एक-दूसरे के लिए समय निकाल ही लेते हैं सोनम कपूर और आनंद आहूजा

सोनम और आनंद आज बॉलीवुड के सबसे क्यूट और परफेक्ट कपल्स में से एक हैं और हमसे ख़ास बातचीत के दौरान सोनम ने हमें आनंद के साथ अपनी बॉन्डिंग और उनसे अपनी पहली मुलाक़ात के बारे में भी बताया। 

sonam kapoor talking about her first meeting with anand ahuja main

सोनम कपूर और आनंद आहूजा अब पति-पत्नी हैं। सोनम कपूर कहती हैं कि आनंद बेहद दयालु इंसान हैं और उनकी यही बात है जो सोनम को बेहद अच्छी लगी थी। सोनम और आनंद आज बॉलीवुड के सबसे क्यूट और परफेक्ट कपल्स में से एक हैं और हमसे ख़ास बातचीत के दौरान सोनम ने हमें आनंद के साथ अपनी बॉन्डिंग और उनसे अपनी पहली मुलाक़ात के बारे में भी बताया।

आनंद को जब पहली बार देखा तो ऐसा लगा था सोनम कपूर को

sonam kapoor with husband anand ahuja

सोनम ने कहा कि जब मैं उनसे पहली बार मिली थी तो मैं स्नीकर्स पहन कर गई थी। मैंने बहुत बुरे स्नीकर्स पहने हुए थे, लेकिन मुझे वो स्नीकर्स पसंद थे। अब जाहिर है कि आनंद का ध्यान सबसे पहले पैरों पर ही जाएगा क्योंकि आनंद एक फुटवियर ब्रांड के मालिक भी हैं। आनंद ने मुझसे कहा कि तुम पुराने ज़माने के स्नीकर्स क्यों पहन कर आई हो? ये बिलकुल फैशनेबल नहीं हैं। इसके बाद वो मेरे लिए तुरन्त नए स्नीकर्स खरीद कर लाए। सोनम ने यह भी बताया कि जब उन्होंने पहली बार आनंद को देखा तो उन्हें लगा कि वाह, ये कितने हैंडसम हैं। सोनम कहती हैं कि उनके सिर पर बहुत सारे बाल थे उस वक़्त, बाल तो अब भी हैं लेकिन, उन्होंने शेव कर लिया है क्योंकि उनको एक्सरसाइज़ करना बेहद पसंद है और लंबे बाल उन्हें एक्सरसाइज़ करने में तकलीफ़ देते थे, इसलिए उन्होंने बालों को छोटा करवा लिया है।

ऐसी है आनंद के साथ सोनम की बॉन्डिंग

sonam kapoor anand ahuja relationship

सोनम ने बताया कि उनकी शादी के बाद उनके काम को लेकर किसी भी तरह का बदलाव नहीं आया है। आनंद चाहते हैं कि मैं हमेशा काम करती रहूं और वह भी हमेशा काम करते रहना चाहते हैं तो जाहिर है कि हमारे पास मिलने का समय कम होता है। इसलिए हमें जब भी मौका मिलता है या फिर मौक़ा निकाल कर हम खुद खूब घूमते फिरते हैं। जिस तरह मुझे ट्रैवलिंग पसंद है, वह भी ट्रैवल करना और जगहों को एक्सप्लोर करना पसंद करते हैं। इसलिए हम दोनों की खूब जमती हैं। हम दोनों पढ़ते भी खूब हैं और हमें ज़िंदगी को खुल कर ख़ुशी से जीना बहुत पसंद हैं। वह मेरी पर्सनल लाइफ़ को पूरी तरह सपोर्ट करते हैं, इसलिए मैं अपनी प्रोफशनल लाइफ़ में बिल्कुल फ्री होकर काम कर पाती हूं।

बता दें कि सोनम कपूर की नयी फ़िल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा एक फरवरी को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में सोनम कपूर के पापा अनिल कपूर भी हैं और साथ में जूही चावला भी इसमें नज़र आएगी। सोनम कपूर शादी के बाद भी बॉलीवुड में काम कर रही हैं हालांकि सोनम और आनंद ने लंदन में अपने लिए एक आलीशान घर लिया है लेकिन उनका ज्यादा समय इंडिया में ही बीतता है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP