सोनम कपूर और उनकी सास में है कैसा रिश्‍ता, बताता है सोनम का यह ‘इमोशनल लेटर’

फैशन फ्रीक बॉलीवुड एक्‍ट्रेस ने अपनी सासू मां को उनकी बर्थ डे पर बेहद इमोशनल लेटर लिया है। इसे पढ़ कर आपको भी उनके बीच की कैमिस्‍ट्री का अंदाजा हो जाएगा। 

emotional letter, sonam mother in law sonam kapoor

सोनम कपूर आज कल लंदन में हैं। उन्‍हें शूटिंग से जैसे ही वक्‍त मिलता है वह लंदन चली जाती हैं। नहीं...नहीं...वह घूमने के लिए लंदन नहीं जातीं। सोनम कपूर लंदन में अपनी सास प्रीया आहुजा के साथ समय बिताने के लिए जाती हैं। गौरतलब है कि लंदन में ही सोनम कपूर का ससुराल है।

आनंद आहुजा भी यहीं अपने परिवार के साथ रहते हैं। सोनम भी वक्‍त मिलते ही लंदन पहुंच जाती हैं। सोनम को अपनी सास प्रिया के साथ वक्‍त बिताना कितना अच्‍छा लगता है इसका अंदाजा आप उनके लेटेस्‍ट इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में सासू मां को लिखे ‘इमोशनल लेटर’ को पढ़ कर लगा सकती है।

Sonam kapoor emotional letter mother in law

सोनम का ‘इमोशनल लेटर’

सोनम कपूर ने अपनी मदर-इन-लाव प्रिया आहुजा के जन्‍मदिन पर उन्‍हें विश करते हुए एक इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट शेयर की है। इसमें उन्‍होंने लिखा है, ‘हैप्‍पी बर्थ डे मॉम, आप पूरे वर्ल्‍ड में सबसे बेस्‍ट हो। मैं घर को और आपके हाथ के बने खाने को बहुत ही ज्‍यादा मिस कर रही हूं। आई लव यू’।

इस लेटर के साथ ही सोनम ने एक तस्‍वीर भी शेयर की है। इस तस्‍वीर में वह अपनी सास को जोर से चिपका कर उनके साथ खड़ी हैं। इस तस्‍वीर को गौर से देखेंगे तो आपको समझ आ जाएगा कि सास और बहू के बीच एक दूसरे के लिए कितना प्‍यार है। सोनम की यह तस्‍वीर आम सास-बहू को भी काफी इंस्‍पायर्ड करेगी। वहीं सोनम का यह मेसेज इस बात को भी हाइलाइट करता है कि उन्‍हें अपनी सास प्रिया के हाथों का बना खाना बहुत पसंद है। इस बात से जाहिर है कि प्रिया बहुत अच्‍छी कुक हैं।

sonam kapoor mother in law London house

सोनम के हैं सास से कैसे रिश्‍ते

सोनम ने पहली बार अपनी सास के साथ तस्‍वीर शेयर नहीं की बल्कि पहले भी सोनम ने अपनी सास के साथ एक तस्‍वीर शेयर की थी। इस तस्‍वीर में आनंद आहूज भी थे। दरअसल, सोनम कपूर ने हाल ही में एक फैशन शो में हिस्‍सा लिया था। इस फैशन शो में सोनमम कपूर ने फैशन डिजाइनर जयंती रेड्डी का डिजइन किया हुआ पर्पल ब्राइडल लहंगा पहना था।

उन्हें सपोर्ट करने के लिए आनंद आहूजा अपनी मां प्रिया के साथ पहुंचे। इस सपोर्ट के लिए सोनम ने सोशल मीडिया के जरिए दोनों को थैंक्स कहा। सोनम की इस फोटो में आनंद और वह सास प्रिया के साथ खड़े नजर आ रही हैं। तीनों के ही चेहरे पर बड़ी सी स्माइल है। ऐक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'Ahuja’s! बहुत-बहुत शुक्रिया आने और मुझे सपोर्ट करने के लिए। @kapoor.sunita आपको मिस किया।'

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP