सोनम कपूर इंस्टाग्राम पोस्ट से जाहिर होता है कि वह अपने पति पति आनंद आहूजी की किस कदर दीवानी हैं। सोनम कपूर और आनंद आहूजा इस बात की परवाह नहीं करते कि दुनिया उनके बारे में क्या सोचती है। जब सोनम ने बताया था कि आनंद ने बिना अंगूठी के ही उन्हें प्रपोज कर दिया था, तो उनके इस कमेंट पर हर महिला का ध्यान गया था। सोनम आनंद के साथ पूरी तरह बिंदास रहती हैं, यह हमें शादी के दौरान उनके शरारत भरे वीडियो देखकर साफ हो गया था। लेकिन इन शरारतों के साथ वह आनंद आहूजा के लिए किस तरह से डेडिकेटेड हैं, यह जाहिर करने में भी वह पीछे नहीं रहतीं। सोनम ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट से जाहिर कर दिया कि वह और आनंद एक दूसरे से बेइंतेहा प्यार करते हैं।
सोनम ने अपनी पोस्ट में ये लिखा
सोनम ने अपने डियर हसबैंड आनंद आहूजा की तारीफ करते हुए लिखा कि वह अपने पति की सकारात्मकता और स्पॉन्टेनिटी काफी पसंद करती हैं। उन्होंने आनंद के लिए रॉब सिल्टानेन का एक लोकप्रिय विचार लिखा, जिसका मजमून कुछ यूं है, 'यहां बात एक जुनूनी लोगों की हो रही है। वो मिसफिट हैं। वह रिबेल हैं। उनके होने से मुश्किलें भी खड़ी होती हैं। वो ऐसे हैं, जो चीजों को अलग नजरिए से देखते हैं। हो सकता है कि कुछ लोग उन्हें क्रेजी कहें, हम उनके भीतर एक जीनियर देखते हैं। क्योंकि जो लोग इतने जुनूनी होते हैं कि वे ये सोचते हैं कि वे दुनिया बदल सकते हैं, उन्हीं में यह कुव्वत होती है कि वे दुनिया में बदलाव ला सकें।' इस पोस्ट के साथ सोनम ने #everydayphenomenal love का हैशटेग भी डाला। यह हैशटेग सोनम ने अपनी शादी और रिलेशनशिप का जिक्र करने के लिए पहले भी इस्तेमाल किया है। यहां सोनम ने जिस तरह आनंद की तारीफ की है, उससे देखकर कुछ ऐसा जाहिर होता है कि इन दोनों की जोड़ी स्वर्ग से बनकर आई है।
आनंद आहूजा भी हैं सोनम के दीवाने
आनंद भी अपने क्यूट सी वाइफ पर मरते हैं। वह कहते हैं, 'अपनी जिंदगी की शुरुआत से ही मैं तुम्हारे चेहरे की तलाश कर रहा था। ...आज मैंने तुम्हें देख लिया। आज मैंने उस कशिश, उस खूबसूरती को देख लिया, जिसे मैं बरसों से तलाश रहा था... मैंने तुम्हें खोज लिया है।' सोनम और इससे पहले आनंद ने जिस तरह से एक-दूसरे की तारीफ की है, वह अपने आप में बेमिसाल है।
साथ में चल पड़े हैं जिंदगी के खूबसूरत सफर पर
सोनम और आनंद आहूजा ने पूरी धूमधाम से शादी की थी, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों को इन्वाइट किया था। इसमें अमिताभ बच्चन से लेकर करीना कपूर खान, सैफ अली खान, तैमूर अली खान, रणवीर सिंह, आमिर खान, जहानवी कपूर, खुशी कपूर, रानी मुखर्जी, करण जौहर, श्वेता बच्चन नंदा, करिश्मा कपूर, जैकलीन फर्नांडिस, स्वरा भास्कर, अर्जुन कपूर और मसाबा गुप्ता जैसे हस्तियां शामिल थीं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों