इस शुक्रवार यानि 20 सितबंर को सोनम कपूर की फिल्म 'द जोया फैक्टर' रिलीज हो रही है। फिल्म द जोया फैक्टर में सोनम कपूर और दुलकर सलमान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। जोया फैक्टर का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है। ये फिल्म अनुजा चौहान की किताब पर बेस्ड है जो कि इसी नाम पर आधारित है। इन दिनों दोनों कलाकार इस फिल्म के प्रमोशन में वस्त है और कपिल शर्मा के शो से लेकर कई टीवी शोज में नजर आ चुके है।
इसे जरूर पढ़ें: Happy Birthday: जानें शबाना आजमी के जीवन से जुड़ी रोचक और अनकही बातें
आपको बता दें कि सोनम की फिल्म के साथ-साथ संजय दत्त की 'प्रस्थानम' और सनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म 'पल पल दिल के पास' भी रिलीज हो रही है। वहीं, हाल ही में 'द जोया फैक्टर' की टीम की तरफ से बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। यहां मीडिया से बातचीत में सोनम से कई सवाल किए गए। वहीं, 'द जोया फैक्टर' के स्क्रीनिंग के दौरान जब रिपोर्टर ने सोनम से संजय दत्त की मूवी प्रस्थानम से क्लैश के बारे में पूछा तो इस सवाल के जवाब में सोनम का रिएक्शन चौकाने वाला था।
सोनम ने इस सवाल के जबाव में कंफ्यूजिंग एक्सप्रेशन देते हुए कहा- कौन? कौन सी फिल्म? इसके बाद वे अपनी टीम से पूछती हैं प्रस्थानम क्या है? जब उन्हें फिल्म की डिटेल दी गई तो सोनम ने कहा- ओह। बधाई हो। मुझे आशा है फिल्म बेहतर करेगी। हमारी फिल्म छोटी है और वो संजय दत्त सर हैं।सोनम कपूर की तारीफ पर कपिल शर्मा का जवाब सुनकर हंसी रोक नहीं पाएंगे आप।
यह पूछे जाने पर कि सचिन तेंदुलकर ने आपकी फिल्म को लेकर ट्वीट किया, सोनम ने कहा, 'मैं बेहद उत्साहित और खुश हूं कि उन्होंने फिल्म के बारे में बात की। मैं उम्मीद करती हूं कि वह फिल्म देखेंगे और इंजॉय करेंगे।' बता दें कि पिछले साल आई संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू में सोनम ने काम किया था। इसमें लीड रोल रणबीर कपूर ने निभाया था।सोनम कपूर के भाई ने अपनी बहनों के लिए किया कुछ ऐसा, देखकर आप हो जाएंगे हैरान।
इसे जरूर पढ़ें: VIDEO: आलिया-रणबीर से लेकर ट्विंकल खन्ना तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने बताए अपने लकी चार्म
द जोया फैक्टर की कहानी की बात करें तो यह जोया सोलंकी नाम की एक लड़की की स्टोरी है, जो खुद को अनलकी मानती हैं, लेकिन उसके पिता उसे क्रिकेट के लिए लकी मानते हैं। मूवी का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म की सफलता के लिए सोनम इन दिनों मंदिरों के दर्शन भी कर रही हैं।सोनम कपूर, ऐश्वर्या राय के डिजाइनर ने शेयर किए हैं अपने सबसे स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन्स।
Photo courtesy- instagram.com(@sonamkapoor, @duttsanjay)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों