बेहद खूबसूरत है सोनम बाजवा का घर, देखें इनसाइड तस्वीरें

चाहे छोटा हो या बड़ा घर तो सभी का बेहद खूबसूरत होता है, लेकिन बात करें सेलिब्रिटी की तो उनके घरों की बात ही कुछ और होती है। ऐसे कई फैंस होते हैं जो इनके घर की एक झलक पाने के लिए बेसबर रहते हैं।

 
sonam bajwa hometown

पंजाबी फिल्मों की शान सोनम बाजवा को भला कौन नहीं जानता। अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस अदाओं से फैंस के दिलों में राज करने वाली सोनम बाजवा अभी तक कई सारे हिट पंजाबी फिल्में कर चुकी हैं। साथ ही कई पंजाबी और बॉलीवुड के गानों में भी नजर आ चुकीं है। सोनम बाजवा पंजाबी फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। सोनम बाजवा का जन्म उत्तराखंड के नानकमत्ता, रुद्रपुर में हुआ था और ये वर्तमान में मुंबई में रहती हैं। आज हम इस खूबसूरत अदाकारा सोनम बाजवा के घर की कुछ इनसाइड तस्वीरें देखेंगे।

लिविंग एरिया

View this post on Instagram

A post shared by Sonam Bajwa (@sonambajwa)

सोनम बाजवा के घर का लिविंग एरिया बेहद ही खूबसूरत है, बहुत ही सादगी के साथ डेकोरेट किए गए हैं। क्रीम कलर और डीम लाइट में पेंट हुए इस लिविंग एरिया की तस्वीर सोनम ने शेयर की है। आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि कितना सिंपल और प्यारा कॉम्बिनेशन है।

कॉरिडोर

View this post on Instagram

A post shared by Sonam Bajwa (@sonambajwa)

सोनम बाजवा के घर में कॉरीडोर भी है जिसमें एक गमले में पेड़ लगाया हुआ है। बरसात में बारिश की बूंदों और सर्दियों में धूप का मजा लेने के लिए बेस्ट प्लेस है। गमले में पेड़ के अलावा एक सो केस भी रखा है। सोनम का घर ज्यादा फैंसी नहीं है, लेकिन इसे सादगी और खूबसूरती से सजाया गया है।

सिंपल और सुंदर है बेडरूम

View this post on Instagram

A post shared by Sonam Bajwa (@sonambajwa)

सोनम के घर की तरह ही इनका बैडरूम भी बेहद सुंदर और आकर्षक है। सोनम का कमरा ऑल वाइट बेडरूम का बढ़िया उदाहरण है, जिसमें पेंट से लेकर पर्दे सभी कुछ वाइट कलर का है। अपने बेडरूम की तस्वीर पोस्ट करते हुए सोनम ने वाइट हार्ट भी कैप्शन में शेयर किया है।

इसे भी पढ़ें: टॉप 7 पंजाबी एक्ट्रेस जो दर्शकों के दिलों पर करती हैं राज

पेट लवर हैं सोनम

View this post on Instagram

A post shared by Sonam Bajwa (@sonambajwa)

सोनम के पास एक कुत्ता भी है। जिसके साथ सोनम ने ढेर सारी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर की है। सोनम ने अपने कुत्ते के साथ जो वीडियो और तस्वीरें शेयर की है जिसमें आप सोनम के घर की खूबसूरती देख सकते हैं।

सोनम का किचन

View this post on Instagram

A post shared by Sonam Bajwa (@sonambajwa)

सोनम का किचन भी काफी अच्छा है, जैसा कि आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि किचन का इंटीरियरदेखने में बेहद कुल और क्लासी लग रहा है।

इसे भी पढ़ें: इंडियन ही नहीं, वेस्टर्न आउटफिट में भी बेहद ब्यूटीफुल नजर आती हैं सोनम बाजवा

घर में ही करती हैं जिमिंग और एक्सरसाइज

View this post on Instagram

A post shared by Sonam Bajwa (@sonambajwa)

सोनम अपने घर में भी जिमिंग करती हैं। आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि उनके घर में वेटलिफ्टर और डंबल जैसे कई जिमिंग इक्विपमेंट हैं जिससे वो घर पर ही एक्सरसाइज और जिमिंग कर सकती हैं।

गार्डन भी है बेहद सुंदर

View this post on Instagram

A post shared by Sonam Bajwa (@sonambajwa)

सोनम का घर तो घर गार्डन (गार्डनिंग टिप्स) भी बहुत सुंदर है, यहां बहुत प्यारे-प्यारे पेड़ पौधे और फूल लगे हुए हैं। जिसका नजारा देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है।

आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन

सादगी और खूबसूरती से भरपूर सोनम के घर में कई यूनीक चीजें हैं। आपको इनके घर से जुड़ी कोई चीज पसंद आ रही हो तो इससे इंस्पायर हो कर अपने घर को भी डेकोरेट कर सकती हैं।

ये रहे सोनम के घर के कुछ इनसाइड तस्वीरें, उम्मीद है आपको ये तस्वीरें और लेख पसंद आया हो, यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit: Sonam bajwa Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP