Mobile Service Center: मोबाइल रिपेयरिंग के लिए सर्विस सेंटर पर जमा करने से पहले जरूर रखें इन बातों का ख्याल

अपने फोन को रिपेयरिंग के लिए जमा करने से पहले, यह महत्वपूर्ण है कि आप अपने डेटा का बैकअप ले लें। इसमें आपके फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट, मैसेज और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होते हैं।

should I do before sending my phone for repair

इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट में तकनीकी कमी आना आम बात है, ऐसा कई बार आपके साथ भी हुआ होगा कि मोबाइल चलाते चलाते अचानक खराब हो गया हो, जब आप अपने फोन को मरम्मत के लिए सर्विस सेंटर पर जमा करते हैं, तो कुछ चीजें हैं जो आपको करना चाहिए।

कई बार जाने अनजाने में ऐसी गलतियां हो जाती है, जिससे हमें काफी नुकसान होता है। स्मार्टफोन में कई ऐसे पर्सनल डाटा होता है, जो लीक होने का डर होता है या फिर उसके साथ साइबर क्राइम होने का डर बना रहता है।

what should i do before submitting my phone for repair at service center

डेटा का बैकअप लें

अपने फोन को रिपेयरिंग के लिए जमा करने से पहले, यह महत्वपूर्ण है कि आप अपने डेटा का बैकअप ले लें। इसमें आपके फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट, मैसेज और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होते हैं। आप अपने डेटा को क्लाउड स्टोरेज सर्विस, जैसे Google ड्राइव, iCloud या अपने कंप्यूटर पर बैकअप कर सकते हैं। आप अपने डाटा किसी दूसरे फोन में या लैपटॉप में भी सेव कर सकते हैं। क्योंकि मोबाइल सर्विस सेंटर में फोन देने के बाद डाटा डिलीट हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: कितना जानती हैं आप मोबाइल फोन के बारे में? दीजिए इन 10 सवालों के जवाब और जानिए...

अपने सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड को हटा दें

रिपेयरिंग के दौरान आपका फोन इरेज़ हो जाने की संभावना होती है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि आप अपने सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड को निकाल दें। यह आपके डेटा को सुरक्षित रखने में मदद करेगा। अगर कुछ जरूरी पासवर्ड या फिर बैंकिंग डिटेल पहले से फोन के मेमोरी कार्ड में सेव कर रखी है तो जरूरी है कि आप उसे डिलीट कर दें।

अगर आप जीमेल, इंस्टाग्राम, एक्स, फेसबुक, वॉट्सऐप और बैंकिंग ऐप्स को हटाना नहीं चाहते तो उन्हें लॉग आउट करके उनमें पॉसवर्ड जरूर सेव कर लें, जिससे कोई भी इन एप्स को दोबारा लॉगिन न कर पाए।

रिपोर्ट करें कि फोन में क्या दिक्कत आ रही है

अपना फोन जमा करते समय, टेक्नीशियन को बताएं कि फोन में क्या कमी आ रही है। यह रिपेयर करने वाले तकनीशियनों को समस्या का निदान करने में मदद करेगा। इसके अलावा अपना फोन जमा करने से पहले, रिपेयर की लागत का अनुमान लगा सकते हैं। यह आपको फैसला लेने में मदद करेगा कि आप रिपेयरिंग के लिए कितना पेमेंट कर सकते हैं।

do before submitting my phone for repair at service center

रिपेयरिंग के लिए टर्नअराउंड टाइम पूछें

रिपेयरिंग में कितना समय लगेगा, यह जानना महत्वपूर्ण होता है। यह आपको यह तय करने में मदद करेगा कि रिपेयरिंग के लिए अपना फोन देने का सही समय है या नहीं। वहीं, आपको फोन रिपेयरिंग करने के दौरान पूरी तरह से चार्ज कर लेनी चाहिए। यह रिपेयर करने वाले टेक्नीशियन को फोन का मूल्यांकन करने में मदद करेगा।

इसे भी पढ़ें: कहीं आपके फोन के जरिए आप पर नजर तो नहीं रखी जा रही? ऐसे पता करें

बिल जरूर प्राप्त करें

जब आप अपना मोबाइल फोन को सर्विस सेंटर पर जमा करें, तो आपको एक पक्की रसीद ले लेनी चाहिए। रसीद में फोन की सीरियल नंबर, रिपेयरिंगकी लागत और रिपेयरिंगके लिए टर्नअराउंड समय शामिल होना चाहिए। इसके अलावा अगर सर्विस सेंटर पर आपसे पार्ट्स बदलने के लिए कहा जाता है, तो उन पार्ट्स के भी ओरिजिनल बिल मांगे। क्योंकि, अक्सर सर्विस सेंटर पर सॉफ्टवेयर अपडेट करने के साथ साथ अलग से पार्ट्स् बदलने का पैसा ले लेते हैं।

before submitting my phone for repair at service center

रिपेयरिंग के लिए वारंटी पूछ लें

रिपेयरिंग के लिए गारंटी और वारंटी के बारे में भी पूछ लेना, बेहतर तरीका हो सकता है। यह आपको रिपेयरिंग के बाद किसी भी समस्या के लिए कवर करेगा। इन तरीकों का पालन करके, आप तय कर सकते हैं कि आपका फोन रिपेयरिंग के लिए सर्विस सेंटर पर जमा करने से पहले ठीक से तैयारी कर लेनी चाहिए।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP