herzindagi
sita thoughts about society sampurn ramayan ramleela main

आज की सीता की कहानी जो समाज में चाहती है ये बदलाव

सीता माता की कहानी तो सब जानते हैं लेकिन दिल्ली की मशहूर रामलीला की सीता समाज में ये बदलाव चाहती हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-10-15, 19:05 IST

बदलाव प्रकृति का नियम है। सीता माता के त्याग की कहानियों को बारे में तो आज भी लोग मिसाल देते हैं लेकिन क्या आज के ज़माने में सीता की तरह जीना मुमकिन है। आज की सीता समाज में बदलाव चाहती है। अग्निपरीक्षा देने वाली सीता मईया का किरदार निभा रही हवीषा अग्नीहोत्री से हमारी खास मुलाकात हुई। सीता के रुप में तैयार हुई हवीषा से जब हमने बात की तो उन्होंने हमें बताया की आज के ज़माने में भी सीता है लेकिन आज के ज़माने की सीता की पहचान करने वालों की नज़र होनी चाहिए।

ऐसी है आज के ज़माने की सीता

sita havisha agnihotri ram arjun dev malik ramleela

सीता माता को त्याग और बलिदान देने के लिए जाना जाता है। दिल्ली में आर्यन हेरिटेज की सम्पूर्ण रामायण में सीता माता का किरदार निभाने वाली हवीषा अग्नीहोत्री ने बताया की आज के ज़माने की सीता में बदलाव आ चुका है। मर्यादाओं में रहने वाली आज की सीता अपने राम स्वरुप पति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलती है। सीता माता (हवीषा अग्नीहोत्री) का कहना है कि आज की महिलाएं इंडिपेंडेंट हैं। अपने लिए खुद लड़ना जानती हैं। हालांकि उन्होंने बताया की बाहर निकलना आसान नहीं है लेकिन पति का साथ हो तो कुछ भी मुश्किल नहीं है।

Read more: भगवान राम और सीता से जुड़ी 10 जगहों की यात्रा कराएगी ‘रामायण एक्‍सप्रेस’

सीता के किरदार में हवीषा ने कहा की बुरा ना करें बुरा ना सहें। बुरा करना जितना गलत है उसे सहना भी उतना ही गलत है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा अपनी सुरक्षा का ख्याल हर महिला को खुद भी रखना चाहिए। 

आज के ज़माने की सीता को चाहिए ऐसा राम 

sita havisha agnihotri ram arjun dev malik ramayan

राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है, महापुरुष कहा जाता है लेकिन क्या आज के जमाने में राम स्वरुप हैं? ये ऐसा सवाल था जो रामलीला के दौरान मेरे ज़हन में आया इस बारे में सीता माता (हवीषा अग्नीहोत्री) ने कहा कि आज भी राम है लेकिन आज के राम में भी समय के साथ बदलाव आए हैं। ऐसे में हमने उनसे पूछा कि अगर आपका स्वयंवर हो तो उसमें आप राम कैसे चुनेंगी तो उन्होंने कहा कि आज का राम वही है जो सेल्फिश ना हो अपनी पत्नी का हर कदम पर पूरा साथ दे। आज का राम वो है जिसका मन साफ है, माता पिता की इज्जत करता है। राम वही जो समय के हिसाब से चले और उसकी इज्जत करे।

Read more: राम-रावण का असली युद्ध देखना है तो दिल्‍ली की इन रामलीलाओं पर जाना न भूलें

राम में ही छुपा है रावण 

sita ravan ramayan scene

रावण के बारे में सभी जानते हैं वो बेहद ज्ञानी थे लेकिन उनके अहंकार और क्रोध ने उन्हें वहां ला खड़ा किया था जहां से लोग सिर्फ उनकी बुराइयां ही देख पाए। आज की सीता को भी रावण से डर लगता है। आज का रावण किसी भी भेष में मिल सकता है। हवीषा अग्नीहोत्री ने बताया कि रावण आपके घर में भी हो सकता है और स्कूल कॉलेज ऑफिस में भी आपको रावण टकरा सकते हैं इतना ही नहीं डॉक्टर्स के रुप में भी कई बार रावण से आपका सामना हो सकता है ऐसे में अपनी सुरक्षा की सावधानी आपकी ही जिम्मेदारी है। 

 

रामलीला में राम का किरदार निभाने वाले अर्जुन देव मलिक से भी हमारी मुलाकात हुई। अर्जुन आर्टिस्ट हैं और मानते हैं कि आज के राम में रावण भी है। राम ने अपनी सीता यानि आज के ज़माने की सीता के बारे में भी बात की और कहा कि आज की सीता वही है जिसमें आचरण हो, जो अपने पति के साथ कदम से कदम मिलाकर चले और जो घर को जोड़ना जानती है इसी के साथ राम स्वरुप दिख रहे अर्जुन ने कहा की अगर आज के ज़माने में सीता है तो सूपनखा भी है जो महिलाएं अपने घर को तोड़ती हैं वो आज के ज़माने की सुपनखा हैं।

अर्जुन देव मलिका राम का किरदार निभा रहे थे लेकिन वो ये भी कह रहे थे कि आज का राम रावण भी है लेकिन कैसे ये भी जानिए अगर किसी भी आदमी में लाख अच्छाई हैं लेकिन उसमें क्रोध है, मोह है, अहंकार है या फिर कहीं ना कहीं त्याग और सम्पर्ण की भावना नहीं है तो वो रावण ही है।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।