Smartphone Box: बड़े काम की चीज है स्मार्टफोन का खाली डिब्बा, फेंकने से पहले जान लें इस्तेमाल, वरना बाद में मलते रह जाएंगे हाथ

Smartphone Box: फोन खरीदने के बाद आप भी उसका बॉक्स अगर फेंक देते हैं, तो अब आप ये गलती नहीं करेंगे। फोन का डिब्बा आपके काफी काम आ सकता है। आइए आज जानते हैं आखिर क्यों फोन के बॉक्स को फेंकना नहीं चाहिए? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2024-12-17, 16:00 IST
smartphone empty box usage package accessories protection recycling know all benefits

Uses of Smartphone Box: फोन खरीदते समय उसके साथ एक डिब्बा भी मिलता है। इस बॉक्स में ही फोन की सभी जरूरी एक्सेसरीज पैक होती हैं। इसी बॉक्स में यूएसबी केबल, चार्जर, मैनुअल और बाकी की जरूरी चीजें शामिल होती हैं। अक्सर लोग फोन खरीदने के बाद उसका बॉक्स कूड़े में फेंक देते हैं, लेकिन आपको ये गलती बिल्कुल ना करें।

बता दें कि स्मार्टफोन का बॉक्स केवल पैकेजिंग के लिए नहीं होता, बल्कि ये कई जरूरी कामों में इस्तेमाल होता है। अगर आजतक आप भी इसे बेकार समझकर फेंक देते हैं, तो अब आप ये गलती बिल्कुल नहीं करेंगे। आज हम आपको स्मार्टफोन के बॉक्स के फायदों के बारे में बताएंगे। आइए जानें...

फोन को रखे सुरक्षित

स्मार्टफोन का डिब्बा अक्सर लोग फेंक देते हैं, लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं कि ये डिब्बा फोन और उसके साथ मिली एक्सेसरीज को सुरक्षित रखने का सबसे अच्छा तरीका है। अगर आप अपने फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो उस कंडीशन में आप उसे धूल और खरोंच से बचाने के लिए बॉक्स में पैक कर सकते हैं।

रीसेल वैल्यू बढ़ाने का तरीका

Way to increase resale value

अगर आप कभी फ्यूचर में अपने फोन को बेचने के बारे में सोचते हैं, तो बॉक्स और एक्सेसरिज के साथ उसे बेचने पर डिवाइस की वैल्यू बढ़ सकती है। दरअसल, फोन को बॉक्स के साथ ज्यादा प्रीमियम माना जाता है। खरीदार पर इसका काफी अच्छा प्रभाव पड़ता है।

एक्सेसरीज को मैनेज करने में मददगार

अक्सर फोन के साथ मिलने वाली एक्सेसरीज, जैसे चार्जर, केबल, ईयरफोन आदि लोग कहीं भी रखकर भूल जाते हैं। ऐसे में ये एक्सेसरिज जल्दी खो जाती हैं। इन्हें अच्छे से मैनेज करने के लिए आप स्मार्टफोन के डिब्बे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस बॉक्स में अपने फोन का बिल भी पूरी सेफ्टी के साथ संभालकर रख सकते हैं। इससे आप जरूरत पड़ने पर इसे आसानी से ढूंढ सकते हैं।

गिफ्टिंग में आएगा काम

अगर आप किसी को कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं और आपके पास बॉक्स नहीं है, तो इस कंडीशन में भी आप स्मार्टफोन के डिब्बे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे गिफ्ट और भी ज्यादा आकर्षक लगेगा।

वारंटी और रिपेयर में मिलेगी मदद

Help will be available in warranty and repair

स्मार्ट फोन के बॉक्स पर फोन से जुड़ी कई जरूरी जानकारियां होती हैं। इस पर फोन का IMEI नंबर भी होता है। ये नंबर आपको वारंटी क्लेम करने से लेकर फोन की रिपेयरिंग में भी मदद करता है। ऐसे में आपको स्मार्ट फोन का डिब्बा कभी फेंकना नहीं चाहिए।

यह भी देखें- Phone Storage: फोन का स्टोरेज फुल हो जाने पर, आज ही अपनाए ये आसान तरीके

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP