herzindagi
first death anniversary sridevi iconic

जाने के बाद भी दिलों पर हमेशा राज करती रहेंगी श्रीदेवी

लगभग 300 फिल्मों में बेमिसाल अदाकारी दिखाने वाली श्रीदेवी बॉलीवुड का ऐसा चमकता सितारा रहीं, जिनकी यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी। पहली डेथ एनिवर्सरी पर नम आंखों के साथ उन्हें याद किया गया।
Editorial
Updated:- 2019-02-25, 12:56 IST

बॉलीवुड पर जिस तरह से सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान का दबदबा रहा है, कुछ उसी तरह से एक समय में श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित और मीनाक्षी शेषाद्रि का जलवा हुआ करता था। मीनाक्षी एक समय बाद रुपहले पर्दे की दुनिया को छोड़ गईं, वहीं माधुरी दीक्षित ने लंबे वक्त तक दर्शकों को अपनी लोकप्रिय भूमिकाओं से एंटरटेन किया, उनका कमबैक भी कमाल का रहा, लेकिन श्रीदेवी की बात करें तो उनका टैलेंट गजब का था, श्रीदेवी बोल्ड अवतारों में भी उतनी ही सहज थीं, जितनी कि घरेलू या शर्मीली लड़की की भूमिका में। श्रीदेवी की असमय मौत ने देश और दुनियाभर के उनके फैन्स को गहरा सदमा दिया है, उनकी कमी को कोई नहीं भर सकता।

श्रीदेवी के लिए हुई पूजा

 

 

 

View this post on Instagram

@sridevi.kapoor - you are always with us , you were and always will remain part of our lives. #firstanniversary Remembering @sridevi.kapoor " YOU ARE ALWAYS WITH US " #sridevi #sridevikapoor #sridevilivesforever❤ Queen Forever 👑 #Sridevi - you will be missed forever #firstfemalesuperstarofindia #firstfemalesuperstarofhindicinema #firstfemalesuperstar #sridevi #sridevikapoor #sridevilivesforever #srideviadmirer #sridevifan #sridevifanclub #padmasri #bollywood #indiancineаma #indiancinemaqueen #india #film #bestactresses #bestactressindia #legendofindia #instagram #insta #instapopular #igdaily #iger #igers

A post shared by Sridevi Fan (@sridevi.b.kapoor.fan) onFeb 14, 2019 at 7:48pm PST

परपंरा के अनुसार कपूर फैमिली ने श्रीदेवी की डेथ एनिवर्सरी से पहले एक बर्सी सेरेमनी आयोजित की थी। चेन्नई में पूजा बोनी कपूर ने ये पूजा की थी और इस दौरान श्रीदेवी की बेटियां जहानवी कपूर और खुशी कपूर, देवर अनिल कपूर सहित पूरी कपूर फैमली मौजूद थी। इस दौरान 'इंग्लिश विंग्लिश' की डायरेक्टर गौरी शिंदे और उनके पति फिल्मकार आर. बाल्की भी पूजा में शामिल हुए। श्रीदेवी की मौत बाथटब में अचानक फिसल कर गिर जाने से हो गई थी और उसके बाद अफवाहों का बाजार गर्म था कि उनकी हत्या की गई है, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में यह बात साबित हो गई कि श्रीदेवी की मौत एक्सिडेंटल थी। 

अपने फिल्मी सफर में श्रीदेवी ने पांच दशकों में लगभग 300 फिल्में कीं, जिसमें उन्होंने कई तरह के किरदार निभाए। श्रीदेवी की खूबसूरती और अदाकारी का करिश्मा ऐसा था, जो दर्शकों को शुरू से लेकर अंत तक स्क्रीन से बांधे रखता था।  

इसे जरूर पढ़ें: दुबई में तोड़ा दम लेकिन श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर के साथ घूमना चाहती थीं इंडिया की ये जगह

कॉमेडी में रहीं बेमिसाल

first death anniversary sridevi as charlie chaplin mr india

श्रीदेवी उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं, जिन्होंने यादगार कॉमेडी रोल निभाए। 'मिस्टर इंडिया' में चार्ली चैप्लिन का उनका फनी किरदार आपको याद होगा। 'चालबाज' में सीधी-सादी और शरारती बहनों अंजू और मंजू की भूमिका में श्रीदेवी ने जान डाल दी थी। 'रूप की रानी चोरों का राजा' में भी उनकी टाइमिंग गजब की थी। हालांकि उनकी कंटेंपरेरीज रहीं जूही चावला, माधुरी दीक्षित और रानी मुखर्जी ने भी कॉमेडी में हाथ आजमाने की कोशिश की, लेकिन कोई भी श्रीदेवी की टक्कर में खड़ा नहीं हो सका। 

इसे जरूर पढ़ें: श्रीदेवी और जया प्रदा को साथ में क्यों बंद किया था उनके को-एक्टर्स जीतेंद्र और राजेश खन्ना ने, जानिए

बेमिसाल प्रतिद्वंद्वी थीं श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित 

first death anniversary sridevi and madhuri rivalry

श्रीदेवी ने कई साल रुपहले पर्दे पर राज किया और इसके बाद माधुरी दीक्षित की 'तेजाब' के गाने 'एक दो तीन' ने दर्शकों को उनके साथ झूमने पर मजबूर कर दिया। श्रीदेवी और माधुरी दोनों ही अच्छी एक्ट्रेसेस थीं, दोनों डांस के मामले में महारथी थीं। फिल्मी मैगजीन्स में माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी की अक्सर तुलना की जाती थी, जबकि कई फिल्मों में यंग माधुरी ने श्रीदेवी की जगह ले ली थी। श्रीदेवी की मौत के बाद जौहर प्रोडक्शन्स की 'कलंक' में माधुरी दीक्षित को लिया गया, जो अप्रैल 2019 में रिलीज हो रही है।

 

फेवरेट नागिन अवतार

first death anniversary sridevi as nagin

नागिन पर ढेर सारी फिल्में बनीं और इनमें एक्ट्रेसेस ने अपने नागिन अवतार से दर्शकों को लुभाने की कोशिश की, लेकिन श्रीदेवी के खूबसूरत और डरावने नागिन रूप का जादू ऐसा था कि कोई और उसके आगे टिक नहीं पाया। फिल्म 'नगीना' में अमरीश पुरी का सपेरे वाला रोल और उनकी टक्कर में खड़ी श्रीदेवी ने पर्दे पर नागिन के किरदार को पूरी तरह से जीवंत कर दिया था और यही करिश्मा फिल्म 'निगाहें' में भी बरकरार रहा, जब ऋषि कपूर की जगह सनी देओल और अमरीश पुरी की जगह ले चुके थे अनुपम खेर। श्रीदेवी के गजब के एक्सप्रेशन्स और डांस ने उनके नागिन अवतार को सिनेमा जगत में अमर कर दिया।

इंग्लिश-विंग्लिश के साथ शानदार कमबैक

बॉलीवुड में ऐसे चुनिंदा एक्टर ही होंगे, जिन्हें श्रीदेवी के साथ बेहतरीन कमबैक नसीब हुआ हो। 15 साल बॉलीवुड से दूर रहने के बाद श्रीदेवी ने 'इंग्लिश-विंग्लिश' के जरिए धमाकेदार तरीके से वापसी की। इसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स से नवाजा गया और दर्शकों का भी बेशुमार प्यार मिला। इसके बाद श्रीदेवी फैशन शोज, मैगजीन कवर, ईवेंट्स और एड्स हर जगह नजर आने लगीं। इस उम्र में भी श्रीदेवी ने खुद को इतनी अच्छी तरीके से मेंटेन किया था कि दर्शक उन्हें हमेशा देखने के लिए बेताब रहते थे। लेकिन अफसोस दर्शकों की यह बेताबी श्रीदेवी की असमय मौत के साथ खत्म हो गई। 

आखिरी प्रोजेक्ट्स

first death anniversary sridevi photoshoot smart

श्रीदेवी अपने कमबैक के बाद काफी ज्यादा पॉपुलर हुईं थीं और इसी पॉपुलैरिटी की बदौलत वह लक्स और तनिष्क जैसे प्रीमियम ब्रांड्स का चेहरा बन गईं। आखिरी बार श्रीदेवी शाहरुख खान की फिल्म जीरो में नजर आईं थीं और उनका आखिरी एड था चिंग्स का स्नैकी ओट्स, जिसके बाद श्रीदेवी को 'कूल मॉम' कहकर बुलाया जाने लगा था। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।