क्या ईयरफोन पर जम गई है गंदगी? इन ट्रिक्स की मदद से कर सकती हैं साफ

धूल, मिट्टी और कान की गंदगी से ईयरफोन और ईयर बड्स गंदे हो जाते हैं। अगर आपके भी ईयरफोन और ईयर बड्स पर गंदगी जम गई है, तो यहां कुछ आसान ट्रिक्स बताई गई हैं, जो सफाई में मदद कर सकती हैं।
how to clean earphones

गाने सुनने, फिल्म देखने से लेकर फोन पर दोस्तों से बात करने के लिए ईयरफोन्स और ईयरबड्स का इस्तेमाल किया जाता है। कई लोग तो पूरा-पूरा दिन कान में ईयरफोन और ईयरबड्स लगाकर घूमते हैं। हालांकि, पूरा दिन ईयरफोन्स और ईयरबड्स से तेज म्यूजिक सुनना कानों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। लेकिन, आज हम ईयरफोन और ईयरबड्स के नुकसान के बारे में नहीं, बल्कि उनकी क्लीनिंग के बारे में बात करने जा रहे हैं।

कई बार वही गंदे-मैले ईयरफोन्स और ईयरबड्स हम फैमिली और फ्रेंड्स के साथ शेयर भी कर लेते हैं, लेकिन यह आदत बिल्कुल भी अच्छी नहीं है। क्योंकि गंदे ईयरफोन्स और ईयरबड्स का इस्तेमाल करने से कान में इनफेक्शन हो सकता है। ऐसे में ईयरफोन्स और ईयर बड्स की समय-समय पर सफाई करने की जरूरत होती है। आइए, यहां जानते हैं किस तरह से ईयरफोन्स और ईयरबड्स की क्लीनिंग की जा सकती है।

इन ट्रिक्स से कर सकती हैं ईयरफोन और ईयरबड्स क्लीन

how to clean earbuds

ईयरफोन की वायर को क्लीन करना फिर भी आसान है। लेकिन, अगर बड्स गंदे हो जाएं तो उनकी सफाई में बहुत सावधानी बरतने की जरूरत होती है। बड्स की क्लीनिंग करते समय भूलकर भी पानी न लगाएं, नहीं तो वह खराब हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:पीले पड़े व्हाइट फोन कवर को इन तरीकों से करें साफ

सूखी सफाई

गंदे ईयरफोन्स और ईयरबड्स की सफाई करने से पहले डिवाइस को डिस्कनेक्ट कर दें। अब कान साफ करने वाला एक कॉटन स्वैब लें। कॉटन स्वैब की मदद से ईयरफोन के बड को साफ करें। ध्यान रहे कि सफाई के समय ज्यादा जोर नहीं लगाना है। क्योंकि, इससे आपका ईयरफोन या ईयरबड खराब हो सकता है। (ईयरफोन की सफाई में न करें ये गलतियां)

सैनिटाइजर से सफाई

ईयरफोन या ईयर बड्स की सफाई के लिए आप सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। लेकिन, ध्यान रहे कि सैनिटाइजर को डायरेक्ट ईयरफोन या बड्स पर स्प्रे नहीं करना है। सफाई के लिए सबसे पहले एक मुलायम कपड़ा लें और उस पर सैनिटाइजर स्प्रे करें। अब कपड़े से बड्स की सफाई करें।

नेल पेंट रिमूवर

अगर आपके पास सैनिटाइजर नहीं है, तो आप नेल पेंट रिमूवर या रबिंग अल्कोहल की मदद भी ले सकती हैं। इसके अलावा ईयरबड्स और ईयरफोन के अंदर फंसी ईयरबैक्स की सफाई के लिए आप टूथब्रश का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

ईयर टिप्स की सफाई

ज्यादातर ईयरफोन्स और ईयरबड्स में रबड़ के टिप्स लगे होते हैं। इन टिप्स की सफाई भी जरूरी होती है। अगर आपके ईयरफोन में रबड़ या सिलिकॉन टिप्स हैं, तो उन्हें अलग करके साबुन और पानी से धोएं। जब यह पूरी तरह से सूख जाएं, तब ही इन्हें वापस लगाएं।

इन टिप्स से कर सकती हैं ईयरफोन की वायर और जैक क्लीन

वायर की सफाई

earphone hygine

ईयरफोन की वायर पर भी धूल-मिट्टी और गंदगी जम जाती है। ऐसे में वायर को क्लीन करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में पानी लें और उसमें डिश क्लीनिंग लिक्विड डालकर मिक्स कर लें। अब इस मिक्सचर में कॉटन भिगोएं और फिर उसे निकालकर अच्छी तरह निचोड़ लें। अब इस नम कॉटन से वायर को क्लीन कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:फोन स्क्रीन को साफ करने के लिए अपनाएं ये 5 आसान हैक्स

वायर जैक की सफाई

ईयरबड्स की तरह जैक पर भी पानी का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि जैक पर लगा पानी या मॉइश्चर फोन को खराब कर सकता है।

वायर जैक की सफाई की सफाई भी कॉटन या कपड़े पर सैनिटाइजर या रबिंग अल्कोहल डालकर की जा सकती है। लेकिन, ध्यान रहे कि सभी डिवाइस की सफाई पूरी होने के बाद उन्हें हेयर ड्रायर से जरूर सूखा लें। इससे अगर किसी भी तरह का मॉइश्चर ईयरफोन या बड्स पर होगा, तो वह सूख जाएगा और खराब होने के चांस कम हो सकते हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP