हिन्दू धर्म में सुहागिनों के लिए तीज बहुत खास होती है। वहीं सावन में आने वाली तीज हरियाली तीज के नाम से जानी जाती है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विधान है। इस दिन महिलाएं व्रत और पूजा के साथ-साथ सोल्ह श्रृंगार भी करती हैं। यह श्रृंगार वह अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए करती हैं।
ऐसी मान्यता है कि हरियाली तीन के दिन अगर महिलाएं हरे रंग की कांच की चूडि़यां पहनती हैं तो इससे उनके पतियों की उम्र लंबी होती है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि इस दिन हरे कांच की चूड़ियां पहनने का क्या महत्व है।
इसे जरूर पढ़ें:हरतालिका तीज पर पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिनें रखती हैं निर्जल व्रत
कुछ रंगों को हिंदुओं बहुत ही शुभ माना जाता है और हरा रंग उन्हीं में से एक है। खासतौर पर सावन में हरे रंग को बहुत महत्व दिया जाता है क्योंकि प्राकृति का यही रंग है। इस रंग को जीवन और खुशियों का प्रतीक माना जाता है। शादीशुदा औरतें हरे रंग की चूड़ियां अपने पति के लिए खुशियां एवं लंबा और सेहतमंद जीवन प्राप्त करने के लिए पहनती हैं। वैसे इस रंग से दिमाग भी शांत रहता है और घर में कलेश नहीं होता है।
इसे जरूर पढ़ें:हरियाली तीज पर सिर्फ कांच की हरी चूड़ियां ही नहीं बल्कि आप ये भी पहन सकती हैं
सावन के महीने में शुक्ल पक्ष की तृतिया के दिन हरियाली तीज का त्योहार आता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन देवी पार्वती की तपस्या से खुश हो कर भगवान शिव ने उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार किया था। ऐसा भी कहा जाता है कि इस दिन भगवान शिव ने माता पार्वती को उनक पूर्व जन्म की बातें याद दिलाई थीं और कथा सुनाई थीं। यह कथा इस तरह है-
‘हे पार्वती, बहुत समय पहले की बात है, जब तुमने मुझे वर के रूप में प्राप्त्करने के लिए हिमालय पर घोर तप किया था। तुमने तप के दौरान अन्न-जल सभी कुछ त्याग दिया था। तुम केवल वन में पड़े सूखे पत्ते खा कर दिन व्यतीत करती थी। तम्हारे तप पर न तो मौसम का असर होता था न भूख प्यास का। तब तुम्हारी तपस्या से खुश हो कर मैने भगवान नारायण से नाराण से तम्हारा रिश्ता मेरे लिए मांगने को बोला और भगवान नारायण ने तुम्हारे घर तुम्हारे पिता जी के पास नारद मुनी को भेजा। तुम्हारे पिता एक अघोरी से तुम्हारा विवाह कराने के लिए तैयार न हुए तब तुमने भाद्रपद शुक्ल में मेरी अराधना की और व्रत भी रखा। इस दौरान मैंने तुम्हें एक वरदान मांगने को कहा। वरदान के रूप में तुमने मुझसे विवाह करने की बात रखी। उसी व्रत के कारण हमारा विवाह संभव हो सका।’ तब से हिंदू धर्म की हर कुंवारी कन्या अच्छे वर की कामना हेतु यह व्रत रखती है वहीं विवाहित स्त्रियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए माता पार्वती और शिव जी का व्रत रखती हैं।
हरियाली तीज के त्योहार की आप सभी को शुभकामनाएं। हिंदू तीज-त्योहार, व्रत-पूजा और धर्म से जुड़ी रोचक बातें जानने के लिए जुड़ी रहे हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।