How to clean Mobile phone touch screen at home: मार्केट में एक से बढ़कर एक फोन आ रहे हैं जिसे लोग खरीदना पसंद करते हैं। जिनकी कीमत भी अच्छी खासी महंगी होती है। लेकिन फोन लेने के बाद उसका ख्याल रखना बेहद जरूरी है वरना कुछ समय के बाद फोन पुराने से लगने लगते हैं। फोन को गंदे हाथों से छूने पर उनकी स्क्रीन बैक कवर पर दाग-धब्बे लग जाते हैं जो देखने में काफी गंदे लगते हैं। अगर आपके फोन की स्क्रीन गंदी हो गई और आप इसे नया जैसा बनाना चाहती हैं, तो इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे आसान हैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप इसे घर पर ही क्लीन कर सकती हैं।
फोन की सेफ्टी के लिए हम इस पर स्क्रीन गार्ड लगवाते हैं जिससे फोन गिरने पर मेन स्क्रीन पर कोई दिकक्त न आएं। अब ऐसे में जब भी फोन गिरता है तो स्क्रीन गार्ड टूट जाता है। टूटा हुआ गार्ड अच्छा नहीं लगता ऐसे में हम इसे फोन से निकाल देते हैं। गार्ड निकालने पर मोबइल स्क्रीन पर ग्लू के निशान रह जाते हैं। इसे हटाने के लिए आप किचन में रखे कुकिंग ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। लिंट फ्री कपड़े को कुकिंग ऑयल में डिप करें और उसे स्क्रीन पर हल्के हाथों से रगड़ते हुए ग्लू को साफ करें। ऐशा करने से फोन स्क्रीन नए जैसा चमकने लगेगा। (Whatsapp से जुड़े हैक)
इसे भी पढ़ें-दरवाजे पर लगे हैंडल को इस ट्रिक से करें साफ
मोबाइल फोन स्क्रीन की गंदगी को साफ करने के लिए वेट वाइप का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए वेट पेपर ले और उसे स्क्रीन पर धीरे-धीरे रफ करते हुए गंदगी को हटाएं।
स्क्रीन की साफ करने के लिए बाजार में अलह-अलग तरह के लिक्विड स्प्रे मौजूद है। लेकिन आपको बता दें कि आप इसे घर पर भी बना कर अपनी स्क्रीन को साफ कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए 40 और 60 के अनुपात में अल्कोहल और पानी को मिलाएं। अब इस लिक्विड को स्प्रे बॉटल में भरकर फोन स्क्रीन पर स्प्रे कर कॉटन क्लाथ की मदद से साफ करें।
फोन की स्क्रीन साफ करते वक्त कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। स्क्रीन साफ करते वक्त ज्यादा प्रेशर न दें। फोन को स्विच ऑफ करके साफ करें। डायरेक्ट किसी कैमिकल व पानी का उपयोग न करें। स्क्रीन को हमेशा गोलाकार में साफ करें।
इसे भी पढ़ें-एक्सपायर टूथपेस्ट की मदद से करें ये 5 काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।