यूनेस्को (UNESCO) हेडक्वार्टर पेरिस में एक्सटर्नल कैंडिडेट्स के लिए जेंडर इक्वालिटी पर आधारित इंटर्नशिप प्रोग्राम की शुरुआत की जा रही है। इसके तहत वे छात्र आवेदन कर सकते हैं, जिनकी न्यूनतम आयु 20 वर्ष है और उन्होंने इंटर्नशिप से 12 महीने पहले पीजी और पीएचडी डिग्री प्राप्त की हो। इन कोर्सेज में नामांकित छात्र भी इंटर्नशिप के पात्र हैं।
यूनेस्को इंटर्नशिप कार्यक्रम ऐसे छात्रों को मौका दे रहा है जो, हाल ही में स्नातक पास किए हैं वे यूनेस्को के अधिदेश के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। इस इंटर्नशिप से यूनेस्को के कार्यक्रम और प्रक्रियाओं के बारे में जानने के साथ-साथ व्यावहारिक असाइनमेंट के माध्यम से अपने शैक्षणिक और तकनीकी ज्ञान को बढ़ाने के लिए छात्रों को सीखने का अवसर मिल रहा है। इंटर्नशिप के लिए छात्रों को अंग्रेजी और फ्रेंच भाषा का मौखिक व लिखित ज्ञान होना चाहिए। प्रोग्राम की अवधि एक से छह माह है।
इसे भी पढ़ें: भारत सरकार के इस मंत्रालय में इंटर्नशिप करने पर मिलेंगे आपको 20 हजार रुपये
इसे भी पढ़ें: भारत सरकार भी करवाती है पेड इंटर्नशिप, इन जगहों पर करना होता है आवेदन
इच्छुक आवेदक आधिकारिक वेबसाइट careers.unesco.org पर जाकर 31 दिसंबर, 2023 तक पंजीकरण कर सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ भी सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Pic: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।