संध्या के समय चौखट पर क्यों डालते हैं पानी, ज्योतिष से जानें

घर की सुख-शांति और समृद्धि के लिए व्यक्ति कई तरह के उपाय करता है, ताकि उसके जीवन में कभी कोई मुसीबत न आए।

Sprinkling water on main entrance astro tips

(significance of pouring water) हर व्यक्ति को साफ-सफाई बेहद पसंद होता है। वहीं इस कार्य को करने में महिलाएं सबसे पहले होती हैं। वह किसी भी परिस्थिति में हो, सफाई का पूरा ध्यान रखते हैं। इसलिए महिलाओं को गृहलक्ष्मी कहा जाता है। वहीं घर में अपने बड़े-बुजुर्गों को सुबह और संध्या के समय पूजा करने के बाद चौखट रक पानी डालते तो जरूर देखा होगा। आखिर इसका क्या महत्व होता है। इसके बारे में जानना जरूरी है।

आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि सुबह और संध्या के समय चौखट पर पानी क्यों डालना शुभ माना जाता है।

चौखट पर डालें शुद्ध जल (pour pure water on the door frame)

door frame jyotish

ज्योतिष के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि घर के चौखट पर सुबह और संध्या के समय शुद्ध जल डालने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है और व्यक्ति के जीवन में आ रही सभी समस्याओं से भी छुटकारा मिल सकता है।

मां लक्ष्मी हो सकती हैं प्रसन्न (Maa Lakshmi may be happy)

घर की चौखट पर रोजाना शुद्ध जल डालने से व्यक्ति के घर माता लक्ष्मी (मां लक्ष्मी मंत्र) का आगमन हो सकता है। क्योंकि माता लक्ष्मी उन्हीं के घर जाती हैं, जिनका घर साफ और शुद्ध रहता है। अगर किसी व्यक्ति के घर कलह-क्लेश की स्थिति उत्पन्न होती है। उनके घर अलक्ष्मी होती हैं और घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

इसे जरूर पढ़ें - Vastu Tips: घर की सुख समृद्धि के लिए मुख्य द्वार पर करें पानी का ये उपाय

परिवार में आपसी प्रेम में होती है वृद्धि (Mutual love increases in the family)

घर के चौखट पर शुद्ध जल डालने से घर के सदस्यों में आपसी प्रेम बनी रहती है और व्यक्ति के जीवन में सुख-सुविधाओं की प्राप्ति हो सकती है। अगर आप रोजाना जल डालना भूल जाते हैं, तो आप मंगलवार (मंगलवार मंत्र) और शनिवार के दिन ऐसा कर सकते हैं। इससे शुभ परिणाम की प्राप्ति हो सकती है।

राहु दोष से मिल सकता है छुटकारा (get relief from Rahu Dosh)

अगर आपकी कुंडली में राहु दोष की स्थिति कमजोर है, तो सुबह और संध्या में चौखट पर पानी जरूर डालें। ऐसा करने से आपके कुंडली में राहु की स्थिति मजबूत हो सकती है। क्योंकि राहु का संबंध घर की चौखट से है। इसलिए इन बातों का विशेष ध्यान रखें।

इसे जरूर पढ़ें - घर की इन 5 जगहों पर रखें तुलसी की मंजरी, कभी नहीं होगी धन की कमी

घर का वास्तु हो सकता है मजबूत (Vastu of the house can be strong)

door

घर के चौखट पर हल्दी का शुद्ध पानी डालने से व्यक्ति को सभी परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है और घर का वास्तु भी मजबूत हो सकता है। इसलिए अगर आप घर की दिशा और दशा को मजबूत करना चाहते हैं, तो हल्दी का पानी चौखट पर जरूर डालें। इससे लाभ हो सकता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP