हरियाली तीज के दिन हर लड़की के हाथ में आपको हरी चूड़ियां नज़र आती हैं। अगर लड़की सुहागन हैं तो उसके हाथ में आपको कांच की हरी चूड़ियां तो जरुर नज़र आएंगी। बदलते फैशन के साथ वैसे कांच की चूड़ियों को पहनने का फैशन भी बदल गया है। अगर आप इस साल तीज से पर हरी कांच की चूड़ियां खरीदने जा रही हैं तो आप उससे पहले ये खास डिज़ाइन्स भी देख लें।
रेशम के धागे से बनी ये चूड़ियां और कड़े भी आप इस साल हरियाली तीज के खास मौके पर सूट, साड़ी या लहंगे के साथ पहन सकती हैं। हरियाली तीज को सेलिब्रेट करने से कहते हैं आपकी लाइफ में भी खुशियां आती हैं इसलिए आप भी इस साल इसे खास बना सकती हैं।
मीनाकारी की चूड़ियां राजस्थानी गहनों की पहचान हैं। आपको यहां पर सबसे खूबसूरत मीना कारीगरी वाली चूड़ियां और कड़े मिलेंगें। इस तरह की ट्रेडिशनल चूड़ियों में आपको वैसे कई तरह के डिज़ाइन मिलते हैं आप अपनी ड्रेस के हिसाब से इसे बाज़ार से खरीद सकती हैं। वैसे हर लड़की के पास मीनाकारी वाली चूड़ियां या बैंगल्स तो जरुर होने चाहिए।
एम्ब्राल्ड इसे आपने हर राजा महाराजा और उनकी रानियों को पहनें पुरानी तस्वीरों और फिल्मों में जरुर देखा होगा। रियल एम्ब्राल्ड तो काफी महंगा आता है लेकिन फैंसी एम्ब्राल्ड के कड़े या चूड़ियां आपको मार्केट में आसानी से मिल जाती हैं। वैसे आपको ये बात भी बता दें कि एम्ब्राल्ड जितना बड़ा होता है वो उतना ही खूबसूरत भी दिखता है।
मॉर्डन ज़माने में हर किसी फ्यूज़न फैशन का दीवाना बन चुका है। इंडियन ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ वेस्टर्न ज्वेलरी और वेस्टर्न आउटफिट के साथ इंडियन ज्वेलरी पहनने का फैशन भी काफी पॉपुलर है। ऐसे में आप अगर हरियाली तीज में एथनिक लुक चाह रही हैं तो आप इस तरह के डिज़ाइन वाले फैंसी कड़े और चूड़ियां भी पहन सकती हैं।
कांच की हरी चूड़ियां गोरे हाथों में बेहद खूबसूरत लगती हैं। हरियाली तीज के मौके पर या शादी के समय लड़कियां हरी चूड़ियां जरुर पहनती हैं वैसे ये त्योहार नॉर्थ इंडिया में ज्यादा सेलिब्रेट किया जाता है। कांच की हरी चूड़ियों में आप फैंसी कड़े मिलाकर भी सेट अपने हाथों में पहन सकती हैं।
तो इस साल हरियाली तीज को खास तरह से सेलिब्रेट करने का ये मौका आप मिस ना करें। वैसे हरियाली तीज पर खरीदी आपकी ये हरी चूड़ियां और कड़े भी साल भर अलग- अलग ड्रेसिस के साथ आपके काम आएंगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।