नमक हमारे किचन में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों में से प्रमुख है। जहां एक तरफ ये खाने का स्वाद बढ़ाता है, वहीं दैनिक जीवन में कई तरह से इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। वास्तव में इसका ज्योतिष और वास्तु से भी बहुत जुड़ाव है।
जब बात वास्तु और ज्योतिष की आती है तब घर को नकारात्मक शक्तियों से बचाने के साथ यह व्यक्ति को भी बुरी नजर से बचाने में मदद करता है। यही नहीं घर की नकारात्मक शक्तियों को दूर करने के लिए पानी में एक चुटकी नमक मिलाकर पोछा लगाने की सलाह दी जाती है।
वहीं नमक का पानी आपके घर में कई तरह से लाभ पहुंचा सकता है। देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी नमक के पानी के इस्तेमाल से आप कई वास्तु लाभ पा सकती हैं। वास्तु में ऐसा कहा जाता है कि यदि आप घर के मुख्य द्वार पर नियमित रूप से नमक के पानी का छिड़काव करती हैं तो आपके जीवन में सदैव सुख समृद्धि बनी रहती है और धन लाभ भी होता है।
आइए आइए Life Coach और Astrologer, Sheetal Shaparia जी से जानें घर के मुख्य द्वार पर नमक के पानी का छिड़काव करने के अन्य वास्तु लाभों के बारे में।
यदि आप घर से बाहर विदेश में रहती हैं और घर का वास्तु ठीक नहीं है तो आपके लिए ये उपाय कारगर हो सकता है। दरअसल विदेश में कई बार हम वास्तु के अनुरूप सही घर का चुनाव नहीं कर पाते हैं, जिसकी वजह से कार्यों में बाधा आने लगती है।
ऐसे में आप नियमित रूप से पानी में एक चुटकी नमक मिलाएं और उस पानी का घर के मुख्य द्वार पर छिड़काव करें। इससे आपके घर के भीतर किसी भी तरह की नकारात्मक शक्ति का वास नहीं होगा और सभी वास्तु दोषों से मुक्ति मिलेगी।
इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: घर की सुख समृद्धि के लिए मुख्य द्वार पर करें पानी का ये उपाय
कई बार आपकी मेहनत के बाद भी धन की हानि होती है। दरअसल इसका कारण यह हो सकता है कि आपके घर के मुख्य द्वार से किसी नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो रहा हो। यदि आप सुबह मुख्य द्वार पर नमक के पानी का छिड़काव करती हैं तो कोई भी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है और नमक के पानी से माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं।
इसका एक कारण यह है कि नमक समुद्र से निकलता है और माता लक्ष्मी भी समुद्र मंथन के दौरान एक प्रमुख रत्न के रूप में बाहर निकली थीं। इसी वजह से नमक का पानी घर में माता लक्ष्मी को आकर्षित करने का कारण माना जाता है।
इसे जरूर पढ़ें: नमक के पानी के ये चमत्कारी टोटके कर देंगे मालामाल, जानें कैसे
कई बार आप विदेश में रहकर पितरों की शांति के उपाय नहीं कर पाती हैं ऐसे में यदि आप नियमित रूप से नमक के पानी का मुख्य द्वार पर छिड़काव करती हैं तो आपके पितृ प्रसन्न रहते हैं और यदि घर में कोई भी पितृ दोष है तो उससे मुक्ति मिल सकती है। मुख्य रूप से आप अमावस्या तिथि के दिन और पितृ पक्ष में नमक के पानी का छिड़काव मुख्य द्वार पर जरूर करें।
यदि आप नियमित रूप से वास्तु पूजा नहीं कर पाती हैं तो घर के शुद्धिकरण के लिए पानी में एक चुटकी नमक मिलाएं और इसका छिड़काव मुख्य द्वार करे तो घर का शुद्धिकरण होता है। यही नहीं यदि आप मंगलवार और रविवार को नमक के पानी का पोछालगाती हैं तब भी आपके लिए विशेष रूप से फलदायी माना जाता है। नमक में ऐसे तत्व होते हों जो किसी भी स्थान को पवित्र कर सकते हैं।
नमक में ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो कीड़े मकोड़ों को दूर रखने में मदद करते हैं। यदि आप नमक के पानी का छिड़काव नियमित रूप से मुख्य द्वार पर करती हैं तो आपके घर में कीड़े -मकोड़ों का प्रवेश कम हो जाता है।
नमक का पानी घर में चींटियों के प्रवेश को भी रोकने में मदद करता है। इसके साथ नमक किसी भी स्थान की नमी कम करने में मदद करता है। विदेशों में कई स्थानों पर बहुत ज्यादा नमी होती है जिससे कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं, ऐसे में आप नमक के पानी का छिड़काव मुख्य द्वार कर कर सकती हैं।
नमक के पानी के अनगिनत फायदों में से एक है मुख्य द्वार पर इसका छिड़काव करना, आप भी घर की वास्तु से जुडी समस्याओं को हल करने के लिए इस उपाय को आजमा सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।