1990 को हुई थी।(कभी बाथरूम में बैठकर बनाते थे जूते, आज हैं Adidas कंपनी के मालिक)

कंपनी ने अपना अंतरराष्ट्रीय ऑफिस साल 1992 में दुबई में स्थापित किया था। आज यह कंपनी 25 देशों में काम कर रही है और फोर्ब्स कंपनी के अनुसार हर्ष मारीवाला की कुल संपत्ति 263 अरब रुपये से अधिक है।

इसे भी पढ़ें-विदेशी कंपनी Bata की कहानी, जानें कैसे रचा भारत में इतिहास

पैराशूट तेल कैसे हुआ फेमस?

80 के दशक में टिन के डिब्बों में नारियल तेल बेचा जाता था। हर्ष ने इस तेल को टिन के डिब्बों की जगह प्लास्टिक में लाने का फैसला किया। इसके पीछे का कारण है कि प्लास्टिक टिन से सस्ता था और इसे शेल्फ में रखना अधिक सुविधाजनक था। इसी के साथ ये प्लास्टिक का डिब्बा दिखता भी आकर्षक था। इसके लिए मार्केट में काफी रिसर्च की गई।(जानिए कैसे छोटी सी पूंजी से वंदना लूथरा ने शुरू किया था वीएलसीसी हेल्थ केयर लिमिटेड)

मैरिको से पहले भी एक अन्य कंपनी नारियल तेल को प्लास्टिक के डिब्बों में लेकर आई थी लेकिन चूहे प्लास्टिक के डिब्बों को कुतर देते थे इसलिए काफी रिसर्च के बाद नारियल तेल की पैकेजिंग चौकोर डिब्बों की जगह गोल आकार के बोतल में की गई। इससे चूहे अपने दांतों की पकड़ डिब्बों पर मजबूती से नहीं रख पाते थे और चौकोर डिब्बों के मुकाबले गोल डिब्बों में तेल सुरक्षित रहता था।इसे जरूर पढ़ें:चश्मा बनाने वाली कंपनी Ray Ban कभी होने वाली थी दिवालिया, जानें इंटरेस्टिंग स्टोरी

धीरे-धीरे इस तेल की बिक्री अधिक होने लगी और लगभग 10 से 12 सालों बाद नारियल तेल का सबसे फेमस ब्रांड पैराशूट कोकोनट ऑयल बन गया। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP