herzindagi
sridevi biopic rakul preet  singh

ये एक्ट्रेस निभाएंगी श्रीदेवी का किरदार, खूबसूरती के मामले में नहीं हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस्स से कम

कंगना रनौत तो कभी श्रद्धा कपूर श्रीदेवी की बायोपिक फिल्म में किरदार निभाने के लिए ना जाने कितनी बॉलीवुड एक्ट्रेस्स के नाम सामने आए लेकिन इस खूबसूरत एक्ट्रेस को मिलने जा रहा है मौका। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-08-10, 15:43 IST

कंगना रनौत तो कभी श्रद्धा कपूर श्रीदेवी की बायोपिक फिल्म में किरदार निभाने के लिए ना जाने कितनी बॉलीवुड एक्ट्रेस्स के नाम सामने आए लेकिन इस खूबसूरत एक्ट्रेस को मिलने जा रहा है मौका। 

कंगना रनौत की आने वाली फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के डायरेक्टर क्रिश ने कुछ महीनों पहले ही इंडियन सिनेमा के दिग्गज एन. टी. रामा राव यानि NTR पर बायोपिक बनाने की घोषणा की है और तब से यह फिल्म सुर्खियों में छाई हुई है। आप जानते ही होंगे कि तीन बार नेशनल अवार्ड जीतने वाले NTR ने एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ तकरीबन 14 फिल्मों में काम किया है और उनकी बायोपिक में भी श्रीदेवी का जिक्र जरूर होगा पर क्या आप जानती हैं कि श्रीदेवी का किरदार कौन निभाने वाला है? 

sridevi biopic rakul preet  singh

ना सोनाक्षी और ना कंगना 

पिछले कई दिनों से खबरे थीं कि सोनाक्षी सिन्हा, कंगना रनौत और श्रद्धा कपूर में से किसी एक को श्रीदेवी का किरदार निभाने का ऑफर मिल सकता है लेकिन अब मेकर्स ने खुद इन खबरों पर पूर्णविराम लगा दिया है। 

sridevi biopic rakul preet  singh

मेकर्स ने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि उन्होंने कभी सोनाक्षी, कंगना या श्रद्धा को इस रोल के लिए नहीं पूछा। श्रीदेवी के किरदार के लिए उनकी पहली पसंद हमेशा से ही रकुल प्रीत सिंह रही हैं क्योंकि वो साउथ इंडस्ट्री और खासकर तेलुगू फिल्मों में काफी पॉपुलर हैं और लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं। फिलहाल मेकर्स रकुल के साथ डेट्स फिक्स कर रहे हैं।

sridevi biopic rakul preet  singh

श्रीदेवी का रोल रकुल के नाम 

रकुल प्रीत सिंह के श्रीदेवी के रोल के बारे में मेकर्स ने कहा कि यह रोल एक केमियो की तरह होगा जिसमें एक गाना और कुछ सीन्स होंगे। यह सभी जानते हैं कि NTR के साथ ही श्रीदेवी का करियर आगे बढ़ा था और दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया था इसलिए श्रीदेवी का किरदार भले ही इस बायोपिक में केमियो की तरह है लेकिन काफी महत्वपूर्ण है। 

sridevi biopic rakul preet  singh

वहीं, दूसरी तरफ रकुल के स्पोकपर्सन का कहना है कि वो अभी इस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहते क्योंकि मेकर्स फिलहाल डेट्स फिक्स कर रहे हैं मगर रकुल श्रीदेवी का किरदार निभाने के लिए काफी उत्सुक हैं क्योंकि वो खुद भी श्रीदेवी की बहुत बड़ी फैन हैं। रकुल को बॉलीवुड सिनेमा की तरफ से भी बहुत प्यार मिला है। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।