भारतीय रेलवे(Indian Railways) का नेटवर्क दुनिया भर में बेहद मशहूर है। रोज लाखों सैलानी रेल से यात्रा करके एक जगह से दूसरी जगह पर जाते हैं। भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन भी कहा जाता है, क्योंकि यह यातायात माध्यम पूरे देश में फैला हुआ है। रेलवेज के कारण ही देश के किसी भी कोने में ट्रैवल करना हर व्यक्ति के लिए बेहद आसान बन गया है।
आप में से लगभग सभी लोगों ने कभी न कभी ट्रेन से यात्रा जरूर की होगी, मगर क्या आप भारतीय रेल के इतिहास के बारे में जानती हैं, अगर नहीं जानती हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकता है। तो देर किसी बात की आइए जानते हैं भारतीय रेलवे से जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्ट के बारे में-
यहां चली थी देश की सबसे पहली ट्रेन-
भारत में पहली यात्री ट्रेन 16 अप्रैल 1853 को बोरी बंदर से ठाणे के बीच चलाई गई थी। बता दें कि यह ट्रेन साहिब, सुल्तान और सिंधु नाम के तीन इंसानों के इस्तेमाल से चलाई गई थी। भारत की इस पहली ट्रेन के उद्घाटन के बाद 400 यात्रियों ने इसमें बैठ कर यात्रा की थी। हालांकि लोग यह कहते हैं कि अंग्रेज भारत में ट्रेन नेटवर्क लेकर आए थे, मगर इसके पीछे उनका निजी स्वार्थ था। अंग्रेजों ने रेलवे नेटवर्क की शुरुआत सामानों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए की थी।
इसे भी पढ़ें-महाभारत और शाहजहा से सम्बन्ध दर्शाता है यह उत्तर प्रदेश का शहर
यह है भारतीय रेलवे का मैस्कॉट-
आपने रेलवे स्टेशन के आसपास कभी ना कभी एक हाथी को देखा होगा, जो अपने हाथ में लालटेन लेकर हरे रंग की रोशनी दिखता है। आप में से बहुत कम लोग ही यह जानते होंगे कि आखिर यह क्या है, तो आपको बता दें कि इस गार्ड का नाम भोलू है और इसे भारतीय रेलवे का मैस्कॉट माना जाता है। भारतीय रेलवे के 150 साल पूरे होने को मौके पर भोलू गार्ड का अनावरण किया गया था, जिसके बाद साल 2003 में भारतीय रेल ने भोलू को अपने मैस्कॉट के रूप में चुन लिया।
यह था देश का पहला रेलवे स्टेशन-
भारतीय रेलवे का सबसे पहला रेलवे स्टेशन मुंबई में स्थित बोरीबंदर था। बता दें कि इसे ‘ द ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवे’ के द्वारा तैयार किया गया था। इस स्टेशन को साल 1888 में विक्टोरिया टर्मिनस के नाम से दोबारा बनाया गया था, साल 1996 में इस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रख दिया गया है। तब से लेकर आज तक यह रेलवे स्टेशन को इसी नाम से जाना जाता है।
रिजर्वेशन के लिए जब पहली बार हुआ था कंप्यूटर का इस्तेमाल-
आज ऑनलाइन माध्यम से दुनिया के किसी कोने में भी बैठकर आप रिजर्वेशन करा लेते हैं। मगर पहले यह इतना आसान नहीं था। साल 1986 में, नई दिल्ली में रिजर्वेशन कराने के लिए पहली बार कंप्यूटर का इस्तेमाल किया गया था। इससे पहले सालों तक मैनुअल रजिस्ट्री के द्वारा रिजर्वेशन कराना पड़ता था, जिसमें कई बार यात्रियों का लंबा समय कतारों में लगे हुए ही बीत जाता था।
अपनी स्पीड के लिए फेमस है ये ट्रेन-
भारतीय रेलवे अपनी देरी को लेकर भी काफी फेमस है, मगर इसके बावजूद भी कई ट्रेनें ऐसी हैं जो अपनी स्पीड के लिए जानी जाती हैं। बता दें कि भारत की सबसे फास्ट ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को माना जाता है।
इसे भी पढ़ें-दिल्ली मेट्रो से जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में जानें
यह है देश का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म-
हमारे देश का सबसे लंबा प्लैटफॉर्म हुबली जंक्शन पर है। बता दें कि हुबली जंक्शन का आधिकारिक नाम श्री सीद्दरूधा स्वामीजी रेलवे स्टेशन है, जो कि कर्नाटक राज्य में स्थित है। बता दें कि इस जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 की लंबाई लगभग 1505 मीटर है, जो की भारत के साथ-साथ विश्व में सबसे ज्यादा लंबा है। इससे पहले उत्तर प्रदेश में स्थित गोरखपुर रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म भारत के सबसे लंबे प्लेटफार्म में गिना जाता था, मगर अब इस प्लेटफार्म की जगह हुबली जंक्शन ने ले ली है।
इस स्टेशन का नाम है सबसे छोटा-
आप में से शायद बहुत कम लोग यह जानते होंगे कि भारत में एक ऐसा स्टेशन भी है, जिसका नाम IB है। इसे भारत का सबसे छोटे नाम वाला स्टेशन भी कहा जाता है। कहा जाता है कि यह भारत का एकमात्र ऐसा रेलवे स्टेशन है, जिसका नाम केवल दो अल्फाबेट्स का है। बता दें कि यह स्टेशन ओडिशा में स्थित है।
सबसे बड़े नाम वाला स्टेशन-
भारत का सबसे बड़े नाम वाला स्टेशन भी काफी मशहूर है। बता दें कि इस स्टेशन का नाम Venkatanarasimharajuvaripeta है, यह बड़े नाम वाला स्टेशन आंध्र प्रदेश में स्थित है। इस स्टेशन की गिनती देश के सबसे बड़े नाम वाले स्टेशन के तौर पर की जाती है।
तो ये हैं भारतीय रेलवे से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स जिनके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image credit- unsplash and google searches
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों