herzindagi
Ways To Make  Your Most Successful

साल 2024 रहेगा सफल, प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए करें ये काम

नए साल के लिए रेजॉल्यूशन लेने के साथ ही पहले कुछ समय तक आपके अंदर खूब जज्बा रहता है। उसके बाद, जुनून खो जाता है। पूरे साल प्रोडक्टिव रहने के लिए आपको क्या करना चाहिए, चलिए हम आपको बताएं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-01-03, 03:00 IST

एक साल के खत्म होने से पहले हम सभी नए साल के लिए कैलेंडर्स, प्लैनर्स और जर्नल बना लेते हैं। नए साल पर क्या-क्या करेंगे, कैसे अपने जीवन को बेहतर बनाएंगे ये पता होता है। जुनून और जज्बा भी होता है, लेकिन वह साल शुरू होने के कुछ ही समय तक रहता है। हम सब उम्मीद करते हैं कि नया साल बीते हुए साल से बेहतर होगा। इसी के चलते तो हम सब तमाम रेजॉल्यूशन बनाते हैं। 

मगर सच बताइए, हममें से कितने लोग हैं, जो इन रेजॉल्यूशन पर टिके रहते हैं?

नए साल को प्रोडक्टिव बनाने के लिए बस प्लान बनाना जरूर नहीं है, उस पर टिके रहना भी जरूरी है। इसलिए हम आपके साथ ऐसी कुछ शानदार स्ट्रेटेजी शेयर करने वाले जो आपके नए साल को सफल बनाने में आपकी मदद करेंगी।

1. अपना लक्ष्य निर्धारित कर लें

set your goals

साल भर का लक्ष्य निर्धारित करने से अच्छा है कि हर महीने का एक छोटा लक्ष्य अपने लिए निर्धारित करें। आपका लक्ष्य बिल्कुल स्पष्ट होना चाहिए। साथ ही ध्यान रखें कि वो ऐसा न जो जिसे पूरा किया ही न सके। खुद को चैलेंज करना अच्छी बात है, लेकिन ऐसे चैलेंज न करें कि आप अपने लक्ष्य को पूरा न करने के गम में डूबे रहे। अगर साल में 20-25 किलो वजन कम करना आपका लक्ष्य है, तो उसे बारह महीनों में बांट लें। हर महीने कम से कम 2 किलो वजन कम करने का लक्ष्य रखें। इस तरह से आप धीरे-धीरे अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे। 

इसे भी पढ़ें: इन 3 आदतों से वर्कप्लेस पर बढ़ेगी आपकी प्रोडक्टिविटी

2. सेल्फ रिफ्लेक्शन एनालिसिस करें

नियमित रूप से आत्मचिंतन के लिए समय निकालें। हर हफ्ते आपको अपनी ग्रोथ का मूल्यांकन करना चाहिए। अपनी अचीवमेंट्स का जश्न मनाने के साथ ही, अपनी कामियों पर ध्यान दें और उन पर काम करें। यह आदत आत्म-जागरूकता को बढ़ाती है, जिससे आप आगे बढ़ते हुए सोच-समझकर निर्णय लेने में सक्षम होते हैं। साथ ही, हम डिजिटल टूल्स में इतना फंस चुके हैं कि सेल्फ रिफ्लेक्शन और एनालिसिस का टाइम नहीं मिलता, इसलिए सोशल मीडिया के कंजप्शन को कम करने की कोशिश करें। स्क्रीन टाइम के लिए लिमिट्स को सेट करें। वर्क और लाइफ बैलेंस को सुधारने के लिए यह प्रैक्टिस करना आवश्यक है।

3. कोई नई स्किल जरूर सीखें

learn new skills

अब डिग्री से कुछ नहीं होता। आपके पास जितनी अच्छी और ज्यादा स्किल्स होंगी, आपका करियर उतना अच्छा होता है। कोशिश करें कि आप इस नए साल में एक 1-2 नई स्किल जरूर सीखें। आप प्रोफेशनल ही नहीं, पर्सनल स्किल भी सीख सकते हैं। आप चाहे ऑनलाइन कोर्स लें या फिर वर्कशॉप्स, मेंटरशिप प्रोग्राम्स की मदद लें, लेकिन कुछ नया सीखें। इससे आपके निरंतर विकास को बढ़ावा मिलता है, आपके चुने हुए क्षेत्र में नए अवसर खुलेंगे तो आपकी एहमियत भी बढ़ेगी।

4. अपने स्वास्थ्य का रखें पूरा ध्यान

पूरे साल बीमार रहेंगे, तो काम होगा ही नहीं। आपके जीवन की गुणवत्ता से आपके रिश्तों में भी गुणवत्ता आती है। इस रिलेशनशिप का विस्तार आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है। लाइफ को बैलेंस करने के लिए आपको नियमित व्यायाम, माइंडफुल प्रैक्टिस करना जरूरी है। आपको यह समझना होगा कि स्वस्थ मन और शरीर सफलता की नींव होती है। कोशिश करें कि इस साल अच्छा खाएं और खुद का ध्यान रखें।

इसे भी पढ़ें: इन तीन आदतों की वजह से आप बनते जा रहे हैं लेस प्रोडक्टिव, आज से ही छोड़ दें

5. टाइम मैनेजमेंट सीखें

learn time management

हमारा ज्यादा समय तो टाइम मैनेज करने में चला जाता है। हमें पता ही नहीं होता कि किस काम को कैसे समय के मुताबिक विभाजित करना चाहिए। आपको बता दें कि एलन मस्क प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के लिए अपने दिन को पांच मिनट के स्लॉट में विभाजित करते हैं। आपको यह समझना जरूरी है कि इफेक्टिव टाइम मैनेजमेंट का मतलब सिर्फ शेड्यूलिंग कार्यों के बारे में नहीं है। यह जीवन में बैलेंस हासिल करने के लिए आपके समय को अनुकूलित करने के बारे में है। अगर आपके पास ज्यादा काम है, तो हो सकता है आप बार-बार उसे कल पर टालें। मगर इन ज्यादा काम को छोटे-छोटे ब्रेक्स लेकर करेंगे, तो काम जल्दी भी होगा और आपको मजा भी आएगा।

6. सपोर्टिव लोगों से घुले-मिलें

आपकी चीजें अच्छे से तभी जाएंगी, जब आपके पास लोग भी अच्छे होंगे। सपोर्टिव और पॉजिटिव लोगों से कनेक्ट करें। अपने आसपास ऐसे लोगों को रखें, जो आपको प्रेरित और प्रोत्साहित करें। ऐसे लोग आपकी सफलता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ा सकते हैं। आपको बता दें कि वॉरेन बफे जैसे लोग अपनी सफलता का श्रेय अपने नेटवर्क को देते हैं। मार्गदर्शन, प्रेरणा और रचनात्मक प्रतिक्रिया प्रदान करने वाले रिश्तों को विकसित करने से एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम बनता है, जो व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास दोनों को बढ़ावा देती है।

 

इन तरीकों को अपने जीवन में शामिल करके, आप अपने नए साल को सफल और प्रडोक्टिव बना सकते हैं। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया, इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।