हिंदू धर्म में पितृपक्ष के 16 दिन अत्यंत पवित्र और विशेष माने गए हैं। इस अवधि में लोग अपने पूर्वजों का श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान जैसे कर्म करते हैं जिससे उनकी आत्मा को शांति मिले और वे तृप्त होकर वंशजों की आशीर्वाद दें। शास्त्रों में बताया गया है कि पितरों की कृपा से घर-परिवार में सुख, समृद्धि और शांति बनी रहती है। इसलिए पितृपक्ष का प्रत्येक कर्म अत्यंत श्रद्धा और विधि-विधान से किया जाता है। ऐसे ही श्राद्ध और तर्पण करते समय कुशा घास का विशेष महत्व होता है। ऐसी मान्यता है कि कुशा को धारण किए बिना पितरों को अर्पित किया गया जल या तर्पण अधूरा होता है। इसी कारण लोग तर्पण करते समय अपनी तीसरी उंगली में कुशा धारण करके ही तर्पण करते हैं। कुशा को शुद्धता और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है। आइए पंडित श्री राधे शरण शास्त्री से जानें पितृपक्ष में कुशा धारण करने के महत्व के बारे में।
पितृपक्ष के 16 दिनों में लोग पितरों के लिए श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान जैसे शुभ कार्य करते हैं। मान्यता है कि जो लोग अपने पितरों के लिए पुण्य कर्म करते हैं उनके घर में हमेशा शांति और सुख, समृद्धि बनी रहती है। वहीं ऐसा न करने पर पितर यानी कि पूर्वज रुष्ट हो जाते हैं। पितृपक्ष में तर्पण करते समय कुशा घास की अंगूठी बनाकर हाथ की तीसरी उंगली में धारण की जाती है। इस अंगूठी को पवित्री कहा जाता है। कुशा और दूर्वा दोनों में ही शीतलता प्रदान करने के गुण पाए जाते हैं और कुशा घास को बहुत पवित्र माना जाता है इसलिए पितरों का श्राद्ध करने से पूर्व इसे उंगली में धारण कर लिया जाता है। ऐसा माना जाता है कि कुशा धारण करने से पवित्रता बनी रहती है और तर्पण पूर्ण रूप से स्वीकार्य होता है।
इसे जरूर पढ़ें: Pitru Paksha 7 september 2025 Pind Daan: पिंडदान क्या होता है? क्या है Pind dan करने की सबसे आसान और सही विधि पंडित जी से सीखें
ऐसा माना जाता है कि हिदू धर्म में प्रत्येक वस्तु का अपना एक वैज्ञानिक महत्व भी है। ऐसे ही कुशा घास में शुद्दिकरण के गुण पाए जाते हैं जिसकी वजह से ये अत्यंत पवित्र तो होती ही है साथ ही आस-पास के वातावरण को भी पवित्र बनाती है। इसका उपयोग किसी भी चीजे के शुद्धीकरण के साथ कई आयुर्वेदिक औषधियों के रूप में भी किया जाता है। कुशा एक प्राकृतिक प्रिजर्वेटिव की तरह भी काम करती है। इससे कई बैक्टीरिया अपने आप नष्ट हो जाते हैं।
कुशा घास का महत्व जानने के लिए हमने अयोध्या के जाने माने पंडित श्री राधे शरण शास्त्री जी से बात की। उन्होंने हमें बताया कि सनातन संस्कृति में कुशा को बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है। मान्यतानुसार पितृपक्ष में दिया गया जल निर्वाध रूप से देवता, ऋषियों और पितरों को प्राप्त होता है। खासतौर पर जो यज्ञोपवीत धारण करने वाले लोग होते हैं जैसे ब्राह्मण, क्षत्रिय और वैश्य समाज के लिए कुशा धारण करके श्राद्ध तर्पण करना विशेष रूप से जरूरी बताया गया है। कुशा में ऐसा गुण पाया जाता है जिसे जमीन पर बिछाकर बैठने से आकाशीय बिजली का प्रकोप कदापि प्रभावित नहीं कर सकता है।
पितरों को जल तर्पण करते समय या फिर पिंड दान करते समय जातक को कुशा अवश्य धारण करना चाहिए। ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होते हैं साथ ही, घर का वातावरण भी शुद्ध होता है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।