herzindagi
ways to increase productivity at office in hindi

इन 3 आदतों से वर्कप्लेस पर बढ़ेगी आपकी प्रोडक्टिविटी

आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने ऑफिस में प्रोडक्टिविटी को बढ़ा सकती हैं। इसके लिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिससे आप ऑफिस में प्रोडक्टिविटी बढ़ा सकती हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-03-10, 15:54 IST

ऑफिस में प्रोडक्टिविटी को बढ़ाना बेहद जरूरी होता है। ऑफिस एक ऐसी जगह है जहां आप अपनी ज़िंदगी के काफी अहम समय को गुजारती हैं। ऑफिस में खुद की स्किल्स को इंप्रूव करना और सही ढंग से काम को करना बहुत जरूरी होता है लेकिन कई बार प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने में बहुत परेशानी होती है। ऐसे में हम आपको कुछ सिंपल टिप्स बताएंगे जिससे आप ऑफिस में प्रोडक्टिविटी बढ़ा सकती है्।

1)जरूरी कामों को पहले करें

आपको अपने जरूरी कामों को सबसे पहले करना चाहिए। इसके लिए आप एक लिस्ट तैयार कर सकती हैं और उसके अनुसार आपको एक-एक करके सभी काम को पूरा करना चाहिए। अगर आप इसकी आदत बना लेती हैं तो इस बरकार रख सकती हैं। इससे आपका कम समय में ज्यादा काम पूरा होगा और आप वर्कप्‍लेस पर प्रोडक्टिव भी अधिक रहेंगी।

2)डिस्ट्रैक्शन से रहें दूर

आपको काम करते समय अगर अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ानी है तो आपको काम करते समय जिन टैब की जरूरत नहीं हैं उन्हें अपने लैपटॉप पर बंद कर देना चाहिए। जिस टैब की आवश्यकता है सिर्फ उसे ही खोले और फोकस के साथ उस काम को पूरा करें।(वर्क फ्रॉम होम के दौरान करेंगी यह गलतियां तो घर और ऑफिस संभालना हो जाएगा मुश्किल)

लैपटॉप पर अक्सर लोग काम करते समय कई सारे टैब खोल देते हैं और इससे डिस्ट्रैक्शन अधिक होता है। ऐसे में आपका काम भी लेट होने की संभावना अधिक हो जाती है। इसलिए आपको काम करते समय सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए और अपने काम को फोकस करके करना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें- वर्क फ्रॉम होम में भी जरूरी है खुद को आर्गेनाइज करना, जानिए कैसे करें इसे

3)अपने कैलेंडर को एग्‍जामिन करें

how to increase productivity at office

आपको जरूरी कामों को करने से पहले अपने कैलेंडर को एग्‍जामिन जरूर करें। किसी भी काम को शुरू करने से पहले उसके लिए डेडलाइन सेट करना चाहिए। ऑफिस में अपने कमिटमेंट को पूरा करना और समय के साथ अनुशासन बनाए रखना बहुत जरूरी होता है।(वर्किंग वूमेन 10 से 7 की शिफ्ट में इस तरह से खुद को रख सकती हैं फ्रेश)

आप अपने ऑफिस के प्रोजेक्ट्स को बांट लेना चाहिए और काम को पूरा करने के लिए गोल्‍स की लिस्‍ट को तैयार कर लेना चाहिए। इससे आपका काम समय सीमा के अंदर होगा और प्रोडक्टिविटी भी बढ़ेगी। साथ ही आप कम समय में बेहतर रिजल्‍ट दे पाएंगी।

इसे भी पढ़ें: वर्कप्लेस में पैनिक अटैक आए तो तुरंत करें ये 3 काम, बच जाएगी जान

आप इन टिप्स को फॉलो करके अपने ऑफिस में प्रोडक्टिविटी को बढ़ा सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं साथ ही फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।