कहते हैं जिंदगी का कोई भरोसा नहीं होता और इसे हमेशा जिंदादिली से जीना चाहिए। हममे से कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपने काम के आगे कुछ नहीं दिखता और कुछ ऐसे होते हैं जो अपनी सबसे पसंदीदा चीज़ को ही अपना काम और धर्म मान लेते हैं और उन्हीं में से एक थे सिंगर केके। अगर आप 90 's पॉप गाने सुनते थे तो यकीनन केके का 'यारों.. दोस्ती..बड़ी ही हसीन है' जरूर सुना होगा। ये गाना था दोस्ती को लेकर जो उस दौर के युवाओं की पहचान बन गया था।
केके उन लोगों में से एक थे जिन्होंनें अपनी पूरी जिंदगी सिर्फ गीतों और सुरों के बीच बिताई और आखिरी सांस भी कोलकाता के एक कॉन्सर्ट को पूरा करने के बाद ली जहां वो जिंदादिली से गाए। सिंगर केके का सफर कई पड़ावों से होकर गुजरा और अपने हर पड़ाव में उन्होंने कुछ नया किया। रिपोर्ट्स की मानें तो 31 मई 2022 की रात उनकी मौत हो गई। कॉन्सर्ट के बीच उनकी तबियत खराब हुई और वो अपने होटल चले गए वहां होटल की सीढ़ियों से वो गिर गए और अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अभी उनकी मौत की असली वजह का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि ये कार्डिएक अरेस्ट के कारण हुई है।
आज सिंगर केके को याद करते हुए हम उनके और उनके परिवार के बारे में कुछ बातें करते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- एक्टिंग ही नहीं, बेहतरीन सिंगिंग भी करते हैं यह फिल्मी सितारे
सिंगर केके का सफर-
एक साधारण मलयाली परिवार में पैदा हुए केके ने दिल्ली से अपनी पढ़ाई पूरी की थी और अपने करियर के शुरुआती दौर में ही शादी कर ली थी।
कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके ने शुरुआती दौर में थोड़ा स्ट्रगल किया। उन्होंने टीवी एड्स के लिए जिंगल गाए, 90's के हिट टीवी शोज जैसे 'जस्ट मोहब्बत, शाकालाका बूमबूम, हिपहिप हुर्रे' के लिए गाने गाए। इसके बाद ए आर रहमान ने उन्हें प्लेबैक सिंगिंग के रास्ते पर उतारा। फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में उनका गाना 'तड़प तड़प के इस दिल से' इतना हिट हुआ था कि वो आज भी अल्टिमेट ब्रेकअप सॉन्ग माना जाता है।
उन्हें असली शोहरत मिली 1999 में आए उनके पॉप एल्बम से जिसका गाना 'यारों दोस्ती' बहुत ही फेमस हुआ था। केके का म्यूजिक किशोर कुमार और आरडी बर्मन के गानों से प्रेरित था और वो शुरुआत से ही इसी कड़ी में अपना करियर बनाना चाहते थे।
केके की पत्नी और उनका परिवार-
केके ने 1991 में ही अपनी गर्लफ्रेंड ज्योति कृष्णा से शादी कर ली थी। केके और ज्योति काफी सालों से एक दूसरे को जानते थे और एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे। ज्योति के रूप में उन्हें एक दोस्त मिला जिसके साथ उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी बिताने का फैसला लिया।
ज्योति खुद एक आर्टिस्ट हैं और उनकी अपनी वेबसाइट jyothylakshmikrishna.com में आपको उनकी आर्ट की झलक मिल जाएगी।
केके और ज्योति के दो बच्चे हैं बेटा नकुल कुन्नथ और बेटी तमारा कुन्नथ।
नकुल भी केके की ही तरह टैलेंटेड हैं और उन्होंने 2008 में अपने पिता के एलबम 'हमसफर' में एक गाना 'मस्ति' गाया था। जहां तक तमारा की बात है तो वो एक ट्रेन्ड पियानो प्लेयर हैं। हालांकि, इन दोनों के ही ऑफिशियल करियर के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
केके की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट-
सिंगर केके की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट भी गाते हुए ही है। उन्होंने कोलकता के विवेकानंद कॉलेज के नजरुल मंच पर परफॉर्मेंस की जानकारी दी थी।
View this post on Instagram
इसे जरूर पढ़ें- कभी अपनी आवाज से लोगों के दिल पर राज करते थे ये बॉलीवुड सिंगर, आज इंडस्ट्री से हैं गायब
सोशल मीडिया पर केके को श्रद्धांजलि दी जा रही है-
सिंगर केके के कई फैन्स थे और उन्हें उनके फैन्स हमेशा अपने दिल में याद रखेंगे। जिस तरह के गाने केके ने गाए थे वो हमेशा ही हमारे साथ रहेंगे। केके को श्रद्धांजलि देने के लिए ट्विटर पर कई लोगों ने ट्वीट किए।
Saddened by the untimely demise of noted singer Krishnakumar Kunnath popularly known as KK. His songs reflected a wide range of emotions as struck a chord with people of all age groups. We will always remember him through his songs. Condolences to his family and fans. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 31, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी केके की मौत पर दुख जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Krishnakumar Kunnath, fondly known as KK, was one of the most versatile singers of the Indian music industry. His soulful voice gave us many memorable songs.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 1, 2022
Saddened by the news of his untimely demise last night. My heartfelt condolences to his family & fans across the world. pic.twitter.com/7Es5qklcHc
इसी के साथ, राहुल गांधी ने भी केके को श्रद्धांजलि देते हुए ये लिखा कि वो बेहद उम्दा कलाकार थे और उनकी आवाज़ ने हमें यादगार गाने दिए हैं।
I can’t process this…
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) May 31, 2022
Utter Shock & Disbelief…
My Heart Is Crying…#RIPKKpic.twitter.com/RbXjZNo2hu
सिंगर अदनान सामी ने भी अपनी ट्वीट से दुख जाहिर किया।
Some voices never die.#RIPKKpic.twitter.com/QL3VVVDsj2
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 31, 2022
केंद्रीय मंत्री पियुष गोयल ने भी केके की मौत पर दुख जाहिर किया।
A voice and talent like no other.. They don't make them like him anymore. Working on the songs he sang was always that much more special. You will always be in our hearts KK and live eternally through your songs. RIP Legend KK #ripkkpic.twitter.com/7UcYnx1WDy
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) June 1, 2022
एक्टर इमरान हाश्मी के गाने अधिकतर केके ने ही गाए थे। उनके फैन्स ने केके के साथ इमरान हाशमी को भी ट्रेंड करना शुरू कर दिया है। इमरान ने ट्विटर पर उनकी मौत पर दुख जाहिर किया।
केके ने अपने 3 दशक के करियर में 500 से भी ज्यादा गाने हिंदी में गाए हैं और तेलुगू, बंगाली, कन्नड़, मलयालम में 200 गाने गाए हैं। वो एक ऐसे कलाकार थे जिन्हें किसी एक तरह के गाने के लिए टाइपकास्ट नहीं किया जा सकता था। हमारी तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: KK social media instagram and facebook/ Jyothi Krishna Kunnath instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों